वायनाड  केरल 

www.travelbeautifulindia.com

वायनाड भारत के केरल राज्य में स्थित है। 

वायनाड भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। 

यह अपनी प्रकृति सुंदरता के लिए पुरे देश विदेश में प्रसिद्ध है।  यहां आपको खूबसूरत झरने, ऐतिहासिक गुफाए, दर्शनीय मंदिर और मस्जिद आप वायनाड में देख सकते हो। 

एक खास बात वायनाड अपने मसाला उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण के लिए भी जाना जाता हैं।

वायनाड में घूमने के लिए कहीं सारे खूबसूरत स्थान भी है जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। 

वायनाड में पर्यटक कही सारे एडवेंचर का आनंद भी ले सकते है।  और साथ ही प्रकृति प्रेमियों के लिए भी वायनाड किसी स्वर्ग से कम नही हैं। 

वायनाड अपने वन्य जीव अभ्यारण के लिए भी प्रसिद्ध है आप वायनाड की यात्रा करते समय हाथी, तेंदुए और भालू जैसे कही सारे जंगली जानवर को भी देख सकते हैं।

यदि आप दक्षिण भारत में घूमने की योजना बना रहे हैं तो वायनाड एक शानदार विकल्प हैं, आप लोगो के लिए ।