भारत में बर्फबारी के दौरान घूमने की 10 बेहतरीन जगहें।
www.travelbeautifulindia.com
मनाली हिमाचल प्रदेश
मनाली में आपको शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे यहां आप सर्दियों के दौरान मनाली में स्नो गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों के अद्भुत दृश्य के साथ बाइक की सवारी का आनंद ले सकते हैं, पैराग्लाइडिंग जैसी और भी कही सारे एडवेंचर्स का मज़ा आप यहां उठा सकते हो।
गुलमर्ग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में स्थित है। बर्फबारी के दौरान घूमने के लिए गुलमर्ग भारत की सबसे खूबसूरत जगहो में से एक है। गुलमर्ग स्कीइंग और गोंडोला राइड के लिए बहुत प्रसिद्ध है यह गोंडोला राइड दुनिया की सबसे ऊंची गोंडोला राइड है और इसकी ऊंचाई 14,000 फीट है।
औली में आप स्कीइंग और रोपवे का मज़ा उठा सकते हो औली में रोपवे पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। गुलमर्ग के बाद एशिया में सबसे ऊंचा और सबसे लंबा रोपवे, औली में है यह केबल कार 4.15 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
धनौल्टी सर्दियों के दौरान घूमने जाने के लिए एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है। धनोल्टी खूबसूरत हिमालय की चोटियों के बीच में बसा हुआ है। और देवदार के पेड़ धनोल्टी की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है। यह हिल स्टेशन शहर की भीड़ भाड़ से 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
खाज्जिअर हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा एक अद्भुत हिल स्टेशन है यह हिल स्टेशन "Mini Switzerland” के नाम से प्रसिद्ध है। सर्दियों के दौरान खाज्जिअर आपको Mini Switzerland की याद जरूर दिलाएगा। यहां आप पैराग्लाइडिंग का भी मज़ा उठा सकते हो।
नारकंडा हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ एक छोटा और बहुत खूबसूरत गांव है। सर्दियों के दौरान यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती है। यहां आप स्कीइंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग जैसी कहीं सारी गतिविधियों का मज़ा उठा सकते हो।
स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश में स्थित एक बहुत खूबसूरत घाटी है। इस घाटी का नज़ारा अविश्वसनीय होता है। स्पीति घाटी बाईकर्स के बीच में भी बहुत लोकप्रिय स्थान है। इस घाटी के हर मोड़ पे आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास होगा।
लदाख में आपको सर्दियों के दौरान जमी हुई झील, ठंडे रेगिस्तान, और चारों ओर खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ो के शानदार दृश्य देखने हो मिलेंगे। जो नज़ारा लदाख में देखने को मिलेगा वैसा आपको पूरी दुनिया में और कही देखने को नहीं मिलेगा।
पटनीटॉप जम्मू के पास एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। पटनीटॉप में आपको बर्फ से ढके पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता का शानदार अनुभव होता है। यहां आप स्कीइंग जैसी अवकाश गतिविधियों का आनंद भी ले सकते है।