नाहन तीर्थन वैली

www.travelbeautifulindia.com

 यह खूबसूरत वैली भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है और यह खूबसूरत वैली मनाली से ज्यादा दूर नहीं है।

इस वैली का नाम तीर्थन नदी के नाम पर रखा गया है जो इस खूबसूरत वैली से होकर बहती है।

तीर्थन वैली हिमालयन नेशनल पार्क से घिरी हुई है, यह आप जंगल सफारी का मज़ा भी उठा सकते हो और यह वैली यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है।

तीर्थन वैली की ऊंचाई समुद्र तल से 1600 से 5500 मीटर के बीच है।

यह वैली अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों और क्रिस्टल-क्लियर रिवर स्ट्रीम के लिए जानी जाती है।

तीर्थन वैली में आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, फिशिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे रोमांच का आनंद भी ले सकते हैं।

एडवेंचर लवर्स के बीच यह जगह काफी लोकप्रिय है।

तीर्थन वैली में आपको कई स्वदेशी हिमालयी गांवों और समुदायों का घर देखने का मौका मिलता है, जिन्होंने अपने जीवन के पारंपरिक तरीके को भी तक संरक्षित रखा है। 

तीर्थन वैली घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक का है इस समय यहां का मौसम सुहावना होता है।

यह खूबसूरत वैली मनाली से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अगर आप मनाली घूमने जाएं तो तीर्थन वैली जाना न भूलें, यह बहुत ही खूबसूरत जगह है, यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

कुल्लू मनाली के बेहद करीब है "बिजली महादेव" इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इस जगह की पूरी जानकारी के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।