दयारा बुग्याल ट्रेक 

www.travelbeautifulindia.com

दयारा बुग्याल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक है, इस ट्रेक को दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला घास का मैदान भी कहा जाता है।

दयारा बुग्याल समुद्र तल से करीब 11,181 फीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड के सबसे पॉपुलर ट्रेक में से एक है।

 यह ट्रेक आपको yeh jawaani hai deewani फ़िल्म की याद जरूर दिलाएगा। 

यह ट्रेक बारसू नामक गांव से शुरू होता है, जो उत्तरकाशी से लगभग 32 किमी दूर है। 

दयारा बुग्याल ट्रेक न तो बहुत कठिन है और न ही बहुत आसान और यह ट्रेक 4-5 दिनों में पूरा किया जा सकता है।

यह खूबसूरत ट्रेक ओक, मेपल और रोडोडेंड्रोन के घने जंगलों से होकर गुजरता है, यह ट्रेक प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। 

इस ट्रेक की चोटी से आप गंगोत्री रेंज, बंदरपूंछ चोटी और श्रीकांत चोटी के बेहद खूबसूरत नजारे देख सकते हैं, यह नजारा आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है।

दयारा बुग्याल करते समय आपको बरनाला ताल, दयारा बुग्याल और बकरिया टॉप जैसी खूबसूरत जगहों पर कैम्पिंग करने का मौका मिलेगा और यकीन मानिए ये अनुभव आपके जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव होगा।

दयारा बुग्याल ट्रेक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

इस खूबसूरत ट्रेक के बारे में मैंने अपने ब्लॉग में विस्तार से बताया है, इस ट्रेक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।