हो सकता है आज से पहले आपने इस ट्रेक के बारे में नहीं सुना हो क्योंकि इस ट्रेक के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, इस ट्रेक का सफर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शुरू होता है, और यह आपको पहाड़ों की रानी मसूरी तक आपको ले के जाता है।
मसूरी उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है, इस हिल स्टेशन को हर कोई अच्छे से जानता है, अब बात करते हैं देहरादून से मसूरी के इस खूबसूरत ट्रेक की।
यह खूबसूरत ट्रेक देहरादून के शहंशाही आश्रम से शुरू होकर झरीपानी और बार्लोगंज गांवों से होते हुए आपको पहाड़ों की रानी मसूरी तक ले जाता है, इस ट्रेक को करने के लिए आपको 9 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होगी।
इस ट्रेक का रास्ता घने जंगलों, और बेहद खूबसूरत घाटियों के बीच से होकर गुजरता रास्ता में आपको यहां कहीं सारे खूबसूरत झरने भी दिखाई देंगे जो की आपके इस ट्रेक को और भी यादगार और खूसबूरत बना देंगे।
एडवेंचर्स लवर्स के लिए यह ट्रेक किसी जन्नत से कम नहीं माना जाता है यहां आप घने जंगल के बीच कैंपिंग के साथ-साथ बॉर्नफिरे का लुफ्त भी उठा सकते हो।
इस ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का होता है इस समय यहां का मौसम साफ़ होता सुहावना होता है।
इस ट्रेक को करते समय आपको दून वैली और शिवालिक रेंज के शानदार नजारे दिखाई देंगे, यह खूबसूरत नजारा इतना खूबसूरत होता की यह आपकी थकान को पल भर में दूर कर देगा।
इस ट्रेक को करने से पहले आपके पास ये खास चीजें होनी चाहिए।
ट्रैकिंग बैग ट्रेकिंग शूज आरामदायक कपड़े टॉर्च या हेडलैंप स्टील की पानी की बोतल रेन कवर ब्लूटूथ स्पीकर पावर बैंक
देहरादून से मसूरी हर कोई बाइक और कार से जाता है, लेकिन अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको एक बार इस ट्रेक को जरूर करना चाहिए।