केम्प्टी फॉल के बारे में - About Kempty Fall
Mussoorie kempty fall, यह जगह गर्मियों के समय पर्यटकों के बीच उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली जगहो में से एक है। kempty fall समुद्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। kempty waterfall लगभग 1,364 मीटर की ऊँचाई से गिरता है।
यहां हर साल गर्मियों के समय पर्यटक हजारो की संख्या में तेज़ गर्मी से राहत पाने के लिए आते है।
गर्मियों के समय में भी kempty fall का पानी इतना ठंडा रहता की जैसे मानो की पानी के अंदर बहुत सारी बर्फ डालदी गयी हो इस झरने में नहाते समय आपको ऐसा अनुभव होगा की जैसे की आप कोई आइस बाथ ले रहे हो।
इस झरने के नीचे जाकर आप गर्मी को पूरी तरह से भूल जाओगे और यह झरना आपको कुछ ही समय में ठंडी का अनुभव भी करा देगा। और ऐसा में इस लिए बोल रहा हूँ क्योंकि में भी केम्पटी फॉल गर्मियों के समय में ही गया था “मई के महीने में”।
गर्मियों के मौसम में जो सुकून आपको इस kempty Fall के झरने में नहा कर मिलेगा।
यकीन मानो इतना सुकून और इतना मज़ा आपको और कही नहीं मिलेगा। जो भी पर्यटक गर्मियों के समय मसूरी घूमने आते है, वो इस शानदार केम्पटी फॉल झरने में नहाने के लिए जरूर जाते है।
kempty waterfall नहाने के साथ साथ एक पिकनिक के लिए भी पर्यटकों के बीच एक बहुत प्रसिद्ध स्थान बन चुका है।
केम्प्टी फॉल क्यों प्रसिद्ध है - Why Kempty Fall is famous
- Mussoorie kempty fall एक विशाल झरने के लिए प्रसिद्ध है।
- kempty waterfall प्राकृतिक नज़ारो के लिए प्रसिद्ध है।
- केम्पटी फॉल एडवेंचर के लिए भी प्रसिद्ध है।
केम्पटी फॉल जाने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Kempty Fall
Mussoorie kempty fall, जाने का सबसे अच्छा समय है गर्मियों का अप्रैल से जुलाई तक का इस समय आप केम्पटी फॉल जा सकते हो और इस जगह का पूरा मज़ा उठा सकते हो। बस यह ही चार महीने है यहां जाने के लिए।
क्योंकी जुलाई के बाद बारिश शुरू हो जाती है और बारिश के समय kempty Waterfall जाने का कोई मलतब नहीं होता उसके दो कारण है।
पहला kempty fall का झरना ओवर फ्लो हो जाता है और दूसरा यह पानी इतना ठंडा हो जाता है, की इस पानी में आप उतर भी नहीं सकते।
और आप अगर मैरी बात करे तो में मई के समय केम्पटी फॉल गया था। और मैने काफी एन्जॉय किया मई का समय केम्पटी फॉल जाने का सबसे अच्छा होता है। आपको इस समय यहां सबसे ज्यादा पर्यटक देखने को मिलेंगे।
केम्पटी फॉल कैसे पहुंचा जाये - How to reach Kempty Fall
केम्पटी फॉल पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले मसूरी पहुंचना होगा। मसूरी से केम्प्टी फॉल की दूरी 15 किलोमीटर की है।
यहां पहुंचने के लिए आपके पास दो विकल्प है।
1. आप मसूरी से केम्पटी फॉल के लिए टैक्सी कर सकते हो। यह टैक्सी आपको मसूरी के टैक्सी स्टैंड से बहुत आसानी से मिल जायेगी या आप ऑनलाइन भी टैक्सी बुक कर सकते हो।
2. यह वाला विकल्प मेरा सबसे पसंदीदा विकल्प है। आप केम्पटी जाने के लिए मसूरी से स्कूटी रेंट कर सकते हो
यह स्कूटी आपको मसूरी में पिक्चर पैलेस से मिल जायेगी बहुत आसानी से 600 रुपए इसका रेन्ट होगा एक दिन का बस आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस देना है और स्कूटी लेनी है। और केम्पटी फॉल के लिए निकल जाना है।
और यह विकल्प आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि ऐसा करने से आपको ट्राफिक जाम में नहीं फसना पड़ेगा और आप मस्ती से वादियों के मज़े लेते हुए और जहां आपका मन करें वहां रुक सकते हो
और फोटो क्लिक कर सकते हो और कैफ़े में रुक कर नास्ता भी कर सकते यह सब करते हुए आप केम्पटी फॉल पहुंच सकते हो।
और अगर आप टैक्सी से जाते हो तो आपको केम्पटी फॉल पहुँचने में आराम से 3 से 4 घंटे लग सकते है। और स्कूटी से आप 50 से 60 मिनट में पहुँच जाओगे।
केम्पटी फॉल रोप वे की मदद से कैसे पहुंचे - Kempty fall Rope Way
Mussoorie kempty fall तक आप रोप वे की मदद से बहुत आसानी से पहुँच सकते है। और आप पैदल भी जा सकते हो दोनों विकल्प आपके पास होते है।
रोप वे से जाने का किराया 120 रुपए प्रति व्यक्ति है दोनों साइड का और अगर आप एक साइड का टिकट लेते हो तो उसका किराया 100 प्रति व्यक्ति है।
जब रोप वे से केम्पटी फॉल उत्तरते हो तो आपको Kempty Lake Adventure Resort दिखाई देता है और कही सारे पर्यटक आपको अलग अलग एडवेंचर करते हुए भी दिखाई देंगे।
केम्पटी फॉल जाने का समय - Kempty Fall Timing
kempty fall सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
केम्पटी फॉल में जाने के टिकट की कीमत - Entry fees for kempty fall
अगर आप केम्पटी फॉल Kempty Lake Adventure Resort से होते हुए जाते हो तो आपका टिकट 100 प्रति व्यक्ति होगा।
इसमें आपको कहीं सारी गतिविधियां भी फ्री मिलेगी जैसे की पेडल बोटिंग, स्विमिंग पुल, वाश रूम, नेचुरल फॉल, चेंजिंग रूम, पार्किंग जैसी सुविधाएं आपको मिलेगी।
केम्पटी लेक एडवेंचर रिज़ॉर्ट के बारे में - About Kempty Lake Adventure Resort
केम्पटी लेक रिसोर्ट मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह एक फैमिली रिसोर्ट है। इस रिसोर्ट में आपको सारी सुविधाएँ मिल जायेगी रहने के लिए होटल और खाने के लिए एक रेस्टोरेंट भी है।
यहां आप पूरे दिन कही सारी गतिविधियां कर सकते हो और आप यहां बहुत अच्छे से एन्जॉय कर सकते हो।
केम्पटी फॉल में आप कौन कौन से एडवेंचर्स कर सकते हो - Kempty Lake Adventure Resort
Kempty Lake Adventure Resort में आप काफी सारे एडवेंचर्स का मज़ा उठा सकते हो।
- वाल क्लाइम्बिंग – wall Climbing
- प्लांक ब्रिज – Planck Bridge
- मल्टी विन – Multi Vine
- ज़िपलाइन – Zipline
- स्पेस वॉक – space Walk
- कमांडो नेट – Commando Net
इन सभी एडवेंचर का प्राइस आप इस लिंक पर क्लिक करके पता क़र सकते हो :- Kempty Lake Adventure Resort
केम्प्टी फॉल के लिए टिप्स - Tips for Kempty Fall
- आप अपनी सुविधा के लिए अपने साथ एक छोटा बैग अवश्य रखें
- अपने साथ आपकी पसंदीदा स्विमिंग ड्रेस जरूर साथ रखे इसकी आपको जरूरत पड़ेगी और पानी में कॉटन के कपडे पहन कर ना जाए।
- अपने साथ एक कैमरा जरूर रखे और पानी से अपने कैमरे को बचाए और वाटर फॉल का मज़ा उठाएं।
- और कोशिश करें की शूज की जगह आप सैंडल या स्लिपर पहने ताकि शूज आपके गीले ना हो।
- kempty Waterfall में उतरते समय अपने पेरो में स्लिपर या सैंडल जरूर पहनें क्योंकि वाटर फॉल के नीचे बहुत सारे कंकर और पत्थर है जो की आपके पैर में चुबेंगे और आपका मजा ख़राब करेंगे।
मसूरी से केम्पटी फॉल की दूरी - Mussoorie to Kempty fall Distance
मसूरी से केम्पटी फॉल की दूरी 15 किलोमीटर की है।
देहरादून से केम्पटी फॉल की दूरी - Dehradun to kempty fall distance
देहरादून से kempty fall की दूरी 48 किलोमीटर की है।
केम्पटी फॉल का निकटतम रेलवे स्टेशन - Nearest Railway Station from Kempty Falls Mussoorie
Kempty Falls के सबसे पास रेलवे स्टेशन देहरादून में है देहरादून रेलवे स्टेशन की दूरी Kempty Waterfall से 48 किलोमीटर की है।
केम्पटी फॉल का निकटतम बस स्टेशन - Nearest Bus Station from Kempty Falls Mussoorie
Kempty Falls के सबसे पास बस स्टैंड मसूरी में है और इसकी दूरी Kempty Waterfall से 15 किलोमीटर की है।
केम्पटी फॉल्स मसूरी से निकटतम हवाई अड्डा - Nearest Airport from Kempty Falls Mussoorie
केम्पटी फॉल्स मसूरी से निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। इसकी दूरी Kempty Falls Mussoorie से 70 किलोमीटर की है।
मै खुद कैसे केम्पटी फॉल गया था - How did I go to Kempty Fall myself ?
जैसे में केम्पटी फॉल गया था अगर आप भी उस तरीके से केम्पटी फॉल जाते हो तो आप बहुत आसानी से और वादियों के मज़े लेते हुए केम्पटी फॉल पहुँच सकते हो।
मैने अपनी ट्रैन कोटा राजस्थान से देहरादून के लिए बुक कराई थी में कोटा से शाम 5 बज के 55 मिनट पर निकला और देहरादून सुबह 6 बज कर 30 मिनट पर पहुँच गया रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही मेने एक अच्छा होटल लिया वहा में तैयार हुआ।
और मैने देहरादून से स्कूटी रेन्ट करी स्कूटी रेन्ट करने के बाद में 10 बजे के आस पास मसूरी के लिए निकल गया लगभग 1 घंटे में मसूरी पहुँच गया था क्योंकि मेरे पास स्कूटी थी।
जो लोग कार से या टैक्सी करके मसूरी जा रहे थे। उन लोग को 5 से 6 घंटे मसूरी पहुंचने में लग गए होंगे आराम से क्योंकि जाम कही किलोमीटर तक था। गर्मियों के समय मसूरी में कुछ ज्यादा पर्यटक घूमने आते है।
मसूरी पहुंचने के बाद सबसे पहले में अपने होटल में गया जिसकी मेने एडवांस में ही बुकिंग कराई हुई थी।
और आप भी कभी अगर मसूरी गर्मियों के समय आये तो आप भी अपनी बुकिंग एडवांस में ही कराले और फिर होटल में जाकर मैने बैग रखा।
और उसके बाद में केम्पटी फॉल के लिए निकल गया। और लग बैग 1 घंटे में केम्पटी फॉल पहुंच गया बड़े आराम से।
नोट:- अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।