चकराता

www.travelbeautifulindia.com

चकराता हिल स्टेशन भारत के उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून से लगभग 100 किलोमीटर और मसूरी से 86 किलोमीटर  की दूरी पर स्थित है।

और यह हिल स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक हैं।

यह खूबसूरत हिल स्टेशन टोंस और यमुना नदियों के बीच 2118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।

चकराता हिल स्टेशन के पूर्व में मसूरी और टिहरी गढ़वाल लगभग 83 किलोमीटर की दूरी पर  स्थित है।

जबकि पश्चिम में हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत दृश्य चकराता से साफ़ दिखाई देता हैं। 

चकराता हिल स्टेशन माउंट क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग, प्रकृति-प्रेमी, ट्रेकर्स, पक्षी-प्रेमी और वाइल्ड लाइफ जैसी गतिविधियों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं।

चकराता हिल स्टेशन के जंगलो में पैंथर, चित्तीदार हिरण और जंगली जानवर के अलावा खूबसूरत वन आदि शामिल हैं।

अगर चकराता घूमने जाते हो तो चकराता के पास कुछ शानदार पर्यटक स्थल भी है जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

जैसे की मसूरी, धनोल्टी, कानाताल, भट्टा फॉल, केम्पटी फॉल जैसी शानदार जगह भी जरूर जाए।

इस सब जगहों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।