Darjeeling hill station travel guide blog in hindi
Darjeeling hill station Travel blog in Hindi

दार्जिलिंग ट्रेवल गाइड हिंदी में – Darjeeling west bengal travel guide in hindi

  • Post last modified:September 1, 2022
  • Post author:
Contents hide

दार्जिलिंग के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में - Interesting fact About Darjeeling in hindi

Darjeeling west bengal travel blog in hindi images

Darjeeling हिमालय की तलहटी में स्थित पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थानों में से एक है। दार्जिलिंग ब्रिटिश शासनकाल के समय से ही एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन रहा है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

Darjeeling की सीमाएं बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे देशों के साथ जुडी हुई हैं। और दार्जिलिंग बौद्ध मठों और हिमालय की शानदार चोटियों से घिरा हुआ है। यहां की वादियां सच में पर्यटकों को बेहद खूबसूरत दृश्य प्रधान करती हैं। 

Darjeeling में आपको हिंदी भाषा कम सुनने को मिलेगी यहां ज्यातार नेपाली एवं बंगाली भाषा बोली जाती है।

Darjeeling भारत में एक ऐसी जगह है। यहां पर हर व्यक्ति एक ना एक बार जाने का सपना तो जरूर देखता है।

Darjeeling में आपको एशिया की सबसे लम्बी रोपवे भी देखने को मिलती है। इस रोपवे का नाम है “रंगीत वैली केबल कार है” 45 मिनट के सफर में आप इस रोपवे से चाय के बगीचे, जंगलो और हरी भरी वादियां के नज़ारो का मज़ा उठा सकते हो। यह केबल कार भारत की सबसे पहेली केबल कार भी है।

Darjeeling tiger hill travel blog in hindi images

Tiger Hills यह पुरे Darjeeling के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण में से एक है। टाइगर हिल को रोमांटिक हिल भी कहा जाता है। क्योंकि यहां से आप सूर्यास्त के शानदार नज़ारे दिखाई देते है। टाइगर हिल लगभग 2800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

Darjeeling travel blog in hindi

और यहां से आप कही सारी शानदार चोटियों का दृश्य भी देख सकते हो जैसे की कंचनजंगा चोटी, यह चोटी 8,586 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, और यहां से आप माउंट एवरेस्ट की चोटी को भी देख सकते हो और इस चोटी की ऊँचाई 8,849 मीटर है। 

यहां जाने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और परमिट भी लेना होगा। जिसका शुल्क भारतीयों के लिए 50 रुपए है।

अगर आप एडवेंचर के शौक़ीन है। तो Darjeeling आपको निराश नहीं करेगा यहां आप रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग जैसे कही सारे शानदार एडवेंचर्स का मज़ा उठा सकते हो।

Darjeeling tea garden travel blog in hindi images

Darjeeling पूरे भारत में अपने चाय के बगीचों के साथ अपनी खूबसूरती के कारण भी यह शहर दुनियाभर के पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है। यहां का खूबसूरत वातावरण पर्यटकों को हर साल अपनी ओर आकर्षित करता है।

darjeeling toy train travel blog images

यहां पर चलने वाली टोय ट्रैन पूरी दूनिया में प्रसिद्ध है इस टोय  ट्रैन को देखने  और इसकी यात्रा करने के लिए पर्यटक दुनिया के कोने कोने से यहां आते है।

Darjeeling में पर्यटकों के घूमने के लिए काफी सारी शानदार जगाहे मौजूद है। और यहां आप शॉपिंग का भी पूरा मज़ा उठा सकते है। दार्जिलिंग में हाथों से बने हुई कही सारे यूनिक आइटम मिलते है, जिन्हें आप अपने घर की सजावट के लिए खरीद सकते है।

दार्जिलिंग क्यों प्रसिद्ध है - Why Darjeeling is Famous

Darjeeling ropeway travel blog in hindi images
  • दार्जिलिंग अपनी टोय ट्रैन के लिए प्रसिद्ध है।
  • दार्जिलिंग अपने खूबसूरत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है।
  • दार्जिलिंग शॉल, स्कार्फ, टोपी और जैकेट जैसी ऊनी वस्तुओं के लिए भी प्रसिद्ध है।
  • दार्जिलिंग बहुत सारे हस्तशिल्प और विदेशी तिब्बती सामानो के लिए भी प्रसिद्ध है।
  • दार्जिलिंग अपनी चाय उगाने और पहाड़ों की कंचनजंगा श्रृंखला के शानदार दृश्य के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Darjeeling

Darjeeling west bengal tea garden travel blog in hindi images

Darjeeling घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का होता है। अप्रैल से जून इस समय दार्जिलिंग का तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास होता है। यह समय सच में दार्जिलिंग जाने का सबसे अच्छा समय होता है।

क्योंकि इन महीनों के दौरान आपको यहां का वातावरण सुखद और शांति पूर्ण देखने को मिलता है। और आप इन महीनों के दौरान यहां के सभी एडवेंचर्स का मज़ा उठा सकते हो जैसे की रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग।

हवाई जहाज से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे - How To Reach Darjeeling By Air In Hindi

Darjeeling Airport travel blog in hindi images

दार्जिलिंग के पास सबसे निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट है,बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग की दूरी 88 किलोमीटर की है।

एयरपोर्ट से दार्जिलिंग पहुंचने में आपको साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। बागडोगरा एयरपोर्ट देश के मेट्रो शहरों से जुड़ा हुआ है। इसलिए आप प्लेन की मदद से बहुत आसानी से दार्जिलिंग पहुंच सकते हो।

ट्रैन से दार्जिलिंग कैसे जाये - How To Reach Darjeeling By Train In Hindi

darjeeling toy train travel blog images

Darjeeling के पास सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन का नाम न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) है। यह रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। और (NJP) रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।

इस रेलवे स्टेशन पर उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए जाने वाली ट्रेनें रुकती हैं। यहां से बस या टैक्सी की मदद से ढाई से तीन घंटे में बहुत आसानी से दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

बस द्वारा दार्जिलिंग कैसे जाये - How To Reach Darjeeling By Road In Hindi

darjeeling bus travel blog images

यदि आप दार्जिलिंग बस से जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सिलीगुड़ी पहुंचना होगा। इसके बाद आप सीट शेयरिंग बसों या जीप से लगभग तीन से साढ़े तीन घंटों में दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

दार्जिलिंग कहा है – Darjeeling Location

दार्जिलिंग पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ on Darjeeling

दार्जिलिंग के पास घूमने के लिए सबसे शानदार जगह है गंगटोक हैं। गंगटोक दार्जिलिंग से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कलिम्पोंग भी एक शानदार पर्यटक स्थल है यह जगह दार्जिलिंग से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उत्तर की ओर सिक्किम है, जो दार्जिलिंग से 57 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, कुर्सेओंग भी एक शानदार पर्यटक स्थल है यह जगह दार्जिलिंग से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दार्जिलिंग कंचनजंगा की चोटी के लिए भी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है और यह चोटी 8,586 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
दार्जिलिंग के बारे में केवल एक बात ऐसी है जो किसी को पसंद नहीं है और वो है पीक सीजन के समय यह की भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम।
दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का होता है। अप्रैल से जून।
अगर आप खाने के शौक़ीन है तो दार्जिलिंग में आपके लिए खाने के बहुत सारे विकल्प हैं। पारंपरिक तिब्बती और सिक्किमी व्यंजनों से लेकर थाई व्यंजनों, उत्तर भारतीय व्यंजनों तक, दार्जिलिंग में भोजन प्रेमियों के लिए कही सारे स्वादिष्ट विकल्प मौजूद है। दार्जिलिंग में आप शानदार भव्य नजारों के बीच बैठ कर इन शानदार स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फउठा सकते है। अगर आप दार्जिलिंग जाए तो यह खाना बिलकुल ना भूले मोमोज, थुकपा, आलू दम, साले रोटी, नागा थाली, नेपाली थाली, टोंगबा, चांग और कई अन्य व्यंजन भी आपको दार्जिलिंग में खाने को मिल जाएंगे। और सबसे खास बात दार्जिलिंग में चाय जरूर पियें इसके बिना आपकी दार्जिलिंग की यात्रा पूरी नहीं मानी जायेगी।
इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply