Mussoorie images
Mussoorie Hill Station Uttarakhand

पहाड़ों की रानी मसूरी – Mussoorie Uttarakhand Travel Guide in Hindi

  • Post last modified:April 10, 2023
  • Post author:
Contents hide

मसूरी के बारे में पूरी जानकारी - Information about Mussoorie Uttarakhand

Mussoorie sunset

मसूरी – पहाड़ों की रानी | Mussoorie – The Queen of Hills

Mussoorie उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन पहाड़ों की रानी के नाम से भी बहुत प्रसिद्ध है, और यह बात सच है, जब आप Mussoorie जाओगे तब आपको यह अनुभव जरूर होगा। और आपने इस हिल स्टेशन के बारे में जरूर सुना होगा। Mussoorie उत्तराखंड की देव भूमि में बसा हुआ एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है।

Mussoorie View From Hotel Window

यहां हर साल पर्यटक गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए दूर-दूर से आते हैं। और यह एक रोमांटिक Hill Station के रूप में भी जाना जाता है, और एक प्रकृति प्रेमी के लिए मसूरी किसी स्वर्ग, से कम भी नहीं है।

एक बार जब आप यहां आते हैं,तो आप चाहा के भी यहां के पहाड़ों की सुन्दरता को भूल नहीं पाओगे। मसूरी भारत के एक सर्वश्रेष्ठ  हिल स्टेशन में से एक है, Mussoorie में आपको आलीशान होटल एक से बड़के एक कैफ़े और Mussoorie में आप खरीददारी  भी कर सकते है ।

Massoorie Mall Road Moring Walk

क्योंकि यहां का मार्केट रात के समय बिलकुल चमचमाता हुआ और बहुत शानदार लगता है अगर आपको  खरीददारी  नहीं भी करनी तब भी आपको यहां के मार्केट में पैदल चलने में भी बहुत मज़ा आएगा। 

मसूरी  समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मसूरी उत्तर-पूर्व में बर्फ की रेंज, दून घाटी का  शानदार दृश्य और दक्षिण में शिवालिक पर्वतमाला के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है।

मसूरी क्यों प्रसिद्ध है - Why Mussoorie Famous

Massoorie View From Hotel
  • Mussoorie पहाड़ों की रानी के लिए प्रसिद्ध है।
  • मसूरी गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्रसिद्ध है।
  • मसूरी अपनी सुंदरता और प्रकृति के लिए प्रसिद्ध है।
  • मसूरी मॉल रोड के लिए  प्रसिद्ध है। मसूरी में किसी भी अन्य हिल स्टेशन की तुलना में सबसे लंबा मॉल रोड है मसूरी में है।
  • Mussoorie खरीददारी के लिए भी प्रसिद्ध है।
  • मसूरी नाइट लाइफ के लिए प्रसिद्ध है।
  • Mussoorie खूबसूरत घाटी के लिए प्रसिद्ध है। 

मसूरी जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है - Best Time to Visit Mussoorie Uttarakhand

Massoorie Mall Road Walk

Mussoorie जाने के लिए सबसे अच्छा समय है मार्च से जुलाई इस समय यहां सबसे ज्यादा पर्यटक देखे जाते  है अपनी गर्मियों की छुट्टियों के मज़े लेने के लिए आते है  इस समय यहां का मौसम साफ़ और बहुत शानदार रहता है। यह था कुछ खास समय Mussoorie आने के लिए।

Mussoorie mall Road

लेकिन अगर आप इस मौसम में नहीं आ सकते हो तो आप यहां  सितम्बर से मार्च के बीच में आ सकते है। इस समय Mussoorie का तापमान बहुत ठंडा रहता है। तो अपने साथ कुछ गरम कपडे जरूर लाए। यहां दोनों मौसम में ही आपको बहुत मज़ा आएगा।

मसूरी के तापमान के बारे में जानकारी - Information about mussoorie Temperature?

Gun Hill Trek View

Mussoorie का तापमान 12 महीने ही बहुत ठंडा रहता है। सितंबर के बाद से Mussoorie काफी ठंडा होना शुरू हो जाता है। 

मसूरी में बर्फबारी कब होती है - Mussoorie Snowfall Timing?

Mussoorie snow fall

Mussoorie में आपको बर्फ दिसंबर के बाद देखने को मिल सकती है। लेकिन Mussoorie में हर साल बर्फ गिरे यह जरुरी नहीं है। अगर आप मसूरी दिसंबर में या दिसंबर के बाद जाते हो और आपको बर्फ ना मिले तो निराश मत होना Mussoorie से 25 किलोमीटर ऊपर की और Dhanaulti है, दिसंबर के बाद आपको यहां जरूर मिल जायेगी। 

मसूरी में घूमने की जगहें - Top 5 Places to visit in Mussoorie Uttarakhand

1. केम्प्टी फॉल - Kempty Fall

Kempty Fall Mussoorie

Kempty Fall Mussoorie के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। अगर आप गर्मियों के दौरान  मसूरी घूमने जाते हो तो आपको केम्पटी फॉल जरूर जाना है बिना Kempty Fall घूमे आपकी Mussoorie की यात्रा पूरी नहीं मानी जायेगी। पर्यटक हर साल गर्मियों के दौरान  मसूरी घूमने आते है। और इस झरने का मज़ा उठा ते है। 

यह स्थल 1830 के दशक में एक ब्रिटिश अधिकारी द्वारा विकसित किया गया था। और तब से यह मसूरी में पिकनिक के लिए एक लोकप्रिय आकर्षण बन गया है। और यह झरना लगभग 1,364 मीटर की ऊँचाई से गिरते हुए, ये झरना इसके चारों ओर की घाटी का एक  शानदार दृश्य पेश करता है। आपको यहाँ सारी जरुरी सुविधाएं भी मिलती है।

जैसेकि आपको नहाने के लिए कपडे, ट्यूब,  मैगी, चाय, कॉफ़ी, कोल्ड्रिंक, चिप्स, यह सब आपको यहां मिल जाएगा। यहां  आप नहाएं, कुछ तस्वीरें क्लिक करें, या Kempty Fall के किनारे बैठें और कड़क चाय के साथ गरमा-गरम मैगी का आनंद लें।

  • मसूरी से केम्प्टी फॉल की दूरी कितनी है (Kempty Fall Distance From Massoorie) : मसूरी से केम्प्टी फॉल की दूरी 14.3 km की है आप यहां 30 मिनट में बहुत आसानी से पहुंच सकते हो।
  • स्थान (Location) : राम गाँव, टिहरी गढ़वाल जिला
  • समय (Timing): सुबह 10 बजे – शाम 6 बजे
  • प्रवेश शुल्क(Entry Fee) : मुफ़्त है  (रोपवे का उपयोग करने के लिए अतिरिक्त शुल्क, INR 120 से शुरू है)

2. लाल टिब्बा - Lal Tibba

Mussoorie Lal Tibba

लाल टिब्बा मसूरी में सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थानों में से एक है। यह जगह शहर के केंद्र से केवल 6 km की दूरी पर स्थित है, लाल टिब्बा 2,275 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है,  सूर्यास्त के दौरान यहां से दिखाई देने वाला आकाश का रंग सच में बहुत शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। जिस दिन यहां का मौसम साफ़ होता है और बादल नहीं रहते उस दिन आप यहां से केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसी चोटियों को भी बहुत आसानी से देख सकते हो ।

  • स्थान (Location) : बाजार रोड, लंढौर, मसूरी।
  • समय (Timing) : सुबह 6 बजे – शाम 6 बजे।
  • प्रवेश शुल्क (Entry Fee) : कोई शुल्क नहीं है इसको देखने के लिए।

3. गन हिल प्वाइंट - Gun Hill Point

Gun Hill Point Massoorie

Gun Hill Massoorie, की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है, गन हिल इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय दृश्यों में से एक है। गन हिल मॉल रोड से 1.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, गन हिल तक पहुंचने  के दो रास्ते है या तो आप 20 मिनट का  ट्रेक करके गन हिल पहुंच  सकते  हो ।

Gun Hill Trekking View image

और दूसरा आप उड़न खटोला जिसको अंग्रेज़ी में (Rope Way) कहा जाता है आप इस में  बेठ कर Gun Hill पहुंच सकते हो उड़न खटोला  Massoorie के Mall Road से ही आपको मिल जाएगा और इसका शुल्क 100 रुपए प्रति व्यक्ति है।

Gun Hill View

गन हिल पहुंचने के बाद आपको शहर के 360 डिग्री के दृश्य के साथ और दून घाटी के अन्य हिस्सों के अलावा, आप यहां से श्रीकांठा, गंगोत्री और पिथवारा हिमालय पर्वतमाला के दृश्यों को भी देख सकेंगे। और  यह दृश्य सच में बहुत शानदार होता है, आप गन हिल पे गरमा गर्म चाय के साथ इस दृश्य का मज़ा उठा सकते हो

4. क्लोन्ड - Cloud’s End

Cloud End Mussoorie

यदि आप मसूरी में शान्ति वाली जगह जाना चाहते हो तो Cloud’s End वही जगह है जहाँ आपको होना चाहिए। हरे-भरे देवदार और बांज के जंगलों का सुंदर इलाका है Cloud’s End यह स्थान लाइब्रेरी रोड से 6 किलोमीटर दूर स्थित है। आप हैप्पी वैली क्षेत्र से हाथीपांव रोड के साथ ट्रैकिंग करके क्लाउड के अंत तक पहुँच सकते हैं।

Cloud’s End पुरे दिन मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। Cloud’s End का सूर्यअस्त और सूर्योदय दोनों ही सच में मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करते है, यहां आपको ऐसा लगेगा जैसे की आप बादलों के ऊपर बैठे हो कोशिश करे की जब आप  Cloud’s End जाएं या तो आप सूर्यअस्त या फिर सूर्योदय इस दोनों में से एक दृश्य को आप जरूर देखें। 

Cloud’s End फोटोग्राफी के लिए एक अद्भुत जगह है। यहां से फोटो सच बहुत शानदार आते है। इस जगह को भी आप मिस ना करें Massoorie में।

  • स्थान (Location): हाथीपांव क्षेत्र, मसूरी
  • समय (Timing): आप यहां किसी भी समय जा सकते हो  समय की यहां कोई पाबन्दी नहीं है
  • प्रवेश शुल्क (Entry Fee): कोई शुल्क नहीं है इसको देखने का।

5. झरीपानी झरना -Jharipani Falls

Jharipani Falls Massoorie

झरीपानी झरना मसूरी के शहर के केंद्र से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इसका आकर्षण इसकी शान्ति है, यहां बाकि जगहों की तुलना में काफी कम पर्यटक आते है। आप यहाँ शान्ति से अपनी यात्रा और यहां की खूबसूरती की चर्चा करते हुए  घंटों बिता सकते हैं, आप यहां अपनी कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं और यह झरना शिवालिक रेंज से होते हुए आता है।

  • स्थान (Location): देहरादून-मसूरी रोड।
  • समय (Timing): पूरे दिन खुला रहता है।
  • प्रवेश शुल्क (Entry Fee): कोई शुल्क नहीं है इसको देखने का।

मसूरी कैसे पहुंचे - How to Reach Mussoorie from Delhi?

mussoorie Roads

ट्रेन से जा सकते हो (By Train) :-  मसूरी के पास सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून में है आप ट्रैन से बहुत आसानी से देहरादून पहुंच सकते है फिर देहरादून से मसूरी जाने के लिए दो विकल्प :-

  • पहला देहरादून से मसूरी के लिए बस चलती है आप बस से भी मसूरी पहुंच सकते हो देहरादून से मसूरी के लिए बस हर आधे एक घंटे में चलती रहती है।
  • और दूसरा  विकल्प है की  आप रेलवे स्टेशन के बहार  से मसूरी के लिए टैक्सी कर सकते हो यह टैक्सी आपको 1 घंटे 30 मिनिट  में मसूरी पंहुचा देगी। वैसे यह वाला विकल्प ज्यादा अच्छा और आराम दायक है।

सड़क से भी जा सकते हो (By Road) :- दिल्ली से देहरादून के लिए वॉल्वो Ac बस चलती है। जो की आपको 5 से 6 घंटे में देहरादून पहुंचा देगी। देहरादून पहुंचने के बाद आप टैक्सी या बस की मदद से बहुत आसानी से मसूरी पहुंच सकते हो। 

देहरादून से मसूरी कैसे पहुँचे - How to reach Dehradun to Mussoorie by Bus?

Mussoorie Gun Hill

देहरादून रेलवे स्टेशन के पास एक बस स्टेशन है। जहाँ से सिर्फ देहरादून से मसूरी के लिए ही बस चलती है। और यहां से बस हर आधे एक घंटे में चलती रहती है। जोकि आपको 1 घंटे 30 मिनिट  में मसूरी पहुंचा देगी बहुत आसानी से।

देहरादून से मसूरी की दूरी कितनी है - Dehradun to Mussoorie Distance?

देहरादून से मसूरी की दूरी 33.9 किलोमीटर की है

देहरादून से मसूरी जाने में कितना समय लगता है - How much time taken between Dehradun to Mussoorie?

 देहरादून से मसूरी जाने में 1 घंटे 30 मिनिट  का समय लगता है।

खास बात :- शनिवार और रविवार के दिन Massoorie में होटल बहुत मुश्किल से मिलते है क्योंकि शनिवार और रविवार को दिल्ली से काफी ज्यादा पर्यटक यहां आते है। अगर आप इस दिन मसूरी आते हो तो होटल की बुकिंग पहले से कराके आएं।  

मसूरी घूमने जाएं तो इन हिल स्टेशनों पर जाना न भूलें - Don't forget to go to these hill stations when you visit a Mussoorie

Dhanaulti Massoorie Road

Dhanaulti, यह हिल स्टेशन मसूरी से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धनोल्टी मसूरी के पास एक छोटा सा और खूबसूरत हिल स्टेशन है, इस हिल स्टेशन से गंगोत्री रेंज के पहाड़ों का दृश्य साफ दिखाई देता है। धनोल्टी खूबसूरत हिमालय की चोटियों के बीच में बसा हुआ है। (पूरी जानकारी आपको यहां मिल जायेगी )

Kanatal Uttarakhand Travel Guide Blog in Hindi

Kanatal Uttarakhand में एक बहुत खूबसूरत और शान्त वातावरण वाला हिल स्टेशन है। जिसके बारे में पहले बहुत कम लोग जानते थे लेकिन अब यह हिल स्टेशन  धीरे-धीरे पसंदीदा पर्यटक स्थल बनता जा रहा है, युवाओं के बीच में। कानाताल पसंदीदा पर्यटक स्थल इसलिए बनता जारहा है। (पूरी जानकारी आपको यहां मिल जायेगी )

नोट :- अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप Travelbeautifulindia को subcribe करें, और इस ब्लॉग को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

This Post Has 17 Comments

  1. Shashank

    Nice Blog 👍😊

  2. Vivek Agarwal

    Nice knowledge

  3. Shashank

    Nice

Leave a Reply