Rishikesh Uttarakhand Travel Guide in Hindi
Rishikesh Uttarakhand Travel Guide in Hindi

ऋषिकेश उत्तराखंड ​- Rishikesh Uttarakhand Travel Guide in Hindi

  • Post last modified:June 27, 2021
  • Post author:
Contents hide

ऋषिकेश के बारे में पूरी जानकारी - Information about Rishikesh Uttarakhand?

Rishikesh rafting view

Rishikesh भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, Rishikesh Uttarakhand के ‘गढ़वाल हिमालय का प्रवेश द्वार’ और ‘विश्व की योग राजधानी’ के रूप में प्रसिद्ध है। Rishikesh में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी आध्यात्मिकता और शांति की तलाश में इस स्थान पर आते हैं। यह शहर खूबसूरत हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है।

Rishikesh समुद्र तल से 1360 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, ऋषिकेश गंगा किनारे बसा हुआ एक बहुत खूबसूरत शहर है। यह शहर वास्तव में एक शानदार जगह है, अपनी  छुट्टियों को बिताने के लिए, इस शहर में आपको वो सब कुछ मिलजाएगा जो आपकी छुट्टियों को यादगार और शानदार बना सकता है।

Rishikesh Image

जेसे की खूबसूरत वातावरण, गंगा के किनारे कैम्पिंग, एडवेंचर्स, शान्ति,और खूबसूरत रिसॉर्ट्स जहां आप रुक के ऋषिकेश के शानदार नजारो का मज़ा उठा सकते हो और भी बहुत कुछ आपको ऋषिकेश में देखने को और करने को मिलेगा।

Rishikesh Uttarakhand को केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री का प्रवेशद्वार भी माना जाता है। यह शहर हरिद्वार से 20 किलोमीटर और देहरादून से 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

ऋषिकेश क्यों प्रसिद्ध है - Why Rishikesh Famous?

Rishikesh River View
  • Rishikesh Uttarakhand रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है।
  • मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। 
  • गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध प्रसिद्ध है। 
  • योग केंद्रों के लिए प्रसिद्ध है।
  • कैंपिंग के लिए प्रसिद्ध है। 
  • आश्रम के लिए प्रसिद्ध है। 
  •  शान्ति के लिए प्रसिद्ध है। 
  • लक्ष्मण झूले के लिए प्रसिद्ध है। 
  • Rishikesh चार धाम यात्रा (गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ) की शुरुआत के लिए प्रसिद्ध है।

ऋषिकेश जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है - Best Time to Visit Rishikesh?

Rishikesh Uttarakhand Laxman Jhula

Rishikesh घूमने जाने के लिए सबसे सही समय फरवरी से मई के बीच का होता है। इस समय ऋषिकेश में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं।

ऋषिकेश के तापमान के बारे में जानकारी - Rishikesh Temperature?

  • Rishikesh Uttarakhand का तापमान अक्टूबर से फरवरी के बीच 8 डिग्री से लेकर 30 डिग्री के बीच में होता है।
  • मार्च से मई के बीच यहां का तापमान 14 डिग्री से 38 डिग्री के बीच में  होता है।
  • जून से सितंबर के बीच यहां का तापमान 24 डिग्री से 35 डिग्री के बीच में होता है।

ऋषिकेश में क्या-क्या कर सकते हो - Top 5 Adventures in Rishikesh?

1. रिवर राफ्टिंग का मज़ा उठा सकते है - River Rafting

Rishikesh Rafting

2. कैम्पिंग कर सकते हो - Camping

3. बंजी जंपिंग कर सकते हो - Bungee jumping

Rishikesh Bungee jumping

4. माउंटेन साइकिलिंग कर सकते हो - Mountain Cycling

Rishikesh Mountain Cycling

5. ज़िपलाइन कर सकते हो - Zip Line

Rishikesh zipline

ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छा समय कौनसा है - Best Time For Rishikesh Rafting ?

Rishikesh में रिवर राफ्टिंग करने का सबसे अच्छा समय जून से मार्च के बीच का होता है इस समय के बीच Rishikesh की गर्मियों के शुरुआती हो जाती हैं। यह समय सबसे अच्छा इसलिए माना जाता है। 

क्योंकि इस समय गंगा के पानी का तापमान ज्यादा ठण्डा नहीं रहता और आप राफ्टिंग का मज़ा बहुत अच्छे से उठा सकते हो। इस समय Rishikesh  का तापमान 30 से 35 डिग्री तक बढ़ जाता है।

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने के लिए कितने पैसे लगेंगे - Rishikesh Rafting Price?

ऋषिकेश राफ्टिंग शुल्क प्रति व्यक्ति :-

ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश की 8 किलोमीटर की राफ्टिंग का शुल्क 600 रुपये होगा।
शिवपुरी से ऋषिकेश की 16 किलोमीटर की राफ्टिंग का शुल्क 1000 रुपये होगा।
मरीन ड्राइव से ऋषिकेश की 26 किलोमीटर की राफ्टिंग का शुल्क  1500 रुपये होगा।
कौड़ियाला से ऋषिकेश की 35 किलोमीटर की राफ्टिंग 2500 रुपये रुपये होगा।

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग कब कर सकते है - River Rafting in Rishikesh Open?

मार्च से मई में बीच सभी रिवर राफ्टिंग की गतिविधि चालू रहती है। सभी से मेरा मतलब है सभी रास्ते 9 किलोमीटर से लेके 35 किलोमीटर तक के रास्ते खुले रहते है और यह मौसम राफ्टिंग करने के लिए सबसे अच्छा होता है ।

जून के महीने में आप केवल 9 किलोमीटर और 16 किलोमीटर वाली राफ्टिंग ही कर सकते हो और  जुलाई से अगस्त में सभी रिवर राफ्टिंग की गतिविधियों बंद कर दी जाती है। और सितंबर से नवंबर में फिर से सभी रिवर राफ्टिंग को खोल दिया जाता है।

ऋषिकेश कैसे पहुंचे - How to Reach Delhi To Rishikesh?

Rishikesh Uttarakhand

सड़क मार्ग से (By Road)

Rishikesh Uttarakhand पहुंचना सबसे आसान है, ऋषिकेश पहुंचने के लिए आपको दिल्ली के ISBT बस स्टैंड पहुंचना होगा यहां से आपको ऋषिकेश के लिए वोल्वो एसी बस बहुत आसानी से मिल जाएगी यह बस आपको दिल्ली से ऋषिकेश 5 घंटे में पहुँचा देगी। दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 263 किलोमीटर की है।

रेल द्वारा ( By Train ) 

Rishikesh Uttarakhand  का निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार में है। हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी लगभग 25 किलोमीटर की है। हरिद्वार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख भारतीय शहरों से जुड़ा हुआ है। 

कुछ लोकप्रिय ट्रेनें भी है जैसे शताब्दी एक्सप्रेस, जन शताब्दी, एसी स्पेशल एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस हैं यह सभी ट्रेने भी आपको हरिद्वार के लिए मिल जाएगी।

हवाई मार्ग से ( By Air )

देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा ऋषिकेश का निकटतम हवाई अड्डा है। जो लगभग ऋषिकेश से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है। यहां से आप टैक्सी की मदद से बहुत आसानी से ऋषिकेश पहुँच सकते हो।

ऋषिकेश में आपको कितने रुपए तक होटल मिलजाएँगे - Hotel Budget?

ऋषिकेश में आपको 700 रुपए से लेकर 17,000 हज़ार तक के होटल मिल जाएंगे।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

This Post Has 16 Comments

  1. Yoga school In Rishikesh

    I have been surfing online greater than three hours nowadays, but
    I never discovered any fascinating article like
    yours. It is beautiful value enough for me. In my view, if
    all site owners and bloggers made good content as you probably did, the internet
    shall be a lot more useful than ever before.

  2. luxury hotels in rishikesh

    Everyone loves what you guys are up too. Such clever work and exposure!
    Keep up the wonderful works guys I’ve incorporated
    you guys to my own blogroll.

  3. you’re actually a good webmaster. The site loading pace is amazing.
    It seems that you are doing any unique trick. Moreover, The contents are masterpiece.

    you have performed a wonderful process in this topic!

  4. Top TTC Yoga in India

    Wow, that’s what I was seeking for, what a information! existing
    here at this webpage, thanks admin of this website.

  5. yoga capital of the world

    Hmm it appears like your website ate my first comment (it was extremely long) so I
    guess I’ll just sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog.

    I as well am an aspiring blog writer but I’m still new to everything.
    Do you have any tips for newbie blog writers? I’d genuinely
    appreciate it.

  6. Attractive section of content. I just stumbled
    upon your web site and in accession capital to assert that I
    get actually enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to your feeds and even I achievement you access
    consistently quickly.

  7. Hey there, You have done an incredible job. I will definitely
    digg it and personally suggest to my friends. I’m confident they
    will be benefited from this site.

  8. Vidya

    You’re incredible! I don’t believe I’ve ever read anything like this before. It’s wonderful to come across someone who has some unusual perspectives on this subject.

    Seriously, thank you for getting this going. This website is exactly what the internet needs, someone who knows what they’re talking about.

Leave a Reply