लाल और गुलाबी पत्थर से बने इस महल के मुख्य वास्तुकार लाल चंद उस्ताद थे और माना जाता है कि इस महल का निर्माण हिंदू देवता कृष्ण के मुकुट के रूप में हुआ था।
महाराज खेतड़ी महल के अनोखे डिजाइन से प्रभावित थे, और जब उन्होंने इसका एक बेहतर संस्करण बनाने का फैसला किया। लाल चंद उस्ताद ने इस महल को डिजाइन किया था।