बाहुबली हिल्स

www.travelbeautifulindia.com

Bahubali Hills, यह हिल उदयपुर शहर में स्थित है। आज के समय में यह हिल पर्यटकों के बीच उदयपुर के प्रमुख आकर्षण में से एक बन गयी है।

 Bahubali Hills को उदयपुर में Badi Lake के नाम से भी जाना जाता है। और यह एक आर्टिफिशल ताजे पानी की झील है।

Bahubali Hills Udaipur शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,  इस जगह का नाम बाडी गाँव है।

इसका निर्माण महाराणा राज सिंह ने वर्ष (1652 से 1680) में पानी के अकाल के विनाशकारी प्रभावों का मुकाबला करने के लिए झील का निर्माण किया था।

विशेष रूप से, यह जगह उन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है, जो प्री-वेडिंग शूट की तलाश में रहते हैं। 

Bahubali Hills से आप अरावली पर्वतमाला के साथ बाडी झील के 360° दृश्य काभी मज़ा उठा सकते हो।

बाहुबली हिल्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।