मोती मगरी उदयपुर

www.travelbeautifulindia.com

Moti Magri महाराणा प्रताप राजस्थान में अत्यधिक पूजनीय हैं l

उदयपुर में मोती मगरी पहाड़ी महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक की कथा के लिए प्रसिद्ध है l

जिन्होंने मुगलों के खिलाफ हल्दीघाटी के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अपंग होने और बुरी तरह से घायल होने के बावजूद, बहादुर चेतक ने महाराणा प्रताप की जान बचाई lमोती मगरी उदयपुर की फतेह सागर झील के पूर्वी तटीय भाग पर स्थित है।

यह स्मारक 1575 में हुए सम्राट अकबर के खिलाफ हल्दीघाटी युद्ध में राजा महाराणा प्रताप  को  मोती मगरी के रूप मे श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा 11 फीट ऊंची है, जिसका वजन 7 टन है। इसे 1948 में महाराणा भागवत सिंह ने बनवाया था।  

मोती मगरी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।