कुंबलगढ़ फोर्ट "राजस्थान"

www.travelbeautifulindia.com

कुंबलगढ़ फोर्ट राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित भारत के सबसे विशाल फोर्ट में से एक है। 

इस जगह और इस फोर्ट के बारे में आज ज्यादा लोग नहीं जानते है। 

यह फोर्ट अपनी 36 किलोमीटर लंबी दीवार के लिए पर्यटकों के बीच बेहद प्रसिद्ध है और यह Great Wall of China के बाद पूरी दुनिया की सबसे लंबी दीवार यह बात इसे भारत के फोर्ट से अलग बनाती है। 

कुंबलगढ़ फोर्ट निर्माण 15वीं शताब्दी में मेवाड़ राजवंश के महाराणा कुम्भा ने करवाया था।

यह फोर्ट चारों तरफ से खूबसूरत हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है, यहां जाकर आपको यकीनन ऐसा लगेगा कि आप किसी हिल स्टेशन पर आ गए हैं।

कुंबलगढ़ फोर्ट समुद्र तल से 3,608 फ़ीट की ऊंचाई पर एक खूबसूरत पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। 

एक और खास बात है इस फोर्ट की जिसे जान कर आपको हैरानी होगी इस फोर्ट में 360 से अधिक हिंदू मंदिर हैं, जिनमें से 300 प्राचीन जैन मंदिर हैं। 

कुंबलगढ़ फोर्ट राजस्थान में एक बहुत लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है, राजस्थान में यह जगह वाकई देखने लायक है लेकिन जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस जगह के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

मैंने अपने ब्लॉग में कुंबलगढ़ फोर्ट के बारे में विस्तार से बताया है, इस जगह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।