बिजली महादेव कुल्लू मनाली

www.travelbeautifulindia.com

Bijli Mahadev यह Manali के पास स्थित एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है। 

आप सब ने मनाली में मॉल रोड, रोहतांग पास, हडिम्बा देवी मंदिर, सोलांग वैली के बारे में तो बहुत सुना होगा या हो सकता है, आप गए भी हो।

लेकिन आज मै एक ऐसी जगह के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में बहुत कम लोगो से सुना होगा।

“बिजली महादेव” यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। और यह जगह कुल्लू टाउन से 20 किलोमीटर और मनाली से 63 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Bijli Mahadev की ऊंचाई समुद्र स्तर 8,071 फीट है। और यहां से दिखाई देने वाला नज़ारा सच में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। 

जो नज़ारा आपको यहां से दिखाई देगा। वैसा नज़ारा आपको कुल्लू मनाली में और कही से नहीं दिखाई देगा।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

बिजली महादेव के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।