चकराता हिल स्टेशन

www.travelbeautifulindia.com

चकराता उत्तराखंड में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, और शायद आप में से कुछ लोग इस हिल स्टेशन का नाम पहली बार सुन रहे होंगे, यह हिल स्टेशन देहरादून शहर से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित।

लेकिन देहरादून पहुंचते ही पर्यटकों को एक ही हिल स्टेशन नजर आता है, वह है मसूरी, लेकिन चकराता की बात ही अलग है, यहां मसूरी की तुलना में बहुत कम पर्यटक घूमने आते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग इस हिल स्टेशन के बारे में नहीं जानते हैं।

सुंदर हरे-भरे जंगलों, प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के बीच समुद्र तल से लगभग 6,949 फीट की ऊंचाई पर स्थित चकराता एक छिपा हुआ हिल स्टेशन है।

चकराता प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर लवर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन है।

यहां से आप बंदरपूंछ, स्वर्गारोहिणी और काला नाग समेत हिमालय की खूबसूरत चोटियों को साफ-साफ देख सकते हैं।

चकराता ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसे बेहतरीन एडवेंचर के लिए भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, टाइगर फॉल्स, देवबन और बुधेर गुफाओं यह चकराता के सबसे प्रसिद्ध ट्रेक में से एक है जिनके लिए पर्यटक यहां दूर दूर से आते है। 

चकराता अपने वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए भी जाना जाता है, जहां आपको विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी, चकराता जंगल सफारी के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है।

चकराता में आपको गेस्ट हाउस से लेकर आलीशान रिसॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं।

अगर आप भी एक शांत वातावरण के साथ एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में हो तो चकराता से अच्छा और कोई हिल स्टेशन देहरादून के इतना नजदीक नहीं है मसूरी धनोल्टी की तुलना में यह हिल स्टेशन एक बेहद शानदर विकल्प है। 

पढ़ने के लिए धन्यवाद

चकराता की जगह को देकने लोग दूर दूर से यहां आते है, "टाइगर फॉल"  इस जगह के बारे में जानने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।