"गुलाबा पास" हिमाचल प्रदेश 

www.travelbeautifulindia.com

"गुलाबा" सुन ने में यह नाम अजीब लग रहा होगा आपको, यह नाम गुलाबा नाम के गांव से लिया गया है जो गुलाबा पास के करीब स्थित है।

गुलाबा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत पास है, अगर आपने मनाली के पास रोटंग पास के बारे में सुना होगा,  ठीक वैसे ही यह भी एक हाई माउंटेन पास है। 

यह पास समुद्र तल से लगभग 13,123 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से ढकी खूबसूरत चोटियों से घिरा हुआ है।

गुलाबा के आसपास का क्षेत्र ओक, देवदार और चीड़ के पेड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है, यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है।

गुलाबा को उसकी खूबसूरती की वजह से जादुई पहाड़ भी कहा जाता है।

मनाली के पास रोटांग पास के बारे में पर्यटक जितना जानते हैं, गुलाबा पास के बारे में उत ने ही कम लोग जानते हैं, खूबसूरती के मामले में यह जगह किसी से भी कम नहीं है।

सर्दियों के मौसम के दौरान, गुलाबा में भारी बर्फ बारी होती है, इस समय यहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने आते है, क्योंकि इस समय आप यहां स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे शानदार  एडवेंचर्स का मजा उठा सकते है।

वैसे तो गुलाबा में आप साल भर में कभी भी आ सकते हैं। लेकिन यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मई से नवंबर के बीच का है जब मौसम सुहावना होता है और आसमान भी साफ होता है।

अब अगर आप मनाली घूमने जाएं तो गुलाबा पास जाना न भूलें, रोटांग पास सभी जाते हैं, आपको इस नई जगह पर जरूर जाना चाहिए।

यह खूबसूरत पहाड़ मनाली से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

पढ़ने के लिए धन्यवाद

ऐसी ही एक और जगह है, मनाली के पास "सेथन"  इस जगह की खूबसूरती के आगे आप मनाली को भी भूल जाएंगे, इस जगह के बारे में जानने के लिए  Learn More के लिंक पर क्लिक करें।