खलिया टॉप

www.travelbeautifulindia.com

खलिया टॉप एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

यह उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक ट्रेक है, जिसे खलिया टॉप ट्रेक के नाम से जाना जाता है।

यहां आप प्रकृति के बीच ट्रैकिंग और कैंपिंग का भरपुर मज़ा उठा सकते हैं।

इस ट्रेक की शुरुआत उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन मुनस्यारी से होती है, और मुनस्यारी, नैनीताल से 261 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इस ट्रेक की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 11,500 फीट है,  खलिया टॉप पर पहुंचने के बाद, आपको हिमालय की सबसे खूबसूरत चोटियों के बेहद खूबसूरत नज़ारे दिखाई देंगे। जिसमें पंचाचूली और नंदा देवी समेत हिमालय की कहीं चोटियां शामिल हैं।

खलिया टॉप ट्रेक को करना ज्यादा कठिन भी नहीं है और बहुत आसान भी नहीं है, इस ट्रेक को एक फिट इंसान बहुत आसानी से कर सकता है।

इस ट्रेक को पूरा करने में आपको 3 से 4 दिन का समय लग सकता है। 

अगर आप अब इस ट्रेक को करने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इस ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय मई से जून तक गर्मियों के महीनों के दौरान है, या मानसून के बाद सितंबर से अक्टूबर तक है।

खलिया टॉप ट्रेक का बेस कैंप मुनस्यारी में है और आमतौर पर ट्रेकर्स मुनस्यारी से अपना ट्रेक शुरू करते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

दिल्ली से 8 घंटे दूर इस स्वर्ग का नाम तक भी नहीं जानते "पर्यटक"  इस जगह के बारे में जानने के लिए  Learn More के लिंक पर क्लिक करें।