खिरसू हिल स्टेशन 

www.travelbeautifulindia.com

खिरसू उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है, आज भी यह जगह पर्यटकों की नजरों से ओझल है।

यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 5,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित खूबसूरत ओक और देवदार के पेड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है।

खिरसू से आपको त्रिशूल, नंदा देवी और चौखंबा जैसे विशाल और सुंदर पहाड़ों का स्पष्ट दृश्य देखने को मिलेगा। इन खूबसूरत चोटियों के नजारों के लिए भी यह जगह पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है।

खिरसू एक लोकप्रिय ऑफबीट डेस्टिनेशन है, प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफरों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

यहां आप प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के बीच कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं, कैंपिंग के लिए यह एक बेहतरीन जगह मानी जाती है।

खिरसू का मौसम साल भर ठंडा और सुहावना बना रहता है, गर्मियों में भी आपको यहां हल्की सर्दी का अहसास होगा और सर्दियों में आपको यहां बर्फबारी भी देखने को मिलेगी।

खिरसू उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध शहर देहरादून से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यहां आप अपनी कार या बाइक की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं।

खिरसू में आपके रुकने के लिए गेस्टहाउस, रिसॉर्ट और होमस्टे बड़ी आसानी से मिल जाएंगे, आप यहां प्राकृतिक सुंदरता के बीच अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं।

यह जगह उन लोगों को बहुत पसंद आएगी जो शांत वातावरण वाले हिल स्टेशन की तलाश में हैं, यह एक नई जगह है जिसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है, अगर आप देहरादून घूमने जाएं तो आपका एक दिन इस खूबसूरत जगह को जरूर दें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

देहरादून की ये छुपी हुई जगह "थाईलैंड" से कम नहीं है, पर्यटक नहीं जानते।  इस जगह के बारे में जानने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।