किशनगढ़ डंपिंग यार्ड 

www.travelbeautifulindia.com

इस जगह का नाम है "डंपिंग यार्ड किशनगढ़" आज के समय में यह जगह एक बेहद पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस बन चुकी है। इस जगह को राजस्थान के मिनी मालदीव के नाम से भी जाना जाता है। 

यह खूबसूरत जगह राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध शहर जयपुर से 103 km और अजमेर से 31 km की दूरी पर स्थित है।

लेकिन आज भी ज्यादातर पर्यटक राजस्थान के इस मिनी मालदीव से आज भी अनजान हैं, यहां ली गई तस्वीरों को देखकर हर किसी को यही लगता है, कि ये मालदीव है।

और यही एकमात्र कारण है, कि यह जगह इतनी जल्दी पर्यटकों के बीच पॉपुलर हो गयी है।

प्री-वेडिंग शूट के लिए इस जगह की मांग बढ़ती ही जा रही है।

अगर आप किशनगढ़ के अंदर DSLR कैमरा ले जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 500 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।

डंपिंग यार्ड के अंदर जाना मुफ़्त है लेकिन यार्ड में प्रवेश करने से पहले आपको एक फ्री टोकन लेना होगा।

अगर आप भी यहां आने की सोच रहे हैं तो यहां आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच है, इस यहां का मौसम बेहद शानदार होता है। 

अगर आप कभी जयपुर या अमजेर या पुष्कर घूमने का प्लान करें तो राजस्थान के इस मिनी मालदीव को जरूर देखें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

"इस साल" इन जगहों पर धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल का जशन।  New Year Celebration 2024,  पूरी जानकारी के लिए  Learn More के लिंक पर क्लिक करें।