लंढौर  उत्तराखंड 

www.travelbeautifulindia.com

लंढौर उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर हिमालय की बेहद खूबसूरत वादियों में स्थित एक छोटा सा शहर है।

मसूरी के पास स्थित इस खूबसूरत जगह से ज्यादातर पर्यटक अभी भी अनजान हैं।

लंढौर की स्थापना 19वीं सदी में अंग्रेजों ने गर्मी से राहत पाने के लिए की थी।

लंढौर समुद्र तल से लगभग 7,500 फीट की ऊंचाई पर  हरे-भरे जंगलों, हिमालय के खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है, यह जगह अपने शांत वातावरण और हिमालय के बेहद खूबसूरत नज़ारों के लिए पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है।

लंढौर का मौसम साल भर ठंडा और सुहावना रहता है, यही बात पर्यटकों को लंढौर की ओर आकर्षित करती है, इस जगह पर आपको कभी भी गर्मी का एहसास नहीं होगा ।

बताया जाता है कि लंढौर में मौजूद दुकाने 50 से 60 साल पुरानी है और यहां का बाजार 1912 से चल रहा है, लंढौर में लगे बोर्ड पर भी 1912 वाली बात लिखी हुई है।

यह जगह जितनी खूबसूरत है उतना ही गौरवशाली लंढौर का इतिहास है। 

भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर लंढौर बेहद शांत वातावरण वाली जगह है, जो लोग प्राकृतिक सुंदरता के बीच शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं, उन लोगों को यह जगह बहुत पसंद आएगी।

लंढौर अपने बेहद खूबसूरत वॉकिंग ट्रेल्स के लिए भी जाना जाता है, भले ही आप यहां कुछ न करें और सिर्फ सैर कर लें, फिर भी आप यहां बहुत सुकून और शांति महसूस करेंगे।

खूबसूरत वादियों के बीच लंढौर में आपको ठहरने के लिए होटल और रिजॉर्ट मिल जाएंगे। यहां आपको एक रात जरूर रुकना चाहिए, यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी आपको।

अगर आप भी मसूरी घूमने जाएं तो इस जगह को बिल्कुल भी मिस न करें, मसूरी से स्कूटी किराए पर लेकर भी आप यहां बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

उत्तराखंड का यह शहर आख़िर इतना प्रसिद्ध क्यों है, आइए जानते हैं,  इस जगह के बारे में जानने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।