माणा भारत का आखिरी गांव 

www.travelbeautifulindia.com

माणा उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भारत का आखिरी गांव है, यही बात इसे उत्तराखंड की बाकी जगाहों से अलग बनाती है। 

समुद्र तल से लगभग 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित माणा गांव खूबसूरत घाटियों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है।

आज के समय में माणा गांव लोगों के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। 

माणा गांव के पास आपको भारत की सबसे प्रसिद्ध फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा देखने का भी मौका मिलता है, जो पूरी दुनिया में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है।

माना जाता है कि यह गांव महाभारत के पौराणिक पांडवों का पौराणिक घर है।

माना गांव अपनी प्राचीन व्यास गुफा और सरस्वती नदी के पास स्थित भीम पुल के लिए जाना जाता है।

माणा गांव से आप नीलकंठ, हाथी पर्वत और घोड़ी पर्वत सहित आसपास के हिमालय की शानदार चोटियों को देख सकते हैं, इसकी सुंदरता को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है।

माना गांव एडवेंचर लवर्स के लिए भी एक बेहतरीन जगह है, यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग जैसे बेहतरीन एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

मैंने अपने ब्लॉग में माणा गांव के बारे में विस्तार से बताया है और साथ में कुछ खास और रहस्यमयी बातें भी बताई हैं। माणा गांव के बारे में जानने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।