मुनस्यारी  उत्तराखंड

www.travelbeautifulindia.com

मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन है इस खूबसूरत जगह से कई पर्यटक अभी भी अनजान हैं, हो सकता है की आप भी इस जगह का नाम पहली बार सुन रहे हैं।

मुनस्यारी उत्तराखंड में स्थित सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है, मुनस्यारी से दिखाई देने वाले नजारे किसी को भी स्वर्ग का अहसास करा सकते हैं, लेकिन आज भी पर्यटक इस जगह से अनजान हैं।

यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 7,200 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढके पहाड़ों, हरी-भरी घाटियों की आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

मुनस्यारी से आप नंदादेवी और पंचाचूली सहित हिमालय की चोटियों के सबसे खूबसूरत नजारों को करीब से देख सकते हैं, यह अनुभव वाकई खूबसूरत और यादगार माना जाता है।

एडवेंचर्स लवर्स के लिए मुनस्यारी सच में किसी स्वर्ग से कम नहीं है, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ। 

क्योंकि मुनस्यारी से आप उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और मशहूर ग्लेशियर तक ट्रेकिंग कर सकते हैं। इन ट्रेक्स के नाम हैं, मिलम ग्लेशियर ट्रेक और रालम ग्लेशियर ट्रेक, इनके अलावा अन्य सभी ट्रेक मार्ग मुनस्यारी से शुरू होते हैं।

यहां आप स्कीइंग, और कैम्पिंग जैसे एडवेंचर्स का लुफ्त भी उठा सकते हो नंदादेवी और पंचाचूली चोटियों के नज़ारे के साथ कैंपिंग करना भी किसी जन्नत से कम नहीं माना जाता है। 

यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का है जब यहां का मौसम साफ और खुशनुमा होता है, अगर आप बर्फबारी का अनुभव लेना चाहते हैं तो दिसंबर से फरवरी तक सर्दियों के दौरान मुनस्यारी की यात्रा कर सकते हैं।

मुनस्यारी में आपको कहीं सारे लक्ज़री रिसॉर्ट्स, गेस्टहाउस, और बजट होटल्स भी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। 

मुनस्यारी सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, यहां आप सड़क मार्ग से बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं, मुनस्यारी उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध स्टेशन नैनीताल से 261 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यदि आपने अब तक मुनस्यारी जाने का मन बना लिया है, तो बिर्थी फॉल्स, थमारी कुंड और मदकोट हॉट स्प्रिंग्स की जरूर जाएं, यह मुनस्यारी के आसपास सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन की खूबसूरती के सामने कश्मीर, श्रीनगर भी भूल जाएंगे आप।  इस जगह के बारे में जानने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।