"नागथात" हिल स्टेशन

www.travelbeautifulindia.com

नागथात हिल स्टेशन भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है, इस खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में ना के बराबर लोग जानते है। 

नागथात समुद्र तल से लगभग 2,550 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हरे-भरे जंगलों और प्राकृतिक खूबसूरत नज़ारो से घिरा हुआ है।

नागथात में आप प्राकृतिक सुंदरता के बीच में ट्रेकिंग, कैंपिंग और कहीं शानदार एडवेंचर्स का मजा उठा सकते हो। 

नागथात में आपको  कई प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलेंगे। उन में से नागथात  मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

नागथात मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, और यहां से आसपास के खूबसूरत पहाड़ो और हिमालयन रेंज के बेहद अद्भुत नजारे देखने को मिलते है। 

यह हिल स्टेशन अपने वन्य जीवन के लिए भी जाना जाता है, जिसमें पक्षियों और जानवरों की कई प्रजातियां शामिल हैं।

नागथात हिल स्टेशन की यात्रा का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है, इस समय यहां का मौसम सुहावना होता है। 

नागथात में आपको एक से बढ़कर एक आलीशान रिजॉर्ट भी मिल जाएंगे। जहां से आप नागथात के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

नागथात के बिल्कुल पास है, उत्तराखंड का यह छिपा हुआ हिल स्टेशन कानाताल इस हिल स्टेशन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।