नैनीताल उत्तराखंड में स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन है, जिसकी पर्यटकों के बीच लोकप्रियता आज भी अच्छी खासी है, इस हिल स्टेशन का नाम नैनी झील के नाम पर रखा गया है।
नैनीताल शुरुवात से ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हिमालय की बेहद खूसबूरत हरी-भरी वादियों के जाना जाता है।
नैनीताल समुद्र तल से लगभग 6,837 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
नैनीताल में आपके घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, नैनी झील सबसे पहले नंबर पर आती है, जहां आप प्राकृतिक सुंदरता और हरी-भरी वादियों के बीच बोटिंग का मज़ा उठा सकते हैं, श्रीनगर की डल झील से भी ज्यादा खूबसूरत नैनीताल की बोटिंग मानी जाती है।
और भी कई प्रसिद्ध जगह हैं जैसे नैना देवी मंदिर, यहां आप केबल कार की मदद से पहुंच सकते हो, केबल कार से दिखाई देने वाला नज़ारा वाकई में बेहद खूबसूरत होता है।
साथ ही आप नैनीताल में टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट और नैनीताल में एक चिड़ियाघर भी है जहाँ आप घूमने जा सकते हैं यहां आपको जंगली काले भालू, तेंदुए सहित विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिलेंगे।
एडवेंचर लवर्स को नैनीताल बिल्कुल भी निराश नहीं करता है, यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग जैसे तमाम एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं।
नैनीताल में आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी रिजॉर्ट, बजट होटल और गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाएंगे। आप यहां नैनी झील के पास अपना रिजॉर्ट या होटल भी ले जा सकते हैं,
यहां आप रात के समय माल रोड पर शॉपिंग का मजा भी ले सकते हैं। मॉल रोड पर आपको एक से बढ़कर एक कैफे मिल जाएंगे और मॉल रोड के ये कैफे कहीं न कहीं आपको एम्स्टर्डम की याद जरूर दिला देंगे।
दिल्ली से नैनीताल की दूरी 315 किलोमीटर की है और यहां आप वॉल्वो बस या अपनी कार या बाइक की मदद से आप बहुत आसानी से 6 से 7 घंटे में दिल्ली से नैनीताल पहुंच सकते हो उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर पहुंचना बेहद आसान है।
नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च और जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है जब मौसम खुशनुमा और साफ होता है और इस समय नैनीताल का प्राकृतिक सौन्दर्य कई गुना बढ़ जाता है।