देहरादून उत्तराखंड में स्थित एक ऐसा शहर है जिसके बारे में सभी जानते हैं, लेकिन देहरादून में एक ऐसी छिपी हुई जगह भी है जिसके बारे में बहुत से पर्यटक जानते हैं।
देहरादून की इस छिपी हुई जगह का नाम है "Robber's Cave" इस जगह को लोग गुच्चुपानी के नाम से भी जानते है।
यह जगह देहरादून की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, कुछ समय पहले इस जगह के बारे में कोई नहीं जानता था, लेकिन आज के समय में यह जगह देहरादून की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है।
प्रकृति प्रेमियों के लिए गुच्चुपानी किसी जन्नत से कम नहीं है, यह जगह हरे भरे खूबसूरत जंगलो और प्राकर्तिक सुंदरता से गिरी हुई है।
इस खूबसूरत जगह को देखने के बाद आपको एक बार जरूर लगेगा कि आप वाकई थाईलैंड में कहीं आ गए हैं।
गुचुपानी की यह गुफा करीब 600 मीटर लंबी है, इस गुफा के बीच ठंडे पानी में चलना आपको एक बेहतरीन और यादगार अनुभव देता है, इस खूबसूरत गुचुपानी की गुफा को देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।
गुचुपानी में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे बेहतरीन रोमांच का आनंद ले सकते हैं।
गुफा के अंदर कई छोटे-छोटे झरने और प्राकृतिक चट्टानें हैं, जिन्हें देखकर आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी।
जो पर्यटक देहरादून पहली बार घूमने आते है उन्हें इस खूबसूरत जगह के बारे में पता नहीं होता अगर आपका कोई दोस्त देहरादून घूमने जाने की सोच रहा है, तो इसके साथ इस वेब स्टोरी को जरूर शेयर करें।
पहली बार देहरादून घूमने आए पर्यटकों को इस खूबसूरत जगह के बारे में नहीं पता होता है, अगर आपका कोई दोस्त देहरादून घूमने की सोच रहा है तो उनके साथ यह वेब स्टोरी को जरूर शेयर करें।