अगर आप शिमला घूमने जाते हो तो नारकंडा जाना मत भूले यहां आपको प्रकृति सुंदरता के साथ शान्ति का भी शानदार अनुभव होगा। ज्यादा तर लोग शिमला आते है कुफरी चले जाते है लेकिन बहुत कम लोग नारकंडा जाता है क्योंकि ज्यादा तर को पता ही नहीं होता इस जगह के बारे में।
Narkanda Himachal Pradesh में बसा हुआ एक छोटा और बहुत खूबसूरत गांव है। नारकंडा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित है, जो औसतन 2621 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।