"टिहरी लेक"  "Mini Maldives of India"

www.travelbeautifulindia.com

यह खूबसूरत जगह टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में टिहरी लेक के बीच स्थित है। 

इस जगह का नाम है "Le ROI Floating Huts & Eco Rooms"  ये हट्स टिहरी लेक के ऊपर बनी हैं।

यह जगह  समुद्र तल से 5500 फीट ऊंचाई पर स्थित पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है,  यह रिजॉर्ट टिहरी लेक के बीच में हिमालय के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है।

अभी भी बहुत से लोग इस जगह के बारे में नहीं जानते हैं। इस जगह को "Mini Maldives of India" के नाम से ही जाना जाता है। 

यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले टिहरी लेक तक पहुंचना होगा, फिर यहां से रिजॉर्ट की बोट आपको यहां ले आती है क्योंकि यह रिजॉर्ट टिहरी लेक के बीच में बना है।

यहां आपको रेस्टोरेंट, कैंडल लाइट डिनर, रात में लाइव म्यूजिक जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं, ये सभी चीजें इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। 

और इतना ही नहीं यहां आपको कहीं सारे एडवेंचर्स करने का भी मौका मिलता है। जैसे बोटिंग, ज़ोरबिंग और जेट स्कीइंग जैसे और भी कही एडवेंचर्स आप यहां कर सकते हो। 

यह एक ऐसी जगह है, जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए, यह वास्तव में एक खूबसूरत जगह है।

टिहरी लेक को एक डैम बार बनाया गया है, यह डैम एशिया की सबसे बड़ी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में से एक है।

Mini Maldives of India उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन कानाताल से 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

पढ़ने के लिए धन्यवाद

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन कानाताल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।