आइए जानते हैं वो कौन से 8 ट्रेक हैं जो कसोल से शुरू होते हैं।

TRAVELBEAUTIFULINDIA

चालल ट्रेक

इस ट्रेक की दूरी कसोल से लगभग 2 से 3 किलोमीटर है, और यह एक छोटा ट्रेक है, जिसे कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है।

Image Credit: Google

खीरगंगा ट्रेक

यह ट्रेक हिमाचल और कसोल का सबसे प्रसिद्ध ट्रेक है और इस ट्रेक की दूरी 14 किलोमीटर है, इस ट्रेक को करने में आपको 2 दिन लगेंगे।

Image Credit: Google

रसोल ट्रेक

यह ट्रेक कसोल का एक छिपा हुआ ट्रेक है जो बेहद खूबसूरत वादियों आपको जोड़ता है। इस ट्रेक की दूरी 6 से 7 किलोमीटर है जिसे तय करने में आपको 3 से 4 घंटे लगेंगे।

Image Credit: Google

सर पास ट्रेक 

यह एक लंबा ट्रेक है जिसे पूरा करने में आपको 6 से 7 दिन लगेंगे और इस ट्रेक की दूरी 40 से 50 किलोमीटर है। एडवेंचर लवर्स के लिए यह ट्रेक किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Image Credit: Google

मंतलाई लेक ट्रेक

यह भी एक लंबा ट्रेक है जिसे पूरा करने में आपको 8 से 9 दिन लगेंगे और इस ट्रेक की दूरी भी 40 से 50 किलोमीटर है।

Image Credit: Google

तीर्थन वैली ट्रेक

यह कसोल के पास सबसे खूबसूरत वैली में से एक है, आप यहां 2 से 3 घंटे में पहुंच सकते हैं। यह कसोल से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। आप यहां अपनी बाइक और कार की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं।

Image Credit: Google

मलाणा ट्रेक

इस जगह को कसोल में मैजिक वैली के नाम से भी जाना जाता है और यह एक छोटा ट्रेक है, आप इस ट्रेक को 30 से 50 मिनट में आराम से कर सकते हैं।

Image Credit: Google

कसोल की इन छुपी जगहों से पर्यटक आज भी अनजान हैं। Hidden Gem in Kasol