सोलांग वैली हिमाचल प्रदेश

www.travelbeautifulindia.com

Solang Valley Manali के पास सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है, जो भी टूरिस्ट मनाली घूमने आते हैं।

वो मनाली से 13 किलोमीटर दूर इस खूबसूरत Solang Valley को बिल्कुल भी मिस नहीं करते हैं।

मैं भी उन ही टूरिस्ट में से एक हूं मनाली पहुँचते ही मैं अगले दिन सोलंग वैली के लिए निकल पड़ा।

जैसा कि मैंने आपको बताया, कि मनाली से Solang Valley की दूरी 13 किलोमीटर है, 

लेकिन ये 13 किलोमीटर कब खत्म हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। क्योंकि मनाली से सोलंग वैली तक का रास्ता बेहद खूबसूरत है।

जैसे ही आप सोलंग वैली पहुंचेंगे तो सबसे पहले आपको सोलंग वैली का सबसे प्रसिद्ध हरा घास का मैदान दिखाई देगा। यह घास का मैदान चारो और से प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है।

यह खूबसूरत वैली समुद्र तल से 8,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

 इस वैली से आप बेहद खूबसूरत ग्लेशियर और बर्फ से ढके पहाड़ो के बेहद खूबसूरत नज़रो को काफी नजदीक से देख सकते हो।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

मैने अपने ब्लॉग में Solang Valley के बारे में अपना अनुभव आपके साथ शेयर किया है, Solang Valley की पूरी जानकारी के लिए  Learn More के लिंक पर क्लिक करें।