Kedarnath Mandir राजसी बर्फ से ढकी गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला के बीच स्थित है, और हर साल यहां हजारों पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की भीड़ श्री केदारनाथ जी के दर्शन करने आती है
Kedarnath Mandir की चोटी के पश्चिम दिशा में मंदाकिनी नदी इस मंदिर के पास से होके बहती है, और यह मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की अद्भुत, ऊंचाई पर स्थित है।