केदारनाथ के बारे में जानकारी - Complete Travel Guide Kedarnath Mandir Uttarakhand in Hindi
श्री केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक पवित्र हिन्दू मंदिर है। यह हिमालय में स्थित चार धामों में से एक है, Kedarnath Mandir राजसी बर्फ से ढकी गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला के बीच स्थित है।
और हर साल यहां हजारों पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की भीड़ श्री केदारनाथ जी के दर्शन करने आती है और केदारनाथ आना हर हिन्दू का एक सपना भी होता है।
Kedarnath Mandir की चोटी के पश्चिम दिशा में मंदाकिनी नदी इस मंदिर के पास से होके बहती है, और यह मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की अद्भुत, ऊंचाई पर स्थित है।
इसके अलावा, केदारनाथ ट्रेक अद्भुत रूप से सुन्दर और काफी खूबसूरत है, यहां की हवाओं में आपको भगवान भोलेनाथ की एक अलग ही सुखद लहर का अनुभव होगा जिसको शब्दों में बताना असम्भव है।
केदारनाथ ट्रेक करते समय आपको यहां की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव होगा जिसके लिए हर साल पर्यटक यहां आते है। श्री केदारनाथ जी 12 ज्योति लिंगो में से एक है।
और इन्हें केदारेश्वर के नाम से भी जाना जाता है, यह केदार नामक पहाड़ पर स्थित है।
केदारनाथ मंदिर का रास्ता खूबसूरत जंगलों, और बर्फ से ढके पहाड़ों और प्रकृति के शानदार नजारो के बीच से होते हुए जाता है।
और यह आपको एक सुन्दर चित्रित पृष्ठभूमि के साथ एक शांत वातावरण प्रदान करता है।
केदारनाथ में आपको शिव भक्ति और एडवेंचर का एक शानदार अनुभव होता है जिसे हर इंसान को ज़िन्दगी में एक बार जरूर करना चाहिेए।
केदारनाथ की चढाई कितने किलोमीटर की है - Kedarnath Mandir Distance?
केदारनाथ मंदिर तक की चढाई 16 किलोमीटर की है।
केदारनाथ की चढ़ाई कहा से शुरू होती है- Kedarnath Mandir Starting Point?
Kedarnath Mandir की चढ़ाई गौरीकुंड से शुरू होती है।
केदारनाथ का मौसम कैसा रहता है - Kedarnath Weather?
केदारनाथ में आपको गर्मियों के समय भी ठण्ड का अनुभव होता है। सर्दियों के समय यहां का तापमान अत्यंत कठिन और कठोर हो जाता है।
गर्मियों का मौसम सभी दर्शनीय स्थलों को देखने, और मंदिर जाने और आस-पास के आकर्षण का अनुभव करने के लिए एक सही समय है। गर्मियों में औसत तापमान 17 डिग्री के आसपास रहता है।
केदारनाथ के दर्शन कब खुलते है - When does Kedarnath Darshan open?
केदारनाथ की यात्रा अप्रैल से मई के बीच शुरू हो जाती है। लेकिन यह यात्रा शुरू होने की कोई पक्की डेट नहीं होती यह डेट निर्भर करती है बर्फबरी पर अगर सर्दियों के महीने में बर्फबारी ज्यादा होई तो यात्रा शरू होने में समय भी लग जाता है।
अगर बर्फबरी कम होती है तो अप्रैल तक केदारनाथ की यात्रा शुरू हो जाती है और बर्फबारी ज्यादा हुई तो मई तक यात्रा शुरू कर दी जाती है।
क्योंकि बर्फ को हटाने में भी समय लगता है। लेकिन यह अप्रैल से मई के बीच शुरू हो जाती है।
केदारनाथ पैदल चढ़ाई करना कितना कठिन है - Kedarnath Trek Difficulty Level?
केदारनाथ की चढाई का रास्ता अब अच्छी तरह से बना दिया गया है आप यह ट्रेक आसनी से कर सकते हो।
केदारनाथ की पूरी यात्रा करने में आपको कितने दिन का समय लगेगा - Kedarnath Travel Duration?
अगर आपकी यात्रा ऋषिकेश या हरिद्वार से शुरू होती है तो आपको यह यात्रा करने में 4 दिन का समय लगेगा।
अब शुरू होती है, केदारनाथ की यात्रा - Journey Begins of Kedarnath
दिन 1 हरिद्वार से गौरीकुंड तक ड्राइव करें - Drive from Haridwar to Gorikund
आपको केदारनाथ की यात्रा शुरू करने के लिए हरिद्वार पहुँचना होगा। हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी 239 किलोमीटर है, हरिद्वार से केदारनाथ के बीच 3 जगह आती है।
जहां आप रुक सकते हो गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गोरीकुंड यह तीनो ही जगह 20 से 30 किलोमीटर के आसपास है, मंदिर के।
आपको यहां पहुँचने के बाद गोरीकुंड में रुकना है और कोशिश करें की होटल में बुकिंग पहले से ही कराले, ऐसा में आपको इसलिए बोल रहा हूँ।
क्योंकि गोरीकुंड केदारनाथ के सबसे पास पढ़ता है, यहां से आपको आपकी केदारनाथ की यात्रा शुरू करने में आसानी होगी। हरिद्वार से गोरीकुंड पहुँचने के बाद होटल लें और आराम करें।
एक खास बात 🙂 अगर बस से या अपनी कार से आप केदारनाथ जाओगे तो आपकी बस या कार केवल सोनप्रयाग तक ही जा सकती है।
सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति किसी भी गाड़ी को नहीं है। सोनप्रयाग में आपको पार्किंग मिल जायेगी और पार्किंग काफी बड़ी और अच्छी तरह से बनाई गई है।
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक के लिए वहां की ही लोकल गाड़ी चलती है, आपको उसमे बैठ के गौरीकुंड तक पहुँचना होगा। सोनप्रयाग से गौरीकुंड की दूरी 3.7 किलोमीटर की है।
दिन 2 गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए अपना सफर शुरू करें - Start your journey from Gorikund to Kedarnath
आज आप गौरीकुंड से Kedarnath Mandir के लिए यात्रा शुरू करेंगे और कोशिश करें की आप केदारनाथ की यात्रा सुबह जल्दी शुरू करदें।
गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक पहुँचने में आपको 7 से 8 घंटे का समय लगेगा और यह समय निर्भर करता है, आपके फिटनेस लेवल पे आज की यात्रा में आपको प्रकृति की सुंदरता का शानदार अनुभव होगा।
इस यात्रा में आपको समय समय पे चाय नास्ता भी मिल जाएगा आप आज प्रकृति के शानदार नजारो के साथ गरमा गर्म चाय का मज़ा उठाए और श्री केदारनाथ जी के दर्शन करें।
और आज की रात केदारनाथ में ही रुकें यहां आपको रुकने के लिए GMVN के टेन्ट मिल जाएंगे आप यहां रुक सकते हो और इसकी बुकिंग आपको ऑनलाइन करानी पढ़ती है इस टेन्ट का शुल्क 400 रुपए होगा।
आप यहां रात रुके और यहां के वातावरण का मज़ा उठाए।
और अगर आप यहां नहीं रुकना चाहते हो तो आप दर्शन करने के बाद वापिस नीचे उतर सकते हो। लेकिन अगर आप रुक सकते हो तो यहां जरूर रुके।
आप इस लिंक पर क्लिक करके केदारनाथ में रुकने के लिए अपने GMVN के टेन्ट को ऑनलाइन बुक करा सकते हो।
दिन 3 वापिस केदारनाथ से गौरीकुंड के लिए यात्रा शुरू करें - back from Kedarnath to Gorikund
आज आप Kedarnath Mandir से गौरीकुंड के लिए यात्रा शुरू करेंगे और जितना समय आपको चढाई करने में लगा था आपको नीचे उतरते समय उसका आधा ही समय लगेगा, क्योंकि नीचे उतरना आसान है।
नीचे उतरने के बाद आप गौरीकुंड में ही रुके क्योंकि शाम होने के बाद किसी को भी गाड़ी या बस को यहां के पहाड़ो में चलाने की अनुमति नहीं है।
इसलिए आपको नीचे उतर कर एक रात रुकना पड़ेगा इसलिए नीचे उतरते समय आराम से उतरे और प्रकृति की सुंदरता को जी भर कर निहारे क्योंकि ऐसे शानदार नज़ारे रोज़ देखने को नहीं मिलेंगे।
दिन 4 आज आप वापिस गौरीकुंड से हरिद्वार के लिए अपनी यात्रा शुरू करें - back from Gorikund to Haridwar
आज आप अपनी खूबसूरत यात्रा पूरी करके अपने घर के लिए निकल सकते हो यहां केदारनाथ के आसपास की जगह घूम सकते हो।
गोरीकुंड से केदारनाथ जाने के विकल्प - Options to reach gorikund to kedarnath
गोरीकुंड से Kedarnath Mandir के लिए आपको कही सारे विकल्प मिल जाएंगे जैसे की।
- आप पालकी पे बैठ कर भी यह यात्रा पूरी कर सकते हो।
- आप घोडा की सवारी करते हुए भी यह यात्रा पूरी कर सकते हो।
इन सब का शुल्क पता करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो।
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ कैसे पहुंचे - How to reach kedarnath by helicopter?
अगर आप हेलीकॉप्टर की से केदारनाथ मंदिर तक पहुंचना चाहते हो तो उसके लिए आपको गौरीकुंड से फाटा पहुंचना होगा गौरीकुंड से फाटा की दूरी 8.5 की है, यहां से आपको केदारनाथ लिए हेलीकॉप्टर मिल जाएगा।
आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी करा सकते हो और ऑफलाइन भी करा सकते हो दोनों ही विकल्प आपको मिल जाएँगे। अब बात करते है की कितना खर्च आएगा हेलीकॉप्टर से केदारनाथ तक पहुँचने में।
- अगर आप हेलीकॉप्टर से दर्शन करके वापिस हेलीकॉप्टर से ही आना चाहते हो तो इसमें आपका 7500 का खर्च आएगा।
- और अगर आप केवल हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाते हो एक तरफ तो इसमें आपके 3500 का खर्च आएगा।
एक तरह के 3500 और दोनों तरह के 7500
केदारनाथ क्यों प्रसिद्ध है - Why Kedarnath Mandir Famous?
- Kedarnath Mandir भगवान शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
- केदारनाथ मंदिर प्रसिद्ध मंदाकिनी नदी के लिए प्रसिद्ध है।
- Kedarnath Mandir प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
- केदारनाथी मंदिर चार धाम की यात्रा के लिए प्रसिद्ध है।
- Kedarnath Mandir खूबसूरत पहाड़ी के नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
- Kedarnath Mandir प्रसिद्ध ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है।
केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय - Best time to Visit Kedarnath Mandir?
Kedarnath Mandir जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का समय है।
केदारनाथ ट्रेक करते समय इन बातों का खास ध्यान रखना है - Travel Tips for Kedarnath Trek?
- अपने साथ एक रेन कवर जरूर रखना क्योंकि केदारनाथ का मौसम कभी भी बदल जाता है और बारिश शुरू हो जाती है। इसलिए रेन कवर रखना ना भूले।
- यह ट्रेक करते समय अच्छे आरामदायक कंपनी के जूते पहने क्योंकि यह ट्रेक बहुत लम्बा है इसलिए आरामदायक जूते बहुत जरुरी है।
- अपने साथ कम से कम सामान साथ रखें क्योंकि ज्यादा सामान साथ होगा तो आप जल्दी थक जाओगे।
- अगर आपके पेरो के नाख़ून लम्बे है तो उन्हें काट ले नहीं तो नीचे उतरते समय यह आपको तकलीफ देंगे।
- और अपने साथ आप ब्लूटूथ स्पीकर भी साथ रख सकते हो।
केदारनाथ मंदिर तक कैसे पहुंचे - How to reach Kedarnath Mandir Uttarakhand in Hindi?
सड़क मार्ग से (By Road)
केदारनाथ पहुँचने के लिए आपको दिल्ली से हरिद्वार पहुँचना होगा हरिद्वार से आपको Kedarnath जाने के लिए बस मिल जायेगी बहुत आसानी से।
रेल द्वारा ( By Train )
Kedarnath पहुँचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में है आप यहां तक ट्रैन की मदत से बहुत आसानी से पहुँच सकते हो यहां पहुँचने के बाद आप टैक्सी या बस की मदत से केदारनाथ के लिए अपनी यात्रा शुरू कर सकते हो।
हवाई मार्ग से (By Air )
देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा केदारनाथ के सबसे निकटतम हवाई अड्डा है यहां से Kedarnath लगभग 239 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आपको केदारनाथ लिए टैक्सी मिल जायेगी।
प्रश्न और उत्तर - FAQ
केदारनाथ की यात्रा करने में आपका कितना खर्च आ सकता है - what is the budget for Kedarnath Dham?
केदारनाथ की यात्रा करने में आपके 10 से 12 हज़ार तक खर्च हो सकते है।
केदारनाथ के दर्शन साल में कितने महीनो के लिए खुलते है - For how many months the Kedarnath Darshan opens in a year?
केदारनाथ के दर्शन साल में 6 महीने खुलते है और 6 महीने बन्द रहते है।
केदारनाथ के दर्शन साल में 6 महीने खुलते है और 6 महीने बन्द रहते है।
केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए कितने दिनों की आवश्यकता है - How many days are required to visit Kedarnath Dham?
केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आपको कम से कम 4 दिन की आवश्यकता होगी।
केदारनाथ के दर्शन कब खुलते है - When does Kedarnath Darshan open?
केदारनाथ के दर्शन अप्रैल से मई के बीच खुलते है।
केदारनाथ के दर्शन कब बंद हो जाते है - When does Kedarnath Darshan Close?
केदारनाथ के दर्शन अक्टूबर से नवंबर के बीच ज्यादा बर्फ बारी के कारण बन्द कर दिए जाते है।
अधिक सुंदर स्थलों के बारे में जानें
नोट:- अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले। Travelbeautifulindia को Subcribe करें।
अद्भुत ब्लॉग। इस अद्भुत वेबसाइट को हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। मैं इस ब्लॉग को अपने सहयोगियों के साथ साझा करूंगा। मुझे यकीन है कि यह जानकारी उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जिन्हें इसकी आवश्यकता है।
केदारनाथ यात्रा
ट्रेक आयोजक मुंबई
आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद
आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।