केदारकांठा ट्रेक

www.travelbeautifulindia.com

केदारकांठा ट्रेक उत्तराखंड में स्थित एक बहुत प्रसिद्ध ट्रेक है जिसे स्नो ट्रेक के नाम से भी जाना जाता है, सर्दियों के दौरान इस ट्रेक की सुंदरता किसी को भी दीवाना बना सकती है।

यह ट्रेक उत्तराखंड के सांकरी गांव से शुरू होता है जो देहरादून से 197 किमी की दूरी पर स्थित है।

केदारकांठा ट्रेक को सर्दियों के दौरान उत्तराखंड में सबसे लोकप्रिय ट्रेक में से एक माना जाता है। आज भी कई पर्यटक इस ट्रेक के बारे में नहीं जानते हैं।

इस ट्रेक की ऊंचाई 12,500 फीट है। केदारकांठा ट्रेक की चोटी से आपको हिमालय के पहाड़ों का ऐसा नजारा दिखाता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

यह ट्रेक सर्दियों में किया जाता है, मैंने यह ट्रेक 31 दिसंबर को शुरू किया था।

जिस दिन मैंने ये ट्रेक शुरू किया उसके अगले ही दिन बर्फबारी शुरू हो गई और उसके बाद का नजारा इतना खूबसूरत हो गया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

अगर आप सर्दियों के दौरान ट्रेक करने की सोच रहे हैं, तो केदारकांठा को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल करें। यह वाकई एक अद्भुत ट्रेक है, जिसे आपको अपने जीवन में एक बार जरूर करना चाहिए।

मैंने अपने ब्लॉग में केदारकांठा ट्रेक के बारे में अपना अनुभव आप सभी के साथ शेयर किया है और वह भी अपनी वास्तविक तस्वीरों के साथ।

केदारकांठा ट्रेक, के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद