धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश

www.travelbeautifulindia.com

धर्मशाला भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक बहुत खूबसूरत शहर है, धर्मशाला हिमालय के किनारे देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है।

यह पहाड़ी शहर दलाई लामा और निर्वासित तिब्बती सरकार का घर भी है।

धर्मशाला समुद्र तल से औसतन 1,475 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

क्या धर्मशाला शिमला से बेहतर है?

शिमला से धर्मशाला अधिक सुंदर और दर्शनीय है, अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है।

तो आपको यह जगह पसंद आएगी। हालाँकि, शिमला भी सुंदर है, लेकिन आपको वहां बहुत भीड़भाड़ मिलेगी और साथ ही व्यावसायीकरण बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।

अगर आप धर्मशाला से और आगे जाना चाहते हो तो  आप नारकंडा, नालढेरा और फागू की ओर और ऊपर जा सकते ।

अगर आप धर्मशाला घूमने जाते हो तो धर्मशाला के पास इस शानदार त्रिउंड ट्रेक को जरूर करना यह धर्मशाला और मक्लिओडगंज का सबसे पसंदीदा ट्रेक है।

इस ट्रेक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।