नाग टिब्बा ट्रेक 

www.travelbeautifulindia.com

उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन, मसूरी से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, नाग टिब्बा एक ऐसा ट्रेक है, जिसे आप 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं।

यह ट्रेक उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो लंबे ट्रेक नहीं कर सकते या जिनके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन एन्जॉय पूरा करना है। 

अब तोहड़ा इस ट्रेक के बारे में जानते हैं। 

नाग टिब्बा उत्तराखंड में मसूरी हिल स्टेशन के पास स्थित एक बेहद लोकप्रिय ट्रेक है जिसे हर कोई करने की ख्वाहिश रखता है।

यह ट्रेक समुद्र तल से 9,915 फीट की ऊंचाई पर स्थित पंतवारी गाँव से शुरू होता है, जो देहरादून से लगभग 90 किलोमीटर दूर है।

इस ट्रेक का रास्ता ओक, देवदार, और रोडोडेंड्रोन पेड़ों के घने जंगलों से होकर गुजरता है। यह ट्रेक कम समय में आपको प्राकृतिक सुंदरता के बेहद करीब ले आता है।

इस ट्रेक को करने से पहले आपको पंतवारी गांव में स्थित वन विभाग से परमिट लेना होगा। अगर आप किसी ट्रेकिंग कंपनी के जरिए यह ट्रेक करते हैं तो आपको कुछ भी लेने की जरूरत नहीं है।

यह सब परमिट और गाइड आपके पैकेज के साथ ही मिल जायेंगे, नाग टिब्बा पहुंचने के बाद आपको नाग टिब्बा मंदिर और गढ़वाल हिमालय के बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देंगे।

यहां पहुंच कर आप कैंपिंग और बॉर्न फायर का लुत्फ उठा सकते हैं। और शांति से इस सुंदर दृश्य और इस पवित्र वातावरण का आनंद लें, यह आपके लिए बहुत ही खूबसूरत और यादगार अनुभव है।

अगर आप कभी देहरादून या मसूरी घूमने जाएं तो इस छोटे से ट्रेक का खूबसूरत अनुभव जरूर लें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

मैंने अपने ब्लॉग में इस ट्रेक के बारे में विस्तार से बताया है, इस ट्रेक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Learn More के लिंक पर क्लिक करें।