भट्टा फॉल के बारे में - About Bhatta Fall
Bhatta falls mussoorie के पास सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटक आकर्षणों में से एक है। भट्टा फाल्स हाल ही में विकसित किया गया है और यह अब एक शानदार पिकनिक स्थल भी बन चुका है। Bhatta fall mussoorie से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जेसे की मैने आपको अभी बताया की Bhatta fall हाल ही में विकसित किया गया है। इसलिए इस जगह के बारे में ज्यादा लोगो को नहीं पता है। यही कारण है की Bhatta falls में बेहने वाला पानी आज भी आईने की तरह एक दम साफ़ है। अगर आपने kempty fall के बारे में सुना होगा तो वहां हर साल हज़ारो की तादाद में पर्यटक जाते है।
लेकिन भट्टा फाल्स में kempty fall की तुलना में आपको ज्यादा पर्यटक देखने को नहीं मिलेंगे यहां आप शांत वातावरण में अपना एन्जॉय अच्छे से कर सकते हो और अपनी छुट्टियों का पूरा मज़ा आप भट्टा फाल्स में ले सकते हो यह जगह आपको सच में बहुत पसंद आएगी।
Bhatta falls mussoorie का झरना 30 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है और यह नज़ारा सच में शानदार होता है। भट्टा फाल्स के झरने का पानी मई जून में भी बर्फ के पानी जितना ठंडा रहता है। गर्मियों के समय आपको Bhatta falls mussoorie जरूर जाना चाहिये।
भट्टा फाल्स जाने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Bhatta Fall
Bhatta falls जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का है अप्रैल से जुलाई इस मौसम में आप इस जगह का पूरा मज़ा बहुत अच्छे से उठा सकते हो।
भट्टा फाल्स रोप वे की मदद से कैसे पहुंचे - Bhatta fall Rope Way
अगर आप Bhatta falls Rope way की मदद से जाना चाहते हो तो आप बहुत आराम से जा सकते हो जहां से भट्टा फाल्स के लिए Rope way चलती है वही कार पार्किंग भी है तो आपको ज्यादा कही इधर उधऱ नहीं जाना होगा कार पार्किंग के लिए यह एक अच्छी बात है Rope way और कार पार्किंग दोनों पास पास है।
अब बात करते है की अगर आप Rope way की मदद से Bhatta falls जाते हो तो कितना किराया लगेगा आपका।
एक व्यक्ति का किराया 250 रुपए है। आने और जाने का अगर आप एक साइड का टिकट लेते हो तो उसका किराया 150 रुपए होगा।
भट्टा फाल्स कैसे पहुंचा जाये - How to reach Bhatta Fall
भट्टा फाल्स पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले आपको देहरादून पहुंचना होगा।
देहरादून से भट्टा फाल्स पहुँचने के 3 विकल्प है आपके पास।
टैक्सी, बस, स्कूटी या बाइक सबसे पहले हम बात करते है।
टैक्सी से :- आप देहरादून से भट्टा फाल्स टैक्सी करके बहुत आसानी से पहुंच सकते हो देहरादून से भट्टा फाल्स की दूरी 24 किलोमीटर की है। यहां आपको टैक्सी से पहुंचने में 45 से 50 मिनट का समय लगेगा।
बस से :- आपको देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर से भट्टा फाल्स के लिए बस मिल जायेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के बिलकुल पास में मसूरी बस स्टैंड यहां से मसूरी के लिए बस थोड़ी-थोड़ी में जाती रहती है। भट्टा फाल्स मसूरी से 7 किलोमीटर पहले आता है, और यह मैन रोड पर आपको भट्टा फाल्स का बोर्ड दिख जाएगा।
बस से उत्तर कर आप Rope way की मदद से भट्टा फाल्स बहुत आसानी से पहुंच सकते हो।
स्कूटी या बाइक से :- यह विकल्प सबसे शानदार विकल्प है। जैसे ही आप देहरादून पहुंचे आप सबसे पहले अपने लिए स्कूटी या बाइक रेन्ट पर लेले यह बाइक और स्कूटी आपको देहरादून रेलवे स्टेशन के पास से मिल जाएगी बहुत सारे लोग वहां बाइक और स्कूटी रेन्ट पर देते है।
आप देहरादून से स्कूटी या बाइक रेन्ट करके भट्टा फाल्स पहुंच सकते हो शानदार वादियों के मज़े लेते हुए। अगर आप स्कूटी रेन्ट करते हो तो आप और भी कही सारी शानदार जगह घूमने जा सकते हो।
जैसे की आप मसूरी जा सकते हो केम्पटी फॉल जा सकते हो और कही सारे विकल्प खुल जाते है अगर आपके पास अपनी खुद की गाड़ी होती है तो।
भट्टा फॉल जाने का समय - Bhatta Fall Timing
Bhatta falls सुबह 9 से रात की 8 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
भट्टा फाल्स में जाने के टिकट की कीमत - Entry fees for Bhatta fall
Bhatta falls जाने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है लेकिन भट्टा फाल्स एडवेंचर पार्क के अंदर जाने का किराया 50 रुपए प्रति व्यक्ति है। अगर Rope way से आते हो तो आपको 50 रुपए भी नहीं देने होंगे क्योंकि जब आप Rope way से आते हो तो Rope way आपको एडवेंचर पार्क में ही उतारती है।
भट्टा लेक एडवेंचर रिज़ॉर्ट के बारे में - About Bhatta Lake Adventure Resort
Bhatta Lake Adventure Resort Mussoorie और देहरादून के बीच बना हुआ है। यह एक शानदर पर्यटक स्थल है, इस एडवेंचर पार्क में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी बड़े से लेके बच्चों तक सभी को यह जगह बहुत पसंद आएगी। यहां आपको कहीं सारे एडवेंचर्स भी करने को मिलते है।
और यहां आपको खाने पीने के लिए भी एक अच्छा कैफ़े मिल जाएगा जिसकी कॉफ़ी और वफ़ल मुझे बहुत पसंद आये था।
इन सब के साथ आप यहां शांति से कुछ समय बिता सकते हो। और यहां से दिखने वाले नज़ारो का मज़ा उठा सकते हो।
भट्टा फॉल के लिए टिप्स - Tips for Bhatta Fall
- अगर आप Bhatta falls जा रहे हो तो कुछ खास चीज़ो का आपके साथ होना बहुत जरुरी है यह चीज़े आपके भट्टा फॉल्स में बहुत काम आएँगी।
- अपने साथ सैंडल या स्लिपर जरूर रखे क्योंकि जब आप झरने में नहाने के लिए जाओगे तो आपके पैरो में बहुत ज्यादा कंकर चुभेंगे जिससे आप झरने का अच्छे से नहीं ले पाओगे।
- आपने साथ एक्स्ट्रा कपडे जरूर रखे।
- अपने साथ एक ब्लूटूथ स्पीकर भी जरूर रखें गाने सुनने के लिए।
- और एक अच्छा कैमरा भी अपने साथ जरूर रखें यह भी आपके बहुत काम आएगा।
- और अपने साथ कॅश जरूर रखें क्योंकि आस पास कोई एटीएम नहीं मिलेगा आपको। हालांकि सब जगह आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो लेकिन फिर भी कॅश जरूर रखें।
- ज्यादा सामान अपने साथ ना रखे बस काम का सामान ही अपने साथ रखे।
मसूरी से भट्टा फाल्स की दूरी - Mussoorie to Bhatta fall Distance
Mussoorie से Bhatta falls की दूरी 7 किलोमीटर की है।
देहरादून से भट्टा फॉल की दूरी - Dehradun to Bhatta fall distance
देहरादून से भट्टा फाल्स की दूरी 24 किलोमीटर की है।
भट्टा फाल्स का निकटतम रेलवे स्टेशन - Nearest Railway Station from Bhatta Falls Mussoorie
भट्टा फाल्स के सबसे पास रेलवे स्टेशन देहरादून में है।
भट्टा फॉल्स के लिए निकटतम हवाई अड्डा - Nearest Airport from Bhatta Falls Mussoorie
भट्टा फाल्स के सबसे पास हवाई अड्डा देहरादून में है और इस हवाई अड्डे का नाम जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भट्टा फाल्स की दूरी 49 किलोमीटर की है।
ध्यान दें :- अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर करें और आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले।