Khajjiar Himachal Pradesh Travel Guide in Hindi
Khajjiar Himachal Pradesh Travel Guide in Hindi

खज्जियार हिमाचल प्रदेश का मिनी स्विट्ज़रलैंड – khajjiar in Hindi

  • Post last modified:June 20, 2022
  • Post author:

Khajjiar Himachal Pradesh की खूबसूरत वादियों में बसा एक अद्भुत हिल स्टेशन है यह Khajjiar Hill Station “हिमाचल प्रदेश में Khajjiar Mini Switzerland” के नाम से बहुत प्रसिद्ध है। खज्जियार अपनी खूबसूरती और मनमोहक वातावरण के लिए दुनिया भर में मशहूर है। खज्जियार समुद्र तल से 6500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है।

Khajjiar आपको सच में एक मिनी स्विट्जरलैंड का एहसास कराता है। भले ही खज्जियार एक छोटा पर्यटक स्थल है लेकिन लोकप्रियता के मामले में भारत के किसी भी हिल स्टेशन से कम नहीं है।

खज्जियार में आप जैसे ही प्रवेश करते हैं आपको सबसे पहले खज्जियार का सबसे प्रसिद्ध घास का मैदान दिखाई देगा। यह घास का मैदान आपको असल स्विट्जरलैंड की याद जरूर दिलायेगा।

khajjiar Image

Khajjiar का सबसे प्रमुख आकर्षण है यहां का घास का मैदान जिसकी खूबसूरती का अनुभव करने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। खज्जियार में प्रवेश करते समय यह आपको सबसे पहले दिखाई देगा। इस मैदान की तस्वीरें आपको इस ब्लॉग में दिखाई दे रही होंगी असल में खज्जियार इससे कहीं गुना ज्यादा खूबसूरत है।

आप खज्जियार किसी भी महीने आए आपको खज्जियार में हर महीने में एक अलग और शानदार अनुभव जरूर होगा अगर आप यहां गर्मियों के समय आते हो तो आपको यहां का मौसम बिलकुल साफ़ दिखाई देगा और अगर आप बारिश के समय यहां आते हो तो आपको यहां हरियाली और बहुत ही सुन्दर वातावरण देखने को मिलेगा और अगर आप सर्दियों के समय यहां आते हैं।

तो आपको Khajjiar बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ देखने को मिलेगा आपको यहां हर मौसम का एक अलग ही अनुभव होगा और एक प्रकृति प्रेमी के लिए यह खज्जियार किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

खज्जियार क्यों प्रसिद्ध है - Why khajjiar Famous

khajjiar mini switzerland images
  • खज्जियार मिनी स्विट्ज़रलैंड के लिए प्रसिद्ध है।
  • गंजी पहाड़ी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है।
  • झील के लिए प्रसिद्ध है।
  • अपने खूबसूरत हरे मैदान के लिए प्रसिद्ध है।
  • वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए प्रसिद्ध है।
  • एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध है।
  • खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
  • शांति पूर्ण हिल स्टेशन के लिए प्रसिद्ध है।
  • खज्जियार हरियाली के लिए मशहूर है।

खज्जियार जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है - Best Time to Visit khajjiar Hill Station

khajjiar main entrance view

Khajjiar जाने का सबसे सही समय है मार्च से जून का इस समय आप खज्जियार का पूरा मज़ा उठा सकते हो। और इस मौसम में आप खज्जियार में सभी एडवेंचर्स का मजा उठा सकते हो।

खज्जियार के तापमान के बारे में जानकारी - khajjiar Temperature

Khajjiar का तापमान 12 महीने अत्यंत ठंडा रहता है यहां आपको किसी भी मौसम में गर्मी का एहसास नहीं होगा खज्जियार का तापमान गर्मी के महीने में 6 डिग्री से 20 डिग्री के बीच रहता है इस लिए आप अपने साथ कुछ गर्म कपडे जरूर रखे।

खज्जियार में बर्फबारी कब होती है - khajjiar Snowfall Timing

khajjiar snow views

अगर आप खज्जियार में बर्फबारी देखना चाहते हो और इसका मज़ा उठाना चाहते हो तो इसके लिए आपको दिसंबर से मार्च के बीच खज्जियार आना होगा। इस समय खज्जियार सच में बहुत खूबसूरत लगता है 

जैसे मानो आप स्विट्ज़रलैंड में ही आ गए हो। अगर आपको सर्दियाँ पसंद है, तो एक बार इस मौसम में खज्जियार का अनुभव जरूर करें।

खज्जियार कैसे पहुंचे - How to Reach Delhi To khajjiar?

सड़क मार्ग से (By Road)

दिल्ली से डलहौजी के लिए सीधी वॉल्वो बस चलती है। डलहौजी से Khajjiar Hill Station की दूरी केवल 26 किलोमीटर की है, आप एक रात डलहौजी में रुक के अगले दिन खज्जियार के लिए निकल सकते हो डलहौजी से खज्जियार जाने के 3 विकल्प है।

बस का 60 रुपए किराया होगा।
टैक्सी का 1500 से 2000 किराया होगा।
बाइक का 500 से 2000 के बीच किराया होगा यह निर्भर करता है की आप कौनसी बाइक लेते हो।

रेल द्वारा ( By Train )

खज्जियार पहुँचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन पठानकोट में है। पठानकोट से खज्जियार की दूरी 95 किलोमीटर है। यहां से आप टैक्सी या बस की मदद से बहुत आसानी से खज्जियार पहुँच जाओगे।

अगर आप पठानकोट से खज्जियार टैक्सी करके जाते हो तो उसका किराया 2000 से 2500 होगा।
अगर आप पठानकोट से खज्जियार बस से जाते हो तो उसका किराया 120 होगा। 

हवाई मार्ग से ( By Air )

Khajjiar पहुँचने के लिए 3 एयरपोर्ट है।

पहला है कांगड़ा एयरपोर्ट कांगड़ा से Khajjiar के बीच की दूरी 109 किलोमीटर की है। (कांगड़ा से Khajjiar तक टैक्सी का किराया 2500 से 3000 तक आएगा )

दूसरा एयरपोर्ट है जम्मू एयरपोर्ट से डलहौजी के बीच की दूरी 198 किलोमीटर है। (जम्मू एयरपोर्ट से खज्जियार तक टैक्सी का किराया 5000 तक आएगा )

तीसरा एयरपोर्ट अमृतसर का श्री गुरु राम दास जी एयरपोर्ट, अमृतसर से खज्जियार की दूरी 211 किलोमीटर है। (अमृतसर एयरपोर्ट से खज्जियार तक टैक्सी का किराया 6000 से 7000 तक आएगा )

इन एयरपोर्ट के बहार से आपको खज्जियार तक के लिए टैक्सी मिल जायेगी।

आप खज्जियार में क्या-क्या कर सकते हो - Activities in khajjiar?

khajjiar adventures
  • आप Khajjiar में पैराग्लाइडिंग कर सकते हो।
  • ट्रैकिंग कर सकते हो।
  • घोड़े की सवारी कर सकते हो।
  • बॉल-रोल ज़ोरबिंग कर सकते हो मतलब एक बड़ी  बॉल के अंदर बैठ  कर गोल गोल घूमना।

खज्जियार में सबसे ज्यादा किये जाने वाला एडवेंचर है। पैराग्लाइडिंग और इसका शुल्क 1000 से 1500 के बीच होगा।यह एडवेंचर आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए यह अनुभव बहुत ही शानदार होता है और आपको हमेशा याद दिलायेगा की आप खज्जियार गए थे।

खज्जियार में आपको कितने रुपए तक होटल मिलजाएँगे - khajjiar Hotel Budget?

Khajjiar में आप जैसे ही प्रवेश करेंगे तो आपको खज्जियार के प्रसिद्ध घास मैदान के पास बहुत सारे होटल मिल जाएंगे आपको घास के मैदान के पास होटल लेना है। में ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ क्योंकि यहां से नज़ारा बहुत शानदार और खूबसूरत दिखाई देता है यहां आपको 600 से 1000 रुपए के बीच होटल मिल जाएंगे।

खज्जियार से दिल्ली की दूरी कितनी है - khajjiar To Delhi?

दिल्ली से Khajjiar की कुल दूरी 574 किलोमीटर की है।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply