Kanatal Uttarakhand Travel Guide Blog in Hindiकानाताल उत्तराखंड – Kanatal Hill station Travel Guide in HindiPost last modified:April 10, 2023Post author:Ritvij soni Contents hide 1 कानाताल के बारे में पूरी जानकारी - Information about Kanatal Uttarakhand in Hindi 2 कानाताल क्यों प्रसिद्ध है - Why Kanatal Famous 3 कानाताल जाने का सबसे अच्छा समय कोनसा है - Best Time to Visit Kanatal Uttarakhand in Hindi 4 कानाताल के तापमान के बारे में जानकारी - Information about Kanatal Temperature in Hindi? 5 कानाताल में बर्फबारी कब होती है - Kanatal Snowfall Timing in Hindi? 6 कानाताल में घूमने की जगहें - Place to visit in Kanatal Uttarakhand in Hindi 7 1. सुरकंडा देवी मंदिर - Surkanda Devi Temple 8 2. कौड़िया का जंगल - kaudia forest 9 कानाताल के पास में आप कौन कौनसी जगहें देख सकते हो - Places To Visit Nearby Kanatal Uttarakhand in Hindi 10 1. धनोल्टी इको पार्क - Dhanaulti Eco Park 11 2. टिहरी बांध - Tehri Dam 12 दिल्ली से कानाताल के रास्ते में कौन कौन से शानदार हिल स्टेशन आते है। कानाताल के बारे में पूरी जानकारी - Information about Kanatal Uttarakhand in Hindi Kanatal Uttarakhand में एक बहुत खूबसूरत और शान्त वातावरण वाला हिल स्टेशन है। जिसके बारे में पहले बहुत कम लोग जानते थे लेकिन अब यह हिल स्टेशन धीरे-धीरे पसंदीदा पर्यटक स्थल बनता जा रहा है, युवाओं के बीच में। कानाताल पसंदीदा पर्यटक स्थल इसलिए बनता जारहा हैक्योंकि यहां अन्य हिल स्टेशन की तरह यहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होती। आप यहाँ बहुत शांति से अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। कानाताल की ऊंचाई समुद्र तल से 8500 फीट और (2590 मीटर) की है।आप यहां से खूबसूरत पहाड़ों का शानदार दृश्य देख सकते हैं जो फोटो आप इस ब्लॉग में देख रहे हो । कानाताल के पहाड़ों का दृश्य इससे कहि ज्यादा खूबसूरत है। कानाताल एक शानदार हिल स्टेशन है अपनी छुट्टियां बिताने के लिए और कैंपिंग का मज़ा उठाने के लिए।आप बर्फ से ढके पहाड़ों को कानाताल से बहुत करीब से देखते हो।और यह दृश्य सच में आपके दिल को बहुत सुकून और शान्ति पहुंचाता है। कानाताल दोस्तों या परिवार के साथ छुट्टियों बिताने के लिए एकदम सही हिल स्टेशन है।और कानाताल में एक वॉच टॉवर है जहां से आप उत्तराखंड के कही सारे प्रसिद्ध पर्वत के शिखर भी देख सकते हो।और इस टावर से हिमालय की चोटी का दृश्य बहुत शानदार दिखाई देता है। और आपको इस वॉच टॉवर तक पहुंचने के लिए एक बहुत छोटा सा ट्रेक भी करना होगा। यहां से आप बंदर पुच पीक भी साफ़ देख सकते हो जोकि हिमालय की खूबसूरत पीक में से एक है। अगर आपकी जंगल में रुकने की कोई दिली इच्छा है और जंगल का अनुभव बहुत करीब से करना चाहते हो तो वो इच्छा आपकी कानाताल में पूरी हो सकती है। कानाताल में जंगल के बीच कही सारे बाम्बू से बनाये गए रिसोर्ट है जहां रुक के आप जंगल की खूबसूरती का मज़ा उठा सकते हो।और रात में जंगल के बीच बोर्न फायर का मज़ा भी उठा सकते हो। और यह अनुभव बहुत शानदार और यादगार होता जिसका अनुभव एक बार सबको जरूर करना चाहिए।कानाताल क्यों प्रसिद्ध है - Why Kanatal Famous Kanatal कैम्पिंग के लिए प्रसिद्ध है। ट्रेकिंग के लिए। अपने विशाल और खूबसूरत जंगल के लिए। हिमालय पर्वत श्रृंखला के लिए । हिमालयी दृश्यों के लिए। शान्त वातावरण के लिए । Kanatal अपने सेब के बगीचा के लिए। Kanatal जंगल सफारी के लिए। कानाताल एडवेंचर के लिए। Kanatal Uttarakhand के Kaudia Forest के लिए। खूबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय के लिए भी प्रसिद्ध है। कानाताल जाने का सबसे अच्छा समय कोनसा है - Best Time to Visit Kanatal Uttarakhand in Hindi कानाताल जाने का सबसे अच्छा समय है, जून से मार्च इस समय यहां का मौसम बहुत सुखद और साफ़ रहता है। इस मौसम में आपको कानाताल से हिमालय की चोटी का दृश्य बहुत शानदार दिखाई देता है। इस मौसम में भी यहां ठंड होती है इसलिए अपने साथ कुछ गरम कपडे जरूर रखें।कानाताल के तापमान के बारे में जानकारी - Information about Kanatal Temperature in Hindi? कानाताल का तापमान 12 महीने ही ठंडा रहता है। और सितंबर के बाद से कानाताल काफी ज्यादा ठंडा होना शुरू हो जाता है। दिसंबर में यहां बर्फ गिरना शुरू होजाती है उस समय यहां का तापमान रात के समय माइनस में चला जाता है।कानाताल में बर्फबारी कब होती है - Kanatal Snowfall Timing in Hindi? कानाताल में 25 दिसंबर के बाद से ही बर्फ गिरना शुरू हो जाती है। और यह बर्फ 31 जनवरी तक रहती है इस समय कानाताल पूरी तरह से सफेद बर्फ से ढका हुआ रहता है। और यह दृश्य किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है। इस समय यहां काफी पर्यटक आते है। कैम्पिंग के लिए। और बर्फ का मज़ा उठाने के लिए अगर आपको भी Kantal Uttarakhand में बर्फ देखनी है,तो आप भी एक बार इस समय कानाताल जरूर जाए।कानाताल में घूमने की जगहें - Place to visit in Kanatal Uttarakhand in Hindi 1. सुरकंडा देवी मंदिर - Surkanda Devi Temple सुरकंडा देवी मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है, कानाताल के पास से इस मंदिर की दुरी लगभग 10 किलोमीटर की है। और यह मंदिर 2756 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। जिसकी वजे से आप हिमालय के पर्वत शिखर को और करीब से देख सकते हो और यहां से दृश्य सच में बहुत खूबसूरत होता है, इस लिए आप यहां भी जरूर जाएं ।2. कौड़िया का जंगल - kaudia forest कौड़िया का जंगल कानाताल के बहुत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है, जिसके बारे में आज भी ज्यादा लोग नहीं जानते है इसको आप अंग्रेजी में Less Explored Forest Trek in Kanatal भी कहे सकते हो। यह Forest Trek 6 किलोमीटर का ट्रेक है जो कौड़िया के घने जंगल के बीच में से होते हुए जाता हैइस जंगल में आपको देवदार के पेड़ो की एक अलग ही खुशबू का एसास होगा यह खुशबू आपके मन को भी बहुत प्रफुल्लित करती है। और आपको एहसास कराती है, की आप प्रकृति के कितने करीब हो। इस जगह पर अभी तक ज्यादा पर्यटक नहीं गए है।क्योंकि बहुत कम लोग इस जगह के बारे में जानते है इसलिए यहां बिलकुल भी गंदगी नहीं है और यह जगह बिलकुल शान्त है। अगर आप फोटोग्राफी और हिमालयन पक्षियों को देखने का शोक करते है तो मानो यह जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यह जंगल कानाताल से बस एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।kaudia forest Trek करने के दो रास्ते है पहला आप पेदल चल कर यह 6 किलोमीटर का ट्रेक कर सकते हो या फिर आप कानाताल से ही एक जीप कर सकते हो यह जीप आपको कौड़िया फारेस्ट के खास पोइन्ट तक ले जायेगी। लेकिन मैरी माने तो कोशिश करे की आप यह ट्रेक पेदल ही करें ऐसा करने से आप इस जगहा का अनुभव ज्यादा अच्छे से कर पाओगे।और एक खास बात जब आप kaudia forest Trek के लिए कानाताल से निकलो तो कोशिश करना की तोडा जल्दी निकलो ऐसा करने से आपके पास ज्यादा समय होगा यहां रुकने के लिए और आप इस खूबसूरत ट्रेक और जंगल का अनुभव ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे। और आपको यहां जंगली जानवर भी देखने को मिल सकते है। और जंगली जानवर इस जंगल में दिखना बिलकुल आम-बात है। कानाताल के पास में आप कौन कौनसी जगहें देख सकते हो - Places To Visit Nearby Kanatal Uttarakhand in Hindi 1. धनोल्टी इको पार्क - Dhanaulti Eco Park यह Eco Park Dhanaulti Uttrakhand के में स्थित और यह भी एक बहुत खुबसुरत हिल स्टेशन है। कानाताल से इस Eco Park की दूरी 86 किलोमीटर की है, लेकिन यह Eco Park आपके रास्ते में ही आता है। जब आप Mussoorie से कानाताल आते हो तब एक हिल स्टेशन आता है। Dhanaulti जैसे ही आप धनोल्टी में प्रवेश करेंगे सबसे पहले यह Eco Park ही आता है। Dhanaulti का यह Eco Park पिकनिक स्पॉट के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। • स्थान – Location : धनोल्टी यह मुख्य धाना में स्थित है। • समय – Timing : सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे। • प्रवेश शुल्क – Entry Fee : 10 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क है।2. टिहरी बांध - Tehri Dam टिहरी बाँध दुनिया में सबसे ऊँचाई पर बनाया गया बाँध है। अंग्रेजी में इसको आप is one of the tallest dams in the world and the tallest dam in India कहे सकते हो। टिहरी बांध 1,000 मेगावाट से अधिक बिजली प्रदान करता है, और यह उत्तराखंड में एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण भी बन गया है।और अब यह टिहरी झील के रूप में भी जाना जाता है, पर अब यहां बोटिंग भी होती जो लोग बोटिंग का शोक रखते है। उन लोगो के लिए यह जगह बहुत शानदार है। हिमालय की पहाड़ियों के बीच बोटिंग करते समय एक बहुत खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। जो आपको हमेशा याद रहेगा। और अब यह धीरे-धीरे उत्तराखंड में पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है।दिल्ली से कानाताल के रास्ते में कौन कौन से शानदार हिल स्टेशन आते है। जब आप दिल्ली से कानाताल जाते हो तो उस रास्ते में दो बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन आते है। जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए यह दोनों हिल स्टेशन आपको जरूर घूमने चाहिए पहला हिल स्टेशन है। Mussoorie, मसूरी उत्तराखंड के प्रसिद्ध और शानदार हिल स्टेशन में से एक है। यह हिल स्टेशन पहाड़ों की रानी के नाम से भी बहुत प्रसिद्ध है। ( पूरी जानकारी आपको यहां मिल जायेगी ) Dhanaulti, मसूरी से यह हिल स्टेशन 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (पूरी जानकारी आपको यहां मिल जायेगी )नोट :- अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप Travelbeautifulindia को subcribe करें। इंस्टाग्राम पर फॉलो करना ना भूलें। इस पोस्ट को जरूर शेयर करें You Might Also Like बागोर की हवेली – Bagore ki Haveli in Udaipur Rajasthan in Hindi December 28, 2020 ऋषिकेश में घूमने के लिए 10 खास जगाहे – Top 10 Places to Visit in Rishikesh June 27, 2021 केदारकांठा ट्रेक | Kedar Kantha Trek Best Travel Guide in Hindi May 24, 2021 इस तरह से मैंने घूमा 1 दिन में पूरा अयोध्या – Best Travel Guide Blog Ayodhya in Hindi March 4, 2024Leave a Reply Cancel replyCommentEnter your name or username to commentEnter your email address to commentEnter your website URL (optional) Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.