मनाली के बारे में हिंदी में - About Manali in Hindi
मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन है, जिसे हर कोई जानता है और हर कोई मनाली घूमने जाना चाहता है, तो मैं भी उन लोगों में से एक था।
मुझे मनाली घूमने की बहुत इच्छा थी, और मैं भी मनाली गया भी, तो आइए जानते हैं, मनाली के बारे में और मनाली में मेरा अनुभव कैसा रहा।
सबसे पहले मनाली के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। मनाली समुद्र तल से 6,730 फीट की ऊंचाई पर, पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला की बर्फ से ढकी ढलानों के बीच स्थित है।
यह हिल स्टेशन देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है।
पहेली बार मनाली आने वाले पर्यटकों को मनाली के बेहद खूबसूरत नजारे वाकई हैरान कर देते हैं।
हरे-भरे जंगलों, फूलों से सजे विशाल घास के मैदान, तेज़ बहती नीली धाराएँ, ठंडी हवा और देवदार के पेड़ों की खुशबू और ताजगी के साथ प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मनाली है।
आपने हिमाचल में कहीं सारे हिल स्टेशन घूमे होंगे, लेकिन मनाली का एहसास उन सबसे अलग है, ये मैं दावे से कह सकता हूं।
मनाली के बारे में तो बात हो गई, अब एक-एक करके बात करते हैं कि आप मनाली में क्या कर सकते हैं और कैसे मानली में एन्जॉय कर सकते है।
मनाली क्यों प्रसिद्ध है - Why Manali Famous
ऐसे देखा जाए तो मनाली एक या दो चीजों के लिए मशहूर नहीं है बल्कि मनाली कई चीजों के लिए मशहूर है, लेकिन मनाली में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके लिए पर्यटक सबसे ज्यादा मनाली घूमने आते हैं।
सबसे पहली चीज़ है मनाली की प्राकृतिक सुंदरता और मनाली का शुद्ध वातावरण। इसके बाद सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, मनाली मॉल रोड, ऐसी कई जगहें हैं।
जिन्हें देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से मनाली आते हैं। और मैं आपको मनाली में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों के बारे में बताऊंगा।
मनाली के प्रसिद्ध मॉल रोड के बारे में - About Manali Mall Road in Himchal Pradesh
मनाली के मॉल रोड की बात करें तो मनाली का मॉल रोड हिमाचल के अन्य हिल स्टेशनों से काफी बड़ा है।
यहां आपको खाने-पीने की तमाम दुकानें और कैफे मिल जाएंगे और साथ ही मनाली का मॉल रोड शॉपिंग के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां आप मनाली में मिलने वाली सभी खास चीजें खरीद सकते हैं।
- पहला है मनाली मोमोज़, यह मनाली मोमोज के नाम से मॉल रोड पर मोमोज की दुकान है, अगर आप मनाली में मोमोज का स्वाद चखना चाहते हैं तो यहां के मोमोज जरूर चखें।
- और दूसरा है मनाली और हिमाचल की सबसे मशहूर डिश जिसका नाम है सिड्डू, एक बार जरूर ट्राई करें लेकिन किसी अच्छी जगह से।
मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Manali
मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के आसपास गर्मी का समय है। इस समय आप मनाली में खूब घूम सकते हैं।
और यहां के मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं दोनों ही मौसमों में मनाली गया हूं लेकिन जो समय मुझे सबसे अच्छा लगा वह गर्मियों का है।
ये वो समय है, न तो आपको ठंड लगती है और न ही गर्मी लगती है। कहने का मलतब Best time to visit Manali
अब अगर आप मनाली में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा समय 25 दिसंबर से फरवरी तक है। अब यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं।
मनाली कैसे घूमें - How to explore Manali in the best way
मनाली कैसे घूमें यह इस बात पर भी निर्भर करता है की है मनाली कितने दिन के लिए आ रहे हो आमतौर पर लोग कम से कम 3 या दिन 4 दिन की छुट्टियां कर आते मनाली घूमने अगर आपके पास भी 3 से 4 है तो बस शम्जो बात बन गयी।
Day 1
पहले दिन आप स्कूटी या बाइक रेंट पर लेले, इसके बाद आप सीधे सोलंग वैली निकल जाएं।
मनाली से सोलंग वैली की दूरी 13 किलोमीटर है लेकिन रास्ता बहुत खूबसूरत है, आपका दिल खुश हो जाएगा।
सोलंग वैली के लिए आप सुबह 9 बजे तक मनाली से निकल जाएं। मस्त वादियों में फोटो लेते हुए आप हुए आप 10 बजे तक सोलंग वैली पहुंच जाएंगे।
आप सोलंग वैली केबल कार की सवारी, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर कर सकते हो। सोलंग वैली घूमने के लिए 3 घंटे बहुत हैं।
सोलंग वैली घूमने के बाद आप अटल टनल के लिए निकल जाएं।
सोलंग वैली से अटल टनल की दूरी करीब 15 किलोमीटर है, अटल टनल पूरी दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी टनल है, यह सुरंग 9 किलोमीटर लंबी है।
इस सुरंग की दूरी और का नजारा देखकर आपको मजा आ जाएगा। यहां रुकने के लिए 2 से 3 घंटे काफी हैं। यहां भी एडवेंचर एक्टिविटी कराई जाती है, जिसका मज़ा आप यहां उठा सकते है।
अगर आपके पास समय बचा है तो आप अटल टनल से 5 किलोमीटर दूर सिस्सू विलेज जा सकते हैं, ये भी बेहद खूबसूरत विलेज है।
सिस्सू (जिसे ख्वालिंग के नाम से भी जाना जाता है) भारत में हिमाचल प्रदेश की लाहौल वैली में एक छोटा सा विलेज है।
और यह मनाली से लगभग 40 किलोमीटर दूर है और चंद्रा नदी के दाहिने किनारे पर 10,235 फीट की ऊंचाई स्थित है।
अटल टनल को पूरी तरह घूमने के बाद आप फिर से मनाली के लिए निकल जाएं, मनाली पहुंचते-पहुंचते शाम हो जाएगी, उसके बाद आप सीधे ओल्ड मनाली चले जाएं।
और ओल्ड मनाली के कैफे को एक्स्प्लोर करें और जो आपको अच्छा लगे उसमे बेथ कर शान्ति से अपना एन्जॉय करें।
इसके साथ ही मनाली में आपका पहला दिन फुल ऑन एन्जॉय के साथ समाप्त होता है।
Day 2
दूसरे दिन आप अपनी बाइक या स्कूटी जो भी लेंगे उसे लेकर चले जाना मनाली के सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने जिसका नाम है।
Jogini Waterfall इस वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको एक ट्रेक करना होगा और इस ट्रेक पर चढ़ाई काफी खड़ी है।
लेकिन जो नजारा आपको यहां देखने को मिलता है. वह आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगा।
इस ट्रेक को करने में आपको आसानी से 4 से 5 घंटे का समय लग जाएगा।
जोगिनी वॉटरफॉल मै भी गया था। इस ट्रेक के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
जोगिनी वॉटरफॉल ट्रेक करने के बाद एक अच्छी सी जगह देखना और नेचर के साथ अपना कुछ समय बिताना आपको काफी सुकून महसूस होगा। और फिर रात को आप मनाली का मॉल रोड घूम सकते हो और शॉपिंग कर सकते हो।
इसी के साथ आपका दूसरा दिन भी फुल ऑन एन्जॉय और एडवेंचर के साथ पूरा हो जाएगा।
Day 3
अब बारी आती है, मनाली में आपके तीसरे दिन की आज आप मनाली के टूरिस्ट प्लेसेस को एक्स्प्लोर करेंगे जैसे की :-
- वशिष्ठ टेम्पल।
2. हडिम्बा टेम्पल – Hadimba Devi Temple Manali
3. गाधन थेकचोकलिंग गोम्पा मठ – Gadhan Thekchokling Gompa Monastery Manali
4. मनाली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी – Manali Wildlife Sanctuary
यह 4 सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है मनाली में।
यह चारों जगह घूमने के बाद आपको लगता है। की अभी भी आपके पास और टाइम है तो आप जा सकते है।
Day 4
तो आप नग्गर घूमने जा सकते हो यह जगह भी बेहद खूबसूरत है, मै भी यहां घूमने गया था।
यह जगह मनाली से 22 किलोमीटर दूर है और आप यहां बाइक या स्कूटी से बड़े आराम से पहुंच सकते हो।
मनाली में बाइक और स्कूटी किराए पर कैसे लें और रेंट कितना होगा - How to take a bike Scooty on rent in Manali
ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो मनाली घूमने जाता हो और बाइक या स्कूटी किराये पर न लेता हो क्योंकि मनाली की खुली वादियों में घूमने का असली मजा बाइक या स्कूटी पर ही आता है।
मनाली में बाइक या स्कूटर किराए पर लेना बहुत आसान है। आपको मनाली में हर जगह बाइक और स्कूटी किराये की दुकानें मिल जाएंगी। आप यह कहीं से भी किराये पर ले सकते हैं।
अगर किराये की बात करें तो स्कूटी का किराया 600 से 700 रुपये प्रति दिन है और अगर आप बाइक किराए पर लेते हैं तो बाइक का किराया 1000 रुपये से 1400 रुपये प्रति दिन के बीच होगा।
मनाली में घूमने की जगहें - Top 8 Places to visit in Manali Himachal Pradesh
- जोगिनी वॉटरफॉल – Jogini Waterfall
2. वशिष्ठ टेम्पल – Vashisht Temple Manali
3. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क – Great Himalayan National Park
4. ओल्ड मनाली – Old Manali
5. सोलंग वैली – Solang Valley
6. अटल टनल – Attal Tunnel
7. गधन थेकचोकलिंग गोम्पा मठ – Gadhan Thekchokling Gompa Monastery
8. मनाली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी – Manali Wildlife Sanctuary
मनाली कैसे पहुंचे - How to Reach Delhi to Manali
मनाली पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली पहुंचना होगा। दिल्ली पहुंचने के बाद मनाली पहुंचना बहुत आसान है।
बस से – By Bus :- दिल्ली से मनाली तक रोजाना एसी वॉल्वो बस चलती है जो आपको 12 से 13 घंटे में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी। यह बस अधिकतर रात को लगभग 8 बजे चलती है और सुबह 7 बजे तक मनाली पहुँच जाती है। आप दिल्ली से मनाली के लिए वोल्वो का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
ट्रैन से – By Train :- मनाली के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। मनाली से 145 किलोमीटर दूर एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है, लेकिन मनाली आने के लिए बहुत कम लोग इसका उपयोग करते हैं।
फ्लाइट से – By Flight :- अगर आप मनाली फ्लाइट से आना चाहते हो तो आप आ सकते हो मनाली का निकटतम हवाई अड्डा कुल्लू मनाली हवाई अड्डा है, जो मनाली शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर भुंतर में स्थित है।
सड़क द्वारा :- अगर आप दिल्ली से मनाली या चंडीगढ़ से मनाली कैब करके मनाली जाना चाहते हैं, तो यह विकल्प आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।
मैं खुद एक बार कैब करके चंडीगढ़ से मनाली गया था और मुझे बहुत मजा आया, आप अपनी ट्रिप का फुल ऑन एन्जॉय लेते हुए मनाली पहुंच सकते हैं।
मैं आपके साथ एक चौहान टूर एंड ट्रैवल का नंबर शेयर कर रहा हूं। अगर आप चंडीगढ़ से कैब करके मनाली जाना चाहते हैं तो आप इन से बात कर सकते हैं।
मैं खुद इन के साथ मनाली गया था, और उनका व्यवहार बहुत अच्छा था, और आपको इन से साथ मजा आएग, और इन की कैब भी बहुत अच्छी है।
कहने का मतलब यह है कि इन के यहां आपको अच्छी कंडीशन वाली कैब मिलती हैं।
मुझे इन की सर्विस बहुत अच्छी लगी. अगर आप इन के साथ ट्रेवल करते हैं, तो Travel Beautiful India का नाम बताकर थोड़ा डिस्काउंट भी ले सकते हो।
अगर उनको याद नए क्योंकि काफी समय हो गया है, तो उन्हें मेरी फोटो दिखा देना वो पहचान लेंगे।
वैसे मैं आपको बता दूं कि इनके रेट बाकियों से कम होंगे।
Mobile no – 9780341528, 9569921422
मनाली में बर्फबारी कब होती है - Manali Snowfall Timing
25 दिसंबर से फरवरी तक का समय सबसे अच्छा समय है जब आप मनाली में बर्फबारी का मज़ा ले सकते हैं।
Delhi से मनाली की दूरी कितनी है - Delhi to Manali Distance
दिल्ली से मनाली की दूरी 570 किलोमीटर है।
नोट :- अगर आपको Old Manali का यह छोटा सा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करें जो ओल्ड मनाली जाना चाहता है।