Top 10 Hill Station in India, आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां जाना हर किसी का सपना होता है। Hill Station का नाम सुनते ही हम सभी के मन में आता है खूबसूरत वादियां, मनोरंजन, वहां का शानदार मौसम, खाना, शान्ति, दिल को और मन को ठंडक पहुँचाने वाला नज़ारा और भी बहुत कुछ यही कारण है। की लोग हर साल हिल स्टेशन पर जाना बहुत पसंद करते है।
खास कर गर्मियों के मौसम में इस मौसम में कोई भी हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। वैसे तो भारत के हर शहर के पास कोईना कोई हिल स्टेशन जरूर है। लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
1. मसूरी - Mussoorie
Top 10 hill station in India, Mussoorie उत्तराखंड राज्य के देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस Hill Station से शिवालिक पर्वतमाला और दून घाटियों का नजारा साफ़ दिखाई देता है इस जगह का नाम मंदसौर नाम की झाड़ी से लिया गया है, जो की इस क्षेत्र में बहुत अधिक पाई जाती है, गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है।
और यह हिल स्टेशन पर्यटकों से गर्मियों के मौसम में भरा रहता और सर्दियों में आप यहां बर्फबारी का मजा भी उठा सकते हो। अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं। तो आप यहां के प्रसिद्ध लाल टिब्बा ज्वाला देवी मंदिर और मसूरी की सबसे प्रसिद्ध केम्पटी फॉल पर गर्मियों के समय स्नान का मज़ा जरूर उठाए।
2. अल्मोड़ा - Almora
Almora को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है यहां के बर्फ के पहाड़ और रुई जैसी सफ़ेद बर्फ और हरे भरे घास के मैदान और खूबसूरत झरने यह सभी दृश्य इस हिल स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगा देते है।
यहां पहुँच कर आप अपनी थकान को पलभर में ही भूल जाएंगे यहां का नैना देवी मंदिर एवं कॉर्नर मंदिर कटारमल मंदिर यह सभी मन्दिर अल्मोड़ा में देखने योग्य है। अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो इस मामले में भी अल्मोड़ा आपके लिए एक शानदार हिल स्टेशन है।
3. कश्मीर - Kashmir
किसी शायर ने Kashmir के बारे में कहा था कि अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह यही है यह जगह है ही इतनी खूबसूरत। Kashmir एक ऐसा शहर है जिसमें कोई कमी नहीं है। यहां की सुंदर झीलें, धार्मिक स्थान, और हरी–भरी जमीन, हाउसबोट, इस जगह को हर तरह से संपन्न बनाते हैं।
इस स्थान की सुंदरता को देखने का सपना हर किसी का होता है। कश्मीर में देखने के लिए कही सारे खूबसूरत स्थान है जैसे की पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, कश्मीर वैली ऐसी कही सारी खूबसूरत जगाहे आपको यहां देखने को मिल जायेगी।
4. दार्जिलिंग - Darjeeling west bengal
Top 10 Hill Station in India, Darjeeling वेस्ट बंगाल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 80 किलोमीटर दूर यह स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है, Darjeeling की सुंदरता का जादू ही है जिसके कारण यहां हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
दार्जिलिंग एक ऐसी जगह है जहां आपको भी अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए यहां की सुंदरता ही नहीं बल्कि यहां उगने वाली चाय भी पूरे संसार में प्रसिद्ध है। यह स्टेशन अंग्रेजों के समय में ही विकसित हो गया था, अगर आप यहां जा रहे हैं तो यहां की टॉय ट्रेन की यात्रा करना ना भूले।
5. मुन्नार - Munnar, kerala
Munnar केरल राज्य का यह Hill Station केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है यह Hill Station अंग्रेजों के समय से ही प्रसिद्ध है अंग्रेजों के समय में उनका ग्रीष्मकालीन रिसोर्ट हुआ करता था। मतलब यह है की अंग्रेज गर्मियों के समय इस Hill Station पर आया करते थे।
मुन्नार शब्द असल में एक मलयालम शब्द है जिसका मतलब होता है तीन नदियों का संगम,मुन्नार में मधुरापुज़हा,नल्लथनी, और कुंडली यह तीनो नदियां मुन्नार में एक ही जगह पर मिलती है। मुन्नार अपने शानदार मौसम के साथ साथ यहां दूर-दूर तक फहले चाय के बागान और छोटी छोटी नदियों के साथ खूबसूरत झरनो के लिए भी प्रसिद्ध है।
6. मनाली - Manali
Top 10 Hill Station in India, Manali को एक समय में ऋषि मुनि का घर माना जाता था। Manali इस Hill Station का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा Manali किसी पहचान का मोहताज नहीं है और मनाली तक पहुँचना बहुत आसान है।
आपको Manali में अपने मनोरंजन के लिए वो सब मिल जाएगा, जैसे रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, हाईकिंग, खूबसूरत पहाड़ो के बीच बाइक राइड और भी बहुत कुछ आपको मनाली में करने को मिल जाएगा। मनाली में कही ऐसे स्थान है।
जहां आपको जरूर जाना चाहिए जैसे की हिडिम्बा मन्दिर, वशिस्ट कुण्ड, मणिकरण, रोहतांग पास, सोलंग वैली, और अटल टनल इसलिए जब भी यहां जाएं टाइम निकाल कर तसल्ली से जाए।
7. ऊटी - Ooty, Tamilnadu
Ooty शहर उदगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है जो तमिल नाडु ही नहीं बल्कि कर्नाटक राज्य की सीमा से भी जुड़ा हुआ है इस स्टेशन पर पहुंचने के लिए आप वायु यान, ट्रेन या बस किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां चलने वाली टॉय ट्रेन भी आपको जरूर पसन्द आएगी।
दक्षिण भारत के अन्य स्थानों की तुलना में यहां का मौसम हमेशा ठंडा और खुशनुमा रहता है इसलिए आप जब भी यहां जाएं गरम कपड़े साथ लेकर जाएं। डोडाबेट्टा चोटी, बॉटोनिकल गार्डन, ऊटी झील, कालहट्टी झरना, कोटागिरी हिल्स, यह भी जगह ऊटी के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है।
8. नैनीताल - Nainital Uttarakhand
Nainital Uttarakhand नैनीताल को जाना जाता है, अपनी झीलो के लिए यह जगह पूरी तरह से झीलो से गिरी हुई है, उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है, आपको चाहे अपने दोस्तों के साथ घूमना हो या परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना हो हर तरह से यह स्थान आपके लिए बिलकुल सही है।
गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम पर्यटकों को अपनी तरफ खींच लाता हैं, और सर्दियों में बर्फ बारी और विंटर स्पोर्ट्स नैनीताल को और भी आकर्षक बना देता हैं।
9. शिमला - Shimla
Shimla Himachal Pradesh, स्टेशन को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है, यह अंग्रेजो की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी यहां की सुंदरता को शब्दों में बताना बहुत ही मुश्किल है, यह एक ऐसी जगह है जहां की हर चीज अनोखी है।
फिर वह चाहे यहां का मॉल रोड हो या झाखू मंदिर हो या फिर कुफरी यह शिमला की हर एक जगह में आपको ब्रिटिश समय की झलक देखने को मिलती है।
सर्दियों के समय में यहां जमकर बर्फ गिरती है। अगर आप शिमला जाते हो तो नारकंडा जरूर जाएं यह हिल स्टेशन बहुत ही शांत और खूबसूरत है एक बार नारकंडा की हाटु पीक पर जाके फोटो कीचवाना तो बनता है।
10. माउंट आबू - Mountabu
Mountabu राजस्थान का इकलौता Hill Station है जहां राजस्थान में बहुत गर्मी पड़ती है वही Mountabu में तापमान ठंडा रहता है कई सालों पहले जब राजस्थान के राजा महाराजा गर्मी से बेहाल हो जाते थे। तो राहत पाने के लिए वह भी Mountabu ही आया करते थे।
पहाड़ों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन सुन्दर कलाकृतियों वाले मंदिरों से भरा है। यह जगह केवल हिंदुओं की ही नहीं बल्कि जैन धर्म के लोगों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, अगर आप राजस्थान में गर्मियों के समय ठण्डक का एसास करना चाहते है तो माउंट आबू बिलकुल सही जगहा है आपके लिए।
Amazing😍 bro
Thanks
In it something is also idea good, agree with you.
elbichoreactor