Chitkul Last Village of India
Chitkul Last Village of India

चितकुल भारत का अंतिम गाँव | Chitkul Himachal Pradesh in Hindi

  • Post last modified:April 24, 2023
  • Post author:
Contents hide

चितकुल के बारे में पूरी जानकारी - Information about Chitkul Himachal Pradesh in Hindi?

Chitkul Baspa River

Chitkul Himachal Pradesh in Hindi, चितकुल भारत का अंतिम गाँव है चितकुल को अंग्रेज़ी में India’s Last Village भी कहा जाता है। Chitkul Village की ऊँचाई लगभग 11,319 फीट है और यह  Himachal Pradesh की किन्नौर घाटी में स्थित है। चितकुल भारत की  एक छिपी हुई जगहों में से एक है।

Chitkul bridge

इसके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते है और Chitkul धरती पे किसी स्वर्ग से कम भी नहीं है।  इस जगह के बारे में कहा जाता है की भारत का अंतिम गाँव होने के कारण यहां बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं है, इसी लिए आज भी यहां पर बिलकुल शुद्ध हवाएँ चलती है।

चितकुल में बसपा नदी भारत की तिब्बत सीमा के पास लगती है जो हिमालय के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है। ( Baspa River ) बसपा नदी से बर्फ से ढके हुए पर्वतो का नज़ारा सच में देखने लायक होता है। 

इस नज़ारे की आप किसी भी नज़ारे से तुलना नहीं कर पाओगे। चितकुल के पीछे की और से आपको  किन्नेर कैलाश के पर्वत साफ़ दिखाई देंगे। 

यह जगहा आपको धरती पे स्वर्ग और परम शांति का ऐसास निश्चित रूप से कराएगी। यहां आपका फ़ोन नहीं चलेगा और ना इंटेरनेट चलेगा आप शांति से यहां कुछ दिन प्रकृति का मज़ा उठा सकते हो बिना किसी परेशानी के इस जगह को आपको अपनी यात्रा सूची निश्चित रूप से जोड़ना चाहिए।

चितकुल क्यों प्रसिद्ध है - Why Chitkul Famous?

Baspa River Chitkul
  • बसपा नदी के लिए। ( Baspa River )
  • ताजी हवा के लिए।
  • भारत के अंतिम गांव के लिए। ( India’s Last Village )
  • किन्नेर कैलाश के नज़रो के लिए।
  • ट्रैकिंग के लिए।
  • और फोटोग्राफी के लिए।

चितकुल जाने का सबसे अच्छा समय कोनसा है - Best time to visit Chitkul Himachal pradesh in Hindi?

Chitkul Last Village of india

Chitkul जाने का सबसे सही समय है गर्मियों का विशेष रूप से आप यहां अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच में कभी भी यहां आ सकते हो।

यह कुछ खास समय है, इस समय आप यहां का सबसे ज्यादा मज़ा ले सकते हो और अगर आपको Chitkul को पूरा सफेद चादर में देखना है मतलब बर्फ से ढाका हुआ तो आप यहां 25th दिसंबर से जनवरी के बीच में कभी भी यहां पे आ सकते हो।

नोट :- सर्दियों  के समय आने से पहले में आप सभी को एक बात बता देना चाहता हूँ की सर्दियों के समय यहां का तापमान हमेशा माइनस में ही रहता है, और यह तापमान घट कर बहुत आसानी से -25  डिग्री तक चला जाता है।

अगर आप सर्दियों के समय यहां आने  की योजना बना रहे हो तो अपनी पूरी तैयारी से आना और तैयारी  से मेरा मतलब है की कपड़ो के साथ अपने दिमाग ( Mind Set ) को भी आपको तैयार करना होगा यहां की सर्दियों के लिए। 

चितकुल का मौसम केसा रहता है - Temperature in Chitkul?

Chitkul गर्मियों के समय भी बहुत ठंडा रहता है गर्मियों में दिन के समय यहां का तापमान 18 डिग्री रहता है, और रात होते होते 5 डिग्री तक चला जाता है। Chitkul 12 महीने ही काफ़ी ठंडा रहता है।

Chitkul village

मार्च से जून में चितकुल कैसे रहता है – Chitkul in March to June

जून से मार्च के समय Chitkul का तापमान 18° डिग्री से  2° डिग्री के आस पास रहता है। इस समय काफी ज्यादा तादाद में पर्यटक यहां घूमने आते है। 

अगस्त में चितकुल कैसे रहता है – Chitkul in August

अगस्त के समय अधिकतम तापमान लगभग 20 ° डिग्री और न्यूनतम 7 ° डिग्री रहेगा। पूरे महीने बारिश होती रहेगी। 

सितंबर से नवंबर में चितकुल कैसे रहता है – Chitkul in September to November

सितंबर से नवंबर के बीच में यहां का तापमान  3 ° C से अधिकतम -15 ° C  तक रहेगा।

दिसंबर से फरवरी में चितकुल कैसे रहता है – Chitkul in December to February

इस मौसम में Chitkul पूरी तरहा से बर्फ की सफेद चादर से ढाका हुआ रहता इस मौसम में आपको चारो और बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगी इस समय चितकुल का तापमान  -2 ° से  – 21 ° रहता है।

चितकुल कहा पर है - Location?

Way To Chitkul

चितकुल हिमाचल प्रदेश की किन्नौर घाटी में स्थित है। किन्नौर, को  स्वर्ग और पृथ्वी के बीच की भूमि भी कहा जाता है, पूर्व में तिब्बत, दक्षिण में गढ़वाल, उत्तर में स्पीति  घाटी ( Spiti Valley ) और पश्चिम में कुल्लू से घिरा हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि उत्तराखंड की सीमा चितकुल से सिर्फ 20 किमी दूर है।

दिल्ली से चितकुल की दूरी 569 किलोमीटर है, और सांगला घाटी की निकटतम बसावट लगभग 28 किलोमीटर में है।

रक्छम गाँव सांगला और चितकुल के  मध्य में है और रक्छम से चिटकुल का रास्ता बहुत सुंदर है हर नज़ारा आपको आपकी गाड़ी रोक के फोटो लेने पे मजबूर कर देगा।

भारत-तिब्बत सीमा चितकुल गाँव से लगभग 90 KM दूर है। हालांकि, चितकुल से आगे किसी भी नागरिक को जाने की अनुमति नहीं है, यही वजह है कि इसे भारत-तिब्बत सीमा से पहले अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है।

दिल्ली से चितकुल के रास्ते में कौन कौन सी जगह आएगी - Delhi to Chitkul Route?

Way Towards chitkul
  • दिल्ली से सोलन
  • सोलन – शिमला
  • शिमला – नारकंडा
  • नारकंडा – सांगला
  • सांगला – चितकुल

नोट :- सोलन से आप चैल होते हुए भी नारकंडा पहुंच सकते हो  यह रास्ता आपको पहाड़ो की यात्रा ज्यादा अच्छे से कराएगा यहां आपको पुरे रास्ते पहाड़ो और जंगल का बहुत ही सुन्दर अनुभव होगा और रोड की बात करें तो रोड बहुत ही अच्छा बना हुआ है।

और इस रास्ते से आप जाते हो तो आप चैल भी घूम सकते हो यह भी बहुत सुन्दर हिल स्टेशन है, और इस रास्ते से जाने का एक फायदा और हो सकता है, आप शिमला के ट्रैफिक से भी बच सकते हो इस रास्ते से आपकी समय की भी बचत होगी मज़ा भी बहुत आएगा।

चितकुल कैसे पहुंचे - How to reach Chitkul Himachal Pradesh in Hindi?

Kinnaur Valley chitkul
  • बाइक से  कैसे जा सकते हो  :-  मोटर साइकिल से भी आप यहां बहुत आसानी से पहुंच सकते हो सांगला वैली का मज़ा लेते हुए में खुद भी यहां बाइक से ही गया था और बहुत ज्यादा मज़े आये थे बाइक से आप भी अगर जा सकते हो तो एक बार जरूर जाएं।

 

  • कार से :- अपनी खुद की कार से भी आप यहां आसानी से पहुंच सकते हो अपने दोस्तों और परिवार के साथ मज़े करने के लिए बहुत सही जगह है।

 

  • हवाईजहाज से :-  चितकुल के सबसे पास Juberhatti टाउन में एयरपोर्ट है जो कि शिमला से 22 किलोमीटर दूर है एयरपोर्ट से आप शिमला तक टैक्सी करके आ सकते हो।

 

  • रेल द्वारा :- चितकुल के सबसे पास रेलवे स्टेशन शिमला में है।

 

  • बस या सार्वजनिक परिवहन द्वारा :- दिल्ली से आप शिमला आ सकते हो शिमला से आप लोकल बस करके सांगला तक पहुंच सकते वहां से फिर आपको लोकल बस करनी होगी चितकुल के लिए।

चितकुली जाने की ओर का रास्ता कुछ ऐसा होगा।

क्या दिल्ली से चितकुल एक बार में पहुंचा जा सकता है - Delhi To Chitkul in one go Possible?

Chitkul images

Delhi to Chitkul की दूरी 569 किलोमीटर की है।  एक बार में यहां पहुंचना बहुत मुश्किल है।

मेरी सलाह  आपको यह है की पहले आप दिल्ली से नारकंडा पहुंचे नारकंडा आप एक दिन में बहुत आसानी से पहुंच सकते हो दिल्ली से नारकंडा पहुंचे ने में आपको 12 से 13 घंटे का समय लग सकता है

एक दिन पूरा  नारकंडा रहने के बाद आप नारकंडा से चितकुल जा सकते हो नारकंडा में रहने के लिए सबसे अच्छा होटल है।

होटल माउंट व्यू यहां का खाना भी बहुत स्वादिष्ट है। मै खुद हर बार इसी होटल में रुकता हूँ इस होटल की बालकनी से बर्फ के पहाड़ बहुत सुन्दर और साफ दिखाई देते है। 

चिटकुल में जोस्टल क्या है - What is Zostal in Chitkul ?

Chitkul hotel view

Zostal Chitkul का सबसे प्रसिद्ध होटल है। यह होटल अपने अच्छे कमरों के लिए अपनी अच्छी बिल्डिंग के लिए और इस होटल के अंदर आपको कही सारी और सुविधाएं भी मिलती है। 

जेसे की खुला कैफे क्षेत्र आदि। ( Open Cafe Area )  यहां  हर कोई Zostal में रुकना चाहता है। जो इसके बारे में जनता है। जैसे की अब आप भी जानते हो इस Zostal के बारे में।

सुविधाएं :-

वैली का नज़ारा
कैफ़े
गरम  पानी
24/7 रिसेप्शन
कपडे धुलवाने की सुविधाएं ( इसका शुल्क लग होगा  )
सुबहसुबह का नास्ता ( इसका शुल्क लग होगा  )
लॉकर रूम

और भी कही  सारी सुविधाएं आपको इस होटल में मिलेगी।

चिटकुल के आस पास घूमने की जगाहे - Attractions Near Chitkul?

  • माथी मंदिर के लिए।
  • चरंग चितकुल पास ट्रेक के लिए।
  • काग्यूपा मंदिर के लिए।
  • बसपा रिवर व्यू के लिए।
  • बेरिंग नाग मंदिर के लिए।
  • बौद्ध मठ के लिए।
  • तिब्बती लकड़ी पर नक्काशी केंद्र के लिए।
  • Rakcham परिदृश्य के लिए। 

चिटकुल घूमने में आपको कितने दिन लग सकते है - Chitkul Tour Duration?

Chitkul Bapa River Camp Side

चितकुल पूरा आप एक दिन में देख सकते हो अगर आप ट्रैक करते हो तो यह आपके ऊपर है की आप कितने दिन यहां रुकते हो  और एक दिन ज्यादा आपको चितकुल में  रुकना चाहिए यहां की शांति और सुंदरता का अनुभव करना चाहिए ।

चिटकुल में आप कौन कौन से ट्रेक कर सकते हो - Chitkul Treks?

  • नागस्थी ITBP – Nagasti ITBP
  • रानी कांडा मीडोज – Rani Kanda Meadows
  • बोरसु पास ट्रेक – Borasu Pass Trek
  • लमखगा पास ट्रेक – Lamkhaga Pass Trek

नोट :-  अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप Travelbeautifulindia को subcribe करें। 

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply