Bijli Mahadev Kullu Manali himachal pradesh
Bijli Mahadev Kullu Manali himachal pradesh

कुल्लू मनाली के पास इस छिपी हुई जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते है – Bijli Mahadev Less Explored Place in Kullu Manali

  • Post last modified:April 2, 2023
  • Post author:

बिजली महादेव इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते है - Bijli Mahadev Kullu Manali

Bijli Mahadev यह Manali के पास स्थित एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है। आप सब ने मनाली में मॉल रोड, रोहतांग पास, हडिम्बा देवी मंदिर, सोलांग वैली के बारे में तो बहुत सुना होगा या हो सकता है, आप गए भी हो।

लेकिन आज मै एक ऐसी जगह के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में बहुत कम लोगो से सुना होगा। “बिजली महादेव” यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। और यह जगह कुल्लू टाउन से 20 किलोमीटर और मनाली से 63 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Bijli Mahadev की ऊंचाई समुद्र स्तर 8,071 फीट है। और यहां से दिखाई देने वाला नज़ारा सच में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। जो नज़ारा आपको यहां से दिखाई देगा। वैसा नज़ारा आपको कुल्लू मनाली में और कही से नहीं दिखाई देगा। बिजली महादेव तक पहुंचने के लिए आपको 2.5 किलोमीटर का छोटा सा Trek करना होता है।

यह ट्रेक करने में आपको 1 से 2 घंटे का समय लगता है और यह समय आपके शारीरिक फिटनेस स्तर पर निर्भर करता है।

यह ट्रेक मानो आपको एक अलग ही दुनिया में ले आता है। Bijli Mahadev पहुंचने के बाद आपके मन को और आपकी आँखों को जो शांति मिलेगी इसको शब्दों में बता पाना बहुत मुश्किल है।

बिजली महादेव के इस ट्रेक में आपको खूबसूरत जंगल और पहाड़ों के अद्भुत दृश्य दिखाई देंगे। Bijli Mahadev के इस ट्रेक में प्राकृतिक सौंदर्य की भी कोई कमी नहीं है। आप इस जगह पर 12 महीनों में कभी भी जा सकते हो यह जगह पर्यटकों के लिए पूरे साल खुली रहती है।

अगर आप यहां सर्दियों के समय जाते हो तो आपको यहां काफी ज्यादा बर्फ भी देखने को मिलेगी। Bijli Mahadev का मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, और माना जाता है, कि यह 500 वर्ष से अधिक पुराना है। 

बिजली महादेव की यात्रा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जानी जाती है। अगर आप बिजली महादेव में एक रात गुजारना चाहते हो तो आपको यहां कैम्पिंग की सुविधा मिल जाएगी।

Bijli Mahadev camping Kullu Manali himachal pradesh image

आप  Bijli Mahadev kullu से या  Manali से बाइक रेंट पर लेके बहुत आसानी से पहुंच सकते हो। अगर आप यह सफर बस से करना चाहते हो तो आप वो भी कर सकते हो।

उसके लिए आपको मनाली से कुल्लू आना होगा, कुल्लू पहुंचने के बाद आपको कुल्लू टाउन से बिल्जी महादेव के लिए बस मिल जाएगी।

लेकिन कुल्लू टाउन से बिजली महादेव के लिए केवल 2 या 3 बसे ही चलती है। इन बसों का टाइम आप मनाली से ही पता कर लेना और उसी टाइम के हिसाब से आप कुल्लू आना।

लेकिन अगर आप अपनी इस यात्रा को एडवेंचर्स और यादगार बनाना चाहते हो। तो मनाली से या कुल्लू से आप बाइक रेंट पर लेके शानदार नज़ारो को निहारते हुए आप इस सफर को और भी खूबसूरत बना सकते हो। यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा बिजली महादेव तक पहुंचने का।

नोट:- अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों को  शेयर करना ना भूले।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply