Old Manali Travel Mini Blog in Hindi image
Old Manali Travel Mini Blog in Hindi image

ओल्ड मनाली में आखिर ऐसा क्या है – Old Manali Mini Travel Blog in Hindi

  • Post last modified:March 13, 2024
  • Post author:

आज हम बात करेंगे Old Manali के बारे में, मनाली से 3 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 6589 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह Manali में पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। Manali आने वाले सभी पर्यटक एक बार ओल्ड मनाली जरूर जाते हैं।

Old Manali images

Old Manali अपने शानदार और यूनिक कैफे के साथ यहां पर शाम के समय होने वाला लाइव म्यूजिक के लिए भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है।

Old Manali Atrangi cafe river side view image

Old Manali में जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा वो है, मनालसू नदी, ये नदी मनाली और ओल्ड मनाली को एक पुल की मदद से जोड़ने का काम करती है। 

ओल्ड मनाली में आप इस नदी के किनारे बैठकर प्राकृतिक सुंदरता के बीच अपना समय बिता सकते हैं। यह जगह आपको पूरी तरह तरोताजा कर देगी।

Old Manali cafe image

ओल्ड मनाली में आपको मनाली की तुलना में कई बेहतरीन कैफे मिलेंगे। दिन में इस जगह का माहौल अलग होता है, और रात में आपको इस जगह का अलग ही नजारा देखने को मिलता है।

अगर आप ओल्ड मनाली घूमने आएं तो यहां की नाइट लाइफ को मिस न करें, आपको यहां डे लाइफ और नाइट लाइफ बिल्कुल अलग देखने को मिलेगी।

Old Manali image

वैसे तो यहां कई कैफे हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे नाम भी बताऊंगा जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

पहला है, काठमांडू कैफे, आपको यहां की वेज मैगी जरूर खानी चाहिए, ऐसी मैगी आपको पूरे मनाली में और कहीं नहीं मिलेगी।

Old Manali katmandu cafe image

दूसरा नाम है लेज़ी डॉग कैफे, यह Old Manali के सबसे मशहूर कैफे में से एक है, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

और तीसरा नाम है, अतरंगी कैफे, यहां आप अपने खाने के साथ-साथ मनालसू नदी के बेहद खूबसूरत नज़ारो का आनंद भी ले सकते हैं। आपको ओल्ड मनाली के यह 3 कैफे जरूर देखने चाहिए।

Old Manali Atrangi cafe image

अगर यहां रुकने की बात करें तो आपको यहां ज़ोस्टेल भी मिल जाएगा और अगर आप होटल चाहते हैं, तो वह भी आपको यहां आसानी से मिल जाएगा। 

Old Manali image

अगर आपको लोगों से मिलना-जुलना पसंद है, तो आपको ज़ोस्टेल में रहना चाहिए। यहां रहना पॉकेट फ्रेंडली भी है।

नोट :- अगर आपको Old Manali का यह छोटा सा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करें जो ओल्ड मनाली जाना चाहता है।

मनाली के बारे में और अच्छे से जानने के लिए मेरे ये ब्लॉग जरूर पढ़ें।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply