Mussoorie Gun Hill Trek View
Mussoorie Gun Hill Travel Guide Blog in Hindi

मसूरी गन हिल – Mussoorie Gun Hill Best Travel Guide in Hindi

  • Post last modified:July 31, 2022
  • Post author:
Gun Hill Trekking View image

Mussoorie Gun Hill, गन हिल जिसके बारे में आज से कुछ साल पहले बहुत कम लोग जानते थे। लेकिन आज के समय में गन हिल पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह में से एक है। गन हिल उत्तराखंड में मसूरी हिल स्टेशन से 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक पर्यटक स्थल बन चुका है। गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।

यहां से आपको दून घाटी और उसके ठीक बगल में बर्फ से ढकी हिमालय पर्वतमाला का शानदार दृश्य साफ़ दिखाई देता है और यकीन मानिए यह नज़ारा आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्द कर देने की क्षमता रखता है। गन हिल समुद्र तल से 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

अगर में मैरी बात करू तो मै गन हिल कहीं बार गया हूँ। गन हिल पर जाने के बाद आपको शांति के साथ साथ प्रकृति के नज़ारो का भी एक अद्भुत अनुभव होगा। और गन हिल विशेष रूप से फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के बीच एक लोकप्रिय आकर्षण बन चुका है।

Gun Hill Trekking nature view image

अगर में आज से कुछ साल पहले की बात करू तो गन हिल पर ज्यादा कुछ नहीं हुआ करता था। एक दो दुकाने थी जहां आप कुछ कहा पी सकते थे। कहने का मलतब यह है। 

कि गन हिल पहले की तुलना में आज के समय बहुत ज्यादा विकसित हो गया है। आज आपको गन हिल पर जाने के बाद ऐसा लगता है जैसे मानो की आप किसी शनदार जगह आ गए हो यहां आपको खेलने के लिए गेम्स शॉपिंग करने लिए दुकाने खाने के लिए कॅफेस और भी बहुत कुछ आपको यहां मिल जाएगा।

Gun Hill Cafe Image

मैरी सबसे पसंदीदा जगह है, गन हिल टिक्का टेरेस कैफ़े यह कैफ़े कुछ साल पहले ही खुला है। और यहां का खाना सच में बहुत स्वादिष्ट है, मुझे जो सबसे अच्छा लगा वो है यहां का पनीर टिक्का और मैगी।

में बस गन हिल जाता हूँ और इस कैफ़े में बेठ कर स्वादिष्ट पनीर टिक्का और मैगी के साथ प्राकृतिक नज़ारो का मज़ा उठता हूँ। आप गन हिल जाए तो The Tikka Terrace पर जरूर जाए और यह रात को 12 बजे तक खुला होता है। यहां आपका समय कैसे निकल जाएगा आपको भी पता नहीं चलेगा यहां की अनुभूति (Vibes) सच में बहुत शानदार होती है।

गन हिल क्यों प्रसिद्ध है - Why Gun hill is famous

Gun hill cafe view image
  • Mussoorie Gun Hill प्रकृति के नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है।
  • फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध है।
  • पर्यटन स्थल के लिए प्रसिद्ध है।
  • गन हिल ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है।
  • गन हिल दून वैली व्यू के लिए प्रसिद्ध है।

गन हिल जाने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Gun hill

Gun Hill Mussoorie Market view image

वैसे तो आप Mussoorie Gun Hill किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हो। लेकिन जो सबसे अच्छा समय होता है, वो होता है, गर्मियों का मै दोनों मौसम में गन हिल गया हूँ।

सर्दियों के मौसम में शाम के समय तापमान बहुत ज्यादा गिर जाता है। इस कारण से आप ज्यादा समय गन हिल पर नहीं रुक पाओगे तो आपको गर्मियों में समय में जाना चहिये अप्रैल से जुलाई यह सबसे सबसे अच्छा समय होता है।

अगर आप गर्मियों के मौसम में यहां घूमने जाते हो तो आप केम्पटी फॉल का भी पूरा मज़ा उठा पाओगे।

गन हिल रोप वे की मदत से कैसे पहुंचे - Mussoorie Gun Hill Rope Way

Kempty Fall Tourist adventure park Cabel car ride view

Mussoorie Gun Hill पर जाने के दो विकल्प एक तो रोप वे की मदत से गन हिल पहुँच सकते हो और दूसरा मैरी तरह ट्रैकिंग करते हुए भी आप गन पहुंच सकते हो मै हर बार गन हिल ट्रैकिंग करते हुए ही जाता हूँ।

इस बार मेरा भी मन किया चलो इस बार रोप वे से गन हिल जाते है लेकिन इतनी ज्यादा भीड़ थी की में फिर से ट्रेकिंग करते हुए ही गन हिल पहुंच गया अगर आप फिट हो तो यह छोटी सी ट्रैकिंग करते हुए और फोटोग्राफी के मज़े लेते हुए ही गन हिल पहुंच सकते हो ।

गन हिल कैसे पहुंचा जाये - How to reach Gun hill

Gun Hill Cafe picture

गन हिल पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले देहरादून पहुंचना होगा देहरादून रेलवे स्टेशन के बिलकुल साथ में ही मसूरी बस अड्डा है यहां हर 30 मिनट में मसूरी के लिए बस जाती है ।

जो की आपको 50 से 60 मिनट में मसूरी पहुंचा देती है। मसूरी पहुंचने के बाद आपको मॉल रोड पहुंचना है वहां से आप गन हिल पहुंच सकते हो बहुत आसानी से।

गन हिल जाने का समय - Gun hill Timing

Gun Hill Mussoorie Market view

गन हिल जाने के लिए कोई समय नहीं है आप किसी भी समय गन हिल जा सकते हो।

गन हिल में जाने के टिकट की कीमत - Entry fees for Mussoorie Gun Hill

गन हिल जाने के लिए कोई टिकट की जरुरत नहीं होती है।

गन हिल के लिए टिप्स - Tips for Mussoorie Gun Hill

  • Mussoorie Gun Hill जाते समय अपने साथ एक अच्छा कैमरा साथ जरूर रखे।
  • अपने साथ एक ब्लूटूथ स्पीकर भी साथ जरूर रखें।
  • अगर ट्रैकिंग करते हुए मसूरी जा रहे हो तो अपने साथ पानी की बॉटल जरूर से साथ रखें क्योंकि रास्ते में आपको कोई दुकान नहीं मिलेगी।

मसूरी से गन हिल की दूरी - Mussoorie to Gun hill Distance

मसूरी से गन हिल की दूरी 500 मीटर की है।

देहरादून से गन हिल की दूरी - Dehradun to Gun hill distance

देहरादून से गन हिल की दूरी 34.7 किलोमीटर की है।

गन हिल का निकटतम रेलवे स्टेशन - Nearest Railway Station from Gun hill Mussoorie

गन हिल का निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून में स्थित है।

गन हिल मसूरी से निकटतम हवाई अड्डा - Nearest Airport from Gun hill Mussoorie

गन हिल मसूरी से निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है यह हवाई अड्डा गन हिल मसूरी से 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ध्यान दें :- अगर यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें जो गन हिल मसूरी जाना चाहते हैं।

Mussoorie images
मसूरी उत्तराखंड
Kempty Fall Mussoorie
केम्पटी फॉल
इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply