21 Solo Traveler Tips Article In Hindi
21 Solo Traveler Tips Article In Hindi

सोलो ट्रेवल टिप्स | 21 Solo Traveller Tips in Hindi 2023

Contents hide

यदि आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो ये यात्रा युक्तियाँ आपके लिए हैं - If You Wanna Travel Alone These Solo Travel Tips is For You

Solo Traveller Tips in Hindi, घूमना इस दुनिया में सबको बहुत पसंद है लेकिन जो लोग अकेले घूमना पसंद करते है। उसे अंग्रेज़ी में Solo Travel कहा जाता है। तो आज हम Solo Travel के बारे में ही बात करेंगे। एक महान इंसान Eleanor Roosevelt ने कहा है। 

की ज़िन्दगी का मतलब सिर्फ जीना नहीं होता। इसका अनुभव भी करना पढ़ता है। और इसका असली अनुभव तब होगा जब आप अपने घर से बाहर निकलोगे, यह दुनिया सच में बहुत खूबसूरत है।

सोलो ट्रेवल करने का तो एक अलग ही अनुभव होता है। सोलो ट्रेवल आपको बहुत कुछ सिखाता है। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे की कोनसी चीज़ो का आपको  ध्यान रखना होगा जब आप सोलो ट्रेवल करेंगे अगर आप यह सारी Solo Travel Tips को फॉलो करते हो तो आपकी यात्रा यादगार जरुर होगी।

1. जिस जगह आप जाने वाले हो उसकी योजना पहले ही बनालें - Plan In Advance

Plan in Advance Solo TRAVELLLR

किसी भी जगहा घूमने जाने से पहले आप उस जगह की पूरी योजना बनालें जैसे की सबसे पहले आपको कहाँ जाना है।  कितने दिन रुकना है। 

कोनसे होटल में रुकना है वहाँ से निकल ने के बाद कोनसी जगह जाना है। और कौनसी जगह आपको कितने दिन रुकना है यह सब आपको यात्रा शुरू करने पहले ही करना होगा। यह योजना आपको आपकी यात्रा में बहुत मदत करेगी।

2. जितना हो सके अपने बैग में कम सामान रखें - Pack light

Solo Travel Bag

यह सबसे महत्वपूर्ण है, Solo Traveler के लिए। आपको अपने बैग में कम से कम सामान रखना है। और इस बात का खास ध्यान रखना है की आपके पास एक ही बैग हो बस एक से ज्यादा नहीं यह Travel Tip सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है किसी भी Solo Traveler के लिए इससे आपको बैग पैक करने में भी आसानी होगी और बैग को लेके घूमने में भी आपको कोई समस्या नहीं होगी

3. कोशिश करें की आप दिन के उजाले में ही पहुंच जाएं - Try Arriving At The Destination During The Day

solo travel tips During a day

जिस भी जगह आप जा रहे हो। कोशिश करें की दिन के उजाले में ही पहुंच जाएं। इससे आपको उस जगह को समज ने में आसानी होगी और दिन का समय सबसे सही होता किसी भी जगह पहुंच ने के लिए। 

कुछ फायदे दिन के उजाले में पहुंचने के आप अपने होटल तक आसानी से पहुंच सकते हो और मार्किट से अपने जरूरत का सामान भी खरीद सकते हो।

 

4. वहां के लोकल से बात जरूर करें - Meet the locals

Meet Locals solo travel tips

अपनी जगह पर पहुंचने के बाद आप वहां के लोकल लोगो से बात चित जरूर करें ऐसा करने से आपको उस जगह के बारे में जानकारी मिलेगी और आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा ।

5. जिस भी जगह आप जाएं उस जगह को ध्यान से देखें - Observe

Observe

मेरा मानना यह की जब भी आप किसी भी जगहा पर घूमने जाएं तो उस जगह को ध्यान से देखें ताकि जब भी आपसे कोई उस जगह के बारे में पहुंचे तो आपको उस जगह की पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

6. दोस्त जरुर बनाये - Make friends

Make friends

Solo Travel करते समय कोशिश करें की ज्यादा से ज्यादा लोगो से बात करें और दोस्त भी बनाये ऐसा करने से आपको उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा। नये दोस्त बनने से आपका सफर भी यादगार होगा

7. जिस जगह भी आप जाएं उस जगह को अच्छे से घूमे - Explore

Solo Explore

Solo Travel करने की सबसे अच्छी बात यह होती है। की आप अकेले होते तो हो जितनी जगह आप एक दिन में घूमना चाहते हो आप घूम सकते हो आस पास की जितनी ज्यादा जगह आप घूम सकते हो उतनी जगह घूमे और Solo Travel का मज़ा उठाएं।

8. अकेले खाना खाना सीखें - Learn to dine alone

eat aloan

अगर आपको अकेले खाना खाना अच्छा नहीं लगता हो तो आपको अकेले खाना आना चाइये यह आपको आपके solo Travel में बहुत काम आएगा।

9. नई चीज़ें सीखें - Learn new things

Learn New Things

जिस भी नई जगह आप जाए कोशिश करें की आप उस जगह की नई चीज़ें ज़रूर सीखें जैसे की वहां की भाषा वहां की संस्कृति या कुछ भी जो आपको अच्छा लगे।

10. अपनी आवश्यक वस्तुओं को ले जाना नाभूले जैसे की - Carry your essentials

Carry Essentails

Solo Travel में आप यह कुछ खास चीज़ें कभी का भूलें इन सब चीज़ो के बिना आपको आपकी यात्रा अधूरी लगेगी।

  • मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपका पावर बैंक – Carry your power bank always
Power bank

अपने फ़ोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए हमेशा अपने साथ पावर बैंक रखें। पावर बैंक अगर आपके पास होगा तो आपको काफी मदत मिलेगी आपकी यात्रा के लिए।

Bluetooth Speaker

मेरे हिसाब से तो बिना गानो के कोई भी सफर पूरा नहीं हो सकता संगीत आपकी यात्रा को  यादगार बनता है। अपने साथ एकअच्छी कंपनी का ब्लूएथूथ स्पीकर साथ में जरूर रखें ताकि जब भी आपका मान हो तब आप गाने सुन सको और अपने Solo Travel को यादगार बना सको।

  • सफर में गाने सुनने के लिए एअर फ़ोन – carry your earphones
Ear Phone

Solo Travel में आप हमेशा अपने साथ एअर फ़ोन ज़रूर रखें।  इसके बिना यात्रा में मज़ा नहीं आता यह बहुत काम आने वाली चीज़ों में से एक है।

  • एक्स्ट्रा मोज़े लेजाना ना भूले – carry your Extra shocks

हमेशा अपने साथ एक्स्ट्रा मोज़े रखना ना भूले क्योंकी बार बार मोज़े धोना संभव नहीं होता और बिना मोज़े के आप ज्यादा चल भी नहीं सकते तो यह कितना जरुरी  है आप समज सकते हो इसलिए हमेशा आपने साथ एक्स्ट्रा मोज़े रखना ना भूले।

  • एक्स्ट्रा जूते लेजाना ना भूले – Carry your Extra shoes
Extra Shoes

कोशिश करें की Solo Travel करते समय एक एक्स्ट्रा जुटे आपके पास हमेशा होना चाइये अगर आपका एक जूता किसी कारण की वजे से गिला हो जाता है तो आपको उसके सकने का इंतज़ार ना करना पढ़े और आप अपनी यात्रा आसानी से पूरी कर सके।

11. सफर में अपने सामान का ध्यान खुद रखें - Taking care of your belongings

Take care of your bag

Solo Travel करते समय आपको अपने सामान का ध्यान खुद रखना पढ़ता है। अगर आप ट्रैन से अपनी यात्रा क़र रहें हो तो आपको खास तोर पे इस चीज़ का ध्यान रखना होगा क्योंकि पानी की बोतल के लिए भी उतर ते हो तो उस समय कुछ भी हो सकता है तो Solo Travel की यात्रा के दौरान अपने सामान का ध्यान रखें। 

12. अपने साथ एक किताब जरुरु रखें - Carry along a book

Read Book

अपने साथ हमेशा एक बुक जरूर रखें जो भी बुक आपको अच्छी लगती हो इससे आपका समय भी अच्छा निकलेगा और आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और बुक पड़ने के बाद आपको बहुत पॉजिटिव और अच्छा फील होगा अपने साथ Solo Trip पे बुक साथ में जरुर रखें।

13. अपने चेहरे पे मुस्कुराहट हमेशा रखें - Smile

Smile

हमेशा अपने चेहरे पे मुस्कुराहट जरुर रखें।  क्योंकि हस्ता हुआ चेहरा सबको अच्छा लगता है और इससे पता चलता है की आप कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव इंसान हो। इसलिए हमेशा अपने चेहरे पे मुस्कुराहट जरुर रखें। 

14. लोगों को अपने बारे में बताएं - Let The People Know

Let us know about you

Solo Travel करते समय हमेशा लोगो को अपने बारेमे बातए और उनके बारे में भी जाने ऐसा करने से आपकी Solo Trip दिलचस्प और यादगार भी बनजाती है। और आपके कॉन्टेक्ट्स यानि की संपर्क भी बढ़ते है जो की आपको अपने भविष्य में काम आ सकते है।

15. नक्शा पढ़ना & समज़ना आपको जरुर आना चाहिए - Know how to read a map

Read map

Solo Travel करते समय हमेशा अपने फ़ोन में ऑफलाइन मैप डौन्लोड करके जरुर रखें। क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है हर जगह आपका इंटरनेट चले और आपको ऑफलाइन मैप पड़ना भी आना चाहिए ताकि ऐसी परिस्थिति में आपको समस्या ना हों। 

16. अपना ट्रेवल इन्शुरन्स जरूर करवाएं - Buy travel insurance

Travel Insurance

मैरी तरफ सें सभी Solo Travellers को यह ही सुझाव है। की अपना Travel Insurance जरूर कराए। वैसे तो कभी भी किसी को भी इसकी जरूरत ना पड़े लेकिन ज़िन्दगी का कुछ पता नहीं होता कब क्या होजाये इसलिए आपको यह Travel Insurance जरूर करवाना चाहिए। जरूत पड़ने पे यह आपके बहुत काम सकता है।

17. अपना पहचान प्रमाण सुरक्षित रखें - Protect your identification proofs

Id proof

Solo Travel करते समय अपने ID कार्ड्स को संभाल के रखना होगा। क्योंकि बिना ID कार्ड्स के आपके बहुत सारे काम अटक जायेंगे इसलिए आपको हमेशा अपने ID कार्ड्स को संभाल के रखना होगा। 

जब भी आप किसी भी होटल में चेक इन करें तो याद से आपने ID कार्ड्स वापिस लें। मेरा खुद एक बार शिमला के एक होटल में ड्राइविंग लाइसेंस रह गया था तो मुझे 80 किलोमीटर वापिस आना पडा आप यह गलती ना करे। 

18. शराब से दूर रहें - Stay sober

Sober

अगर आप अल्कोहल नहीं पिटे हो तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप अल्कोहल यानिकि शराब पिटे हो तो कोशिश करें की आप शराब पीकर नई जगह पर ना घूमे।

19. सुबह जल्दी उठे - Get an early start

Get up early

Solo Travel करते समय कोशिश करें की सुबह जल्दी उठे जल्दी उठने के कहीं सारे फायदे है। पहला अगर आप जल्दी उठोगे तो आपके पास ज्यादा समय होगा घूमने के लिए और आप एक दिन में ज्यादा जगाहे देख पाओगे और आप सुबह की ताज़ी हवाओं के साथ सूर्य अस्त का भी मज़ा उठा सकते हो ऐसा करने से आपके दिन की शुरुआत भी बहुत शानदार होगी।

20. एक बार में ज्यादा खाने की कोशिश करे - Eat big

Eat Big

Travel करते समय कोशिश करें की ज्यादा से ज्यादा खाना खाएं सुबह के समय क्योंकि  जब हम ट्रेवल करते है तो हमारा शरीर बहुत जल्दी कैलोरी जलाता है। 

Tarvel करते समय हमें नहीं पता होता की हम दूसरी बार खाना कितने समय बाद खाएंगे इसलिए सुबह के समय अपना भोजन अच्छे से और तोहड़ा ज्यादा करें।

21. सोलो ट्रैवल के दौरान हेल्दी खाना खाएं - Eat Healthy Food During a Solo Travel

Healthy Food

Travel करते समय अपनी डाइट का खास ध्यान रखें क्योंकि जब हम Travel करते तो हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं होते अगर आप पहाड़ो में Travel कर रहे हो तो कोशिश करें की ताला हुआ या ज्यादा तेल वाला खाना ना खाएं और हमेशा अपने पास फ्रूट्स मतलब फल रखें और फल का सेवन Travel के दौरान ज्यादा से ज्यादा करें।

 

ऐसा करने से आपका शरीर भी स्वस्थ और अच्छा रहेगा और आपको Solo Travel के दौरान कोई भी समस्या नहीं आएगी। याद रखें की Solo Travel के दौरान हम अकेले होते है तो अपना ध्यान हमें खुद रखना होता है।

नोट :-  अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप Travelbeautifulindia को subcribe करें। 

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply