Agra Taj Mahal images
Taj Mahal Travel Guide Blog in Hindi

ताज महल – Taj Mahal Agra Travel Guide in Hindi

  • Post last modified:June 14, 2023
  • Post author:

Taj Mahal जिसे प्यार की निशानी माना जाता है ताज महल को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी तीसरी पत्नी मुमताज की याद में बन वाया था। ताज महल आगरा में यमुना नदी के तट पर स्थित है। Taj Mahal में आपको स्वयं शाहजहाँ का मकबरा भी देखने को मिलेगा।

Taj Mahal बहुत कम लोग इस नाम का अर्थ जानते है, ताज महल इस नाम का अर्थ है “क्राउन पैलेस” और यह वास्तव में यह दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है। जो भी पर्यटक पहली बार इस इमारत को देखता है वो बस देखता ही रह जाता है यह ताज महल जितना खूबसूरत आपको तस्वीरों में दिखाई देता है। 

असल दुनिया में यह उस से भी कही गुना ज्यादा खूबसूरत है। ताजमहल को दुनिया के 7 सबसे नायाब अजूबो में से एक माना जाता है। अंग्रेज़ी में Taj Mahal को Seven Wonders of the World भी कहा जाता है।

यही कारण है की पर्यटक  हर साल देश विदेश से Agra Taj Mahal को देखने आते है।

ताज महल क्यों मशहूर है - Why Taj Mahal Famous

Taj Mahal architecture
  • ताज महल सफेद संगमरमर की इमारत के लिए प्रसिद्ध है।
  • Taj Mahal अपनी शानदार वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।
  • शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की निशानी के लिए प्रसिद्ध है।

ताज महल घूमने का सही समय - Best time to visit Taj Mahal in Hindi

Taj Mahal Image

ताज महल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय होता है, नवंबर से फरवरी के बीच और अगर आप नवंबर से फरवरी के बीच नहीं आ सकते हो तो कोशिश करें की आप यहां बारिश के समय आये और गर्मियों के समय यहां का तापमान 40° से 45° के बीच में होता।

तो मुझे नहीं लगता की आप इतनी गर्मी में अच्छे से यहां घूम पा ओगे। तो आप या तो सर्दियों के समय यहां पर आये या फिर  बारिश के समय लेकिन मेरे हिसाब से सबसे सही समय है सर्दियों का।

और Taj Mahal की एक खास बात और भी है यहां दिन की बदलती रोशनी में धीरे-धीरे आपको ताज महल का रंग भी बदलता दिखाई देगा।

ताज महल के अन्दर जाने का समय - Taj Mahal Timings

Taj Mahal entrace gate image agra
ताज महल में प्रवेश करने के 3 द्वार है ताज महल के खुलने का समय
पश्चिमी द्वार (मुख्य द्वार) - Western Gate Main Gate इस गेट से आप सूर्योदय होने से एक घंटा पहले और सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले तक आप ताज महल में प्रवेश कर सकते हो। और पश्चिमी द्वार ताज महल के अंदर जाने का मुख्य द्वार भी है।
पूर्वी द्वार - Eastern Gate सूर्योदय से एक घंटा पहले और सूर्यास्त से 45 मिनट पहले आप ताज महल में प्रवेश कर सकते हो।
दक्षिणी गेट - Southern Gate इस गेट से आप केवल बाहर निकल सकते हो, इस गेट से प्रवेश करना मना है

ताज महल के अन्दर जाने का कितना शुल्क है - Entry fee Taj Mahal in Hindi

Taj Mahal Agra view
  • प्रवेश शुल्क भारतीय के लिए 45 रुपए है और (मुख्य समाधि देखने के लिए अतिरिक्त INR 200)
  • प्रवेश शुल्क (सार्क और बिम्सटेक) के लिए 535 रुपए है और (मुख्य समाधि देखने के लिए अतिरिक्त 200 शुल्क रुपए है)
  • विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 1050 रुपए है और  (मुख्य समाधि देखने के लिए अतिरिक्त 200 रुपए शुल्क है )
  • छोटे बच्चों के लिए प्रवेश (15 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए प्रवेश निःशुल्क।

ताज महल टिकट बुक ऑनलाइन - Taj Mahal tickets online

Taj Mahal Gate View

आप ताज महल का टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हो Archaeological Survey of India website से इस वेबसाइट पर आप ताज महल का टिकट ऑनलाइन आसानी से बुक कर सकते हो। इस वेबसाइट में आपको अपना नाम, आयु, लिंग, आईडी प्रूफ देना होगा।

जैसे की पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इन में से किसी का भी चयन करें। उसके बाद आपको यूनिक आईडी नंबर सहित दर्ज करना होगा। यह सब चयन करने के बाद आप पेमेंट गेटवे पर जाएं, कार्ड विवरण दर्ज करें और अपनी बुकिंग की पुष्टि करें।

इसके बाद आपके ई-टिकट को आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। फिर आपको ताज महल का टिकट का प्रिंट आउट लेना होगा और प्रवेश द्वार पर आपको इस टिकट को दिखाना होगा।

यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपको प्रति भारतीय टिकट पर 5 रुपए की छूट और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक टिकट पर 50 रुपए की छूट भी मिल सकती है।

ताज महल नाइट व्यूइंग टिकट - Taj Mahal Night Viewing Tickets

Taj Mahal Night View Image

अगर आप रात के समय Taj Mahal का अद्भुत दृश्य देखने की इच्छा रखते हो तो यह बिलकुल संभव है। रात में ताज महल देखने के लिए आपको प्रवेश टिकट 24 घंटे पहले खरीदना पड़ता है। 

भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट शुल्क 510 रुपए है, और एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 750 रुपए है। और 3 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए 500 रुपए का टिकट शुल्क है।

यहां तक कैसे पहुंचे - How to reach Taj Mahal in Hindi

Agra How To reach taj mahal Airport

Taj Mahal तक पहुँचना बहुत आसान है। यहां आप बस, ट्रैन और अरोप्लान की मदद से बहुत आसानी से पहुँच सकते हो।

ताज महल के लिए निकटतम बस स्टैंड – Nearest Bus Stand to the Taj Mahal

ईदगाह बस स्टेशन आगरा का सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख बस टर्मिनल है। यह ईदगाह बस स्टेशन रेलवे स्टेशन और आगरा के मुख्य रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के करीब है। 

यहां से आप यूपीएस आरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) नियमित रूप से डीलक्स और सेमी-डीलक्स बसें आगरा से विभिन्न हिस्सों में अपनी सुविधा प्रदान करती है।

और आप इस बस स्टैंड से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं और ताज महल तक बहुत आसानी से पहुँच सकते हैं। ताज महल से ईदगाह बस स्टैंड लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ताज महल के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन – Nearest Railway Station to the Taj Mahal

आगरा कैंट यह आगरा का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। और यह रेलवे स्टेशन ताज महल से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

आगरा कैंट यह आगरा का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। और यह रेलवे स्टेशन ताज महल से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

भारत की राजधानी दिल्ली से आगरा कैंट जाने के लिए, देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से सुबह 08:10 पे निकलती है। और 112 किलोमीटर घंटा की औसत गति से 100 मिनट में आगरा कैंट पहुँचा देती है।

आप दूसरा सबसे अच्छा विकल्प भी ले सकते हैं, शताब्दी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करती है और आपको सुबह 08:00 बजे आगरा कैंट पहुँचा देती है।

ताजमहल का निकटतम हवाई अड्डा – Nearest Airport to the Taj Mahal:

आगरा हवाई अड्डा एक सैन्य ( मिलिट्री ) हवाई अड्डा है। और यह एक सार्वजनिक हवाई अड्डे के रूप में भी काम करता है। दिल्ली से आगरा के बीच कही फ्लाइट है। अगर आप फ्लाइट टिकट 3 हफ्ते पहले बुक कराते हो तो आपको टिकट सस्ती मिल सकती है।

दिल्ली और आगरा के बीच प्रतिदिन दो फ्लाइट उड़ान भर्ती हैं। इस मार्ग के बीच लोकप्रिय एयरलाइनों में एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो जैसी फ्लाइट शामिल हैं। आपको दिल्ली से आगरा तक पहुंचने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। 

आगरा हवाई अड्डे से, ताज महल लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां से आप टैक्सी की मदद से बहुत आसानी से लगभग 40 मिनट में Taj Mahal पहुँच सकते हो।

ताज महल में आप क्या क्या कर सकते है - Things to do in Taj Mahal

  • Agra Taj Mahal के पास आप शॉपिंग का मज़ा उठा सकते हो।
  • शिल्पीग्राम बाजार क्षेत्र में खरीदारी कर सकते हो।

ताजमहल में सुरक्षा के प्रबन्ध - Security at the Taj Mahal

Taj Mahal में आपको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिलेगी  और जैसे ही आप ताज महल में प्रवेश करेंगे तो आपको सबसे पहले एक चेक पॉइंट मिलेगा यहां आपके बैग्स और आपकी  तलाशी ली जाएगी। ताज महल में बड़े बैग ले जाना मना है। 

सिर्फ आप ताज महल में छोटा बैग ले जा सकते हो। जिसमे आपके जरुरी सामान होने चहिए जैसे की आपका मोबाइल फ़ोन, आपका कैमरा और एक पानी की बॉटल।

कुछ सामान ऐसे भी है जिन्हे ताज महल के अंदर ले जाना सख्त मना है। जैसे की लाइटर, टोबैको, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप, टेबलेट, हैडफ़ोन, कैमरा का त्रिपाद, और अगर आप ताज महल रात के समय का टिकट लेते हो तो मोबाइल फ़ोन ले जाना भी मना है।

और जो आपके पास एक्स्ट्रा सामान है। जैसे की एक्स्ट्रा बैग लैपटॉप बैग तो आप इन सब सामानो को बहार जमा करा सकते हो। यहां यह सुविधा उपलब्ध है।

ताज महल एक सप्ताह में कितने दिन खुलता है - Taj Mahal Opening Days

ताज महल शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन आम जनता के लिए खुला रहता है।

एयरपोर्ट से ताज महल की दूरी कितनी है - Distance from Airport to Taj Mahal in Hindi

ताज महल से एयरपोर्ट लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ताज महल का पता - Taj Mahal Location

ताज महल धर्मपुरी, वन कॉलोनी, ताज गंज, आगरा, उत्तर प्रदेश – 282001 में स्थित है।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply