Amrai Ghat Udaipur
Amrai Ghat Udaipur

अम्बराई घाट उदयपुर राजस्थान | Ambrai Ghat Tourist Places Udaipur in Hindi

Ambrai Ghat को मांझी घाट भी कहा जाता है जो पिछोला झील के पास स्थित है। यह घाट जिसे पहले मांझी घाट के रूप में संदर्भित किया गया था, अम्बराई घाट ने  निश्चित रूप से युवा पीढ़ी के दिलों में कब्जा कर लिया है। अम्बराई घाट एक सुखद अनुभव का प्रवेश द्वार है जो उदयपुर में ओल्ड सिटी कहे जाने वाले क्षेत्र की पुरानी सड़कों से गुजरता है।

हर कोई इस तथ्य से अवगत है कि अम्बराई उदयपुरियों के सबसे प्रिय स्थानों में से एक है।

Udaipur अम्बराई घाट को अच्छी तरह से बनाए रखा गया है। उदयपुर के नगर परिषद द्वारा, संगमरमर की सीमाएँ स्थापित की गई हैं और विश्राम के लिए विस्तृत सीटें घाट पर उपलब्ध हैं।

पिछोला झील के पानी से सूरज उगता है, घाट स्थानीय लोगों से भरा होता है जो तैरने  के शौकीन होते हैं यह जगह कम भीड़-भाड़ वाली रहती है लेकिन जैसे-जैसे सूरज ढलता जाता है, वैसे-वैसे जगह युवाओं के साथ भीड़ अति जाती है।

यह उन स्थानों में से एक है जहाँ जोड़े हैंग आउट करना पसंद करते हैं, प्री-वेडिंग फोटो शूट सहित विभिन्न फोटो शूट करने के लिए भी एक सुंदर स्थान है इस घाट को हनुमान  घाट के नाम से भी जाना जाता है।

अमराई घाट क्यों मशहूर है - Why Ambrai Ghat famous

  • फोटोग्राफीके लिए।
  • झील को रात के समय देख ने के लिए।
  • अमराई घाट के रेस्टोटरेंट के लिए और cafes के लिए।
  • अमराई घाट के आस पास कुछ खास पुरानी होटल्स के लिए।
  • जगह के लिए।

अमराई घाट घूमने का सही समय - Best time to visit Ambrai Ghat Udaipur Rajasthan in hindi

  • Udaipur Tourist Places
    अमराई घाट को घूमने के दो समय है एक शाम को सूर्य अस्त के समय और दूसरा रात के समय इसी के साथ आप अमराई घाट पे  खाने का मजा भी ले सकते है।

आरती का समय - Aarti timings Ambrai Ghat Udaipur

  • आरती का समय 5:00 AM To 7:00 PM
  • इस आरती के साथ आप दो चीज़ो का आनंद साथ में ले सकते है एक अमराई घाट की आरती और सूर्य अस्त का नजारा।

अमराई घाट कैसे पहुंचे - How to Visit Ambrai Ghat

  • Ambrai Ghat का रास्ता उदयपुर की पुरानी सड़को के बीच में से होता हुआ जाता है तो आप बीच मे  अपनी गाड़ी से तो नहीं जा सकते हो। 

  • अमराई घाट पहुंच ने के लिए आपको Udaipur से स्कूटी किराये पे लेनी होगी जो की आपको बहुत आसानी से मिल जायेगी।

अमराई घाट में आप क्या क्या कर सकते है - Things to do in Ambrai Ghat udaipur

  • Udaipur Tourist Places का लोकल मार्केट  घूम सकते हो। 
  • वहां की पुरानी होटल्स देख सकते हो। 
  • खरीददारी  कर सकते हो। 
इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

This Post Has 2 Comments

  1. Mark

    Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.

Leave a Reply