Haridwar Uttarakhand Travel Guide in Hindi
Haridwar Uttarakhand Travel Guide in Hindi

हरिद्वार उत्तराखंड ​- Haridwar Uttarakhand Travel Guide in Hindi

  • Post last modified:June 27, 2021
  • Post author:
Haridwar Uttarakhand Images

हरिद्वार शहर शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी पे गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। Haridwar Uttarakhand को हिंदुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है, और भारत के सात सबसे पवित्र शहरों (सप्त पुरी) में से एक है। और हरिद्वार को चार धाम का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। यह शहर समुद्र तल से 1030 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

और यह एक प्रमुख तीर्थस्थल भी है। हिमालय की तलहटी में स्थित, Haridwar मंदिरों और आश्रमों का शहर है। और इसका पवित्र वातावरण सभी को मोह लेता है। हरिद्वार के लिए यह भी कहा जाता है, कि तीन देवताओं की उपस्थिति से हरिद्वार को पवित्र किया गया है; ब्रह्मा, विष्णु और महेश कहा जाता है कि हर-की-पौड़ी की ऊपरी दीवार में स्थापित पत्थर पर भगवान विष्णु के पैर का निशान है जहां पवित्र गंगा हर समय इसे छूती है।

Haridwar Uttarakhand की जड़ें प्राचीन वैदिक काल की संस्कृति और परंपराओं से घिरी हुई हैं। हरिद्वार में सबसे महत्वपूर्ण है, कुंभ मेला जिसके बारे में आप सभी ने जरूर सुना होगा यह मेला यहां हर 12 साल में एक बार जरूर लगता है। 

हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान इस मेले में लाखों तीर्थयात्री, भक्त और पर्यटक इस कुंभ मेले में गंगा नदी के तट पर स्नान करने के लिए और अपने पापों को धोने के लिए आते है। 

हरिद्वार क्यों प्रसिद्ध है - Why Haridwar Famous?

Haridwar Uttarakhand
  • हरिद्वार अपने प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
  • भारत के 7 सबसे पवित्र स्थानों में से एक के लिए भी हरिद्वार प्रसिद्ध है।
  • गंगा नदी के लिए प्रसिद्ध है।
  • ब्रह्मा कुंड  के लिए प्रसिद्ध है।
  • “भगवान के पदचिन्हों” के लिए प्रसिद्ध है।
  • Haridwar Uttarakhand देवभूमि के लिए प्रसिद्ध है।
  • हर की पौड़ी के लिए प्रसिद्ध है।
  • कुंभ मेले के लिए प्रसिद्ध है।

हरिद्वार जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है - Best Time to Visit Haridwar?

Haridwar Uttarakhand River Image

Haridwar Uttarakhand  घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से अप्रैल से बीच का समय होता है। इस समय यहां गर्मी नहीं होती और आप घूमने का मज़ा बहुत अच्छे से उठा सकते हो।

यदि आप हरिद्वार के त्योहारों का मज़ा उठाना चाहते और भाग लेना चाहते हैं। तो गर्मियों का मौसम घूमने के लिए सबसे अच्छा है। क्योंकि इस मौसम में यहां  रामनवमी, कंवर मेला और कुंभ मेला जैसे सभी त्योहारों का आयोजन गर्मियों के मौसम में ही होता है। लेकिन इस समय यहां का तापमान तोहड़ा गर्म रहता है, लेकिन शाम के समय यहां का तापमान ठंडा हो जाता हैं।

अगर आप यहां सर्दियों के मौसम में आते हो तो अपने साथ  ऊनी कपड़े जरूर साथ रखें क्योंकि की यहां की सर्दियाँ काफी कठोर होती है।

हरिद्वार के तापमान के बारे में जानकारी - Haridwar Temperature?

  • Haridwar Uttarakhand का तापमान अक्टूबर से फरवरी के बीच 8 डिग्री से लेकर 30 डिग्री के बीच होता है और इस मौसम में यहां का तापमान ठंडा रहता है।
  • मार्च से मई के बीच यहां का तापमान आपको  14 डिग्री से 38 डिग्री के बीच मिलेगा है।
  • और जून से सितंबर के बीच यहां का तापमान आपको  24 डिग्री से 35 डिग्री के बीच मिल सकता है।

हरिद्वार कैसे पहुंचे - How to Reach Delhi To Haridwar?

सड़क मार्ग से (By Road)

Haridwar पहुँचने के लिए आपको सबसे आपको दिल्ली के ISBT बस स्टैंड पहुंचना होगा यहां से आपको Haridwar  के लिए सीधी वोल्वो एसी बस बहुत आसानी से मिल जाएगी यह बस आपको दिल्ली से Haridwar 4 से 5 घंटे में पहुँचा देगी। दिल्ली से Haridwar की दूरी 242  किलोमीटर की है।

रेल द्वारा ( By Train ) 

Haridwar भारत के सभी शहरों के रेलवे स्टशनों से बहुत अच्छे से जुड़ा हुआ है। आप Haridwar सीधे ट्रैन की मदद से बहुत आसानी से पहुंच सकते हो।

हवाई मार्ग से ( By Air )

देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा Haridwar का निकटतम हवाई अड्डा है। जो लगभग Haridwar से 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है। यहां से आप टैक्सी की मदद से बहुत आसानी से Haridwar तक पहुँच सकते हो।

हरिद्वार में आपको कितने रुपए तक होटल मिलजाएँगे - Haridwar Hotel Budget?

हरिद्वार में आपको हर प्रकार के होटल मिल जाएंगे 500 रुपए से लेकर 10,000 के होटल भी आपको यहां मिल जाएंगे।

हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी - Haridwar to Rishikesh Distance?

हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी 24 किलोमीटर की है।

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी - Haridwar to Kedarnath Distance?

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी 239 किलोमीटर की है।

इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Leave a Reply